Rajasthan Modern History Quiz 01 ( आधुनिक राजस्थान )
Rajasthan Modern History Quiz 01 ( आधुनिक राजस्थान )
प्रश्न-1 1818 ई में कंपनी की ओर से राजपूत राज्यों से संधि करने वाला अधिकारी था? A चालर्स विल्सन B चालर्स मेटकॉफ✔✔ C चालर्स घुरिये D चालर्स हेक्टर
प्रश्न- 2 राजपुताना की निम्नलिखित रियासतों ने 1817-1818 ईस्वी में ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ संधि पर हस्ताक्षर किए? 1 कोटा 2 जोधपुर 3 करौली 4उदयपुर निम्न में से कौनसा अनुक्रम कालाक्रमानुसार सही है A 1-2-3-4 B3-4-1-2 C 4-1-2-3 D 3-1-2-4✔✔
प्रश्न 3 ईस्ट इंडिया कंपनी का राजपूत राज्यों से सहायक संधि करने का मुख्य उद्देश्य था? A शत्रुओं के विरुद्ध सैनिक सहायता प्राप्त करना B मराठा पिंडारी आक्रमण से राज्यों की सुरक्षा करना ✔✔ C खिराज के रूप में धन प्राप्त करना Dअंग्रेजों की प्रभुसत्ता स्थापित करना
प्रश्न 4 अजमेर में राजपूताना एजेंसी की स्थापना कब की गई थी? A 1839 B 1828 C 1832✔✔ D 1835
प्रश्न 5 राजपूताना के किस राज्य के शासक ने अजमेर में लॉर्ड मेयो द्वारा आयोजित दरबार में भाग नहीं लिया? A जोधपुर B भरतपुर C बीकानेर D कोटा ✔✔
प्रश्न 6 अंग्रेजों द्वारा मेवाड़ भील कोर (कॉपर्स)की स्थापना किस वर्ष की गई? A 1840 B 1841 ✔✔ C 1818 D 1858
प्रश्न 7 शेखावाटी ब्रिगेड का मुख्यालय कहां स्थित था? A सीकर B झुंझुनू ✔✔ C खेतड़ी D फतेहपुर
प्रश्न-8 अंग्रेजों ने सांभर झील के लिए नमक समझौता कब किया? A 1869✔✔ B 1865 C 1879 D 1889
प्रश्न-9 लार्ड लेक ने होलकर, सिंधिया, आमिर खान की सम्मिलित सेना को कहाँ परास्त किया था? A बैर✔✔ B हनुमानगढ़ C टोंक D जोधपुर
प्रश्न-10 महाराजा तखत सिंह मारवाड़ के राज्य अभिषेक के उत्सव में कौन सा पोलिटिकल एजेंट सम्मिलित हुआ? A लुडलो✔✔ B आक्टरलोनी C अल्वेस D रॉस
प्रश्न 11 महारानी विक्टोरिया के स्वर्ण जुबली उत्सव में भाग लेने के लिए 1887 ईसवी में मारवाड़ के प्रतिनिधि के रूप में किसे इंग्लैंड भेजा गया? A जसवंत सिंह B कल्याण सिंह C प्रताप सिंह D विजय सिंह ✔✔
प्रश्न 12 राजस्थान के राजपूत राजाओं का एक परिचय बना दिया जाए या सुझाव किसने दिया? A कर्नल टाड B चार्ल्स मेटकॉफ✔✔ C कैप्टन स्टीवर्ट D सर अरनॉल्ड
Quiz Winner- सुभाष जी जोशी
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments