Rajasthan Modern History Quiz 05 ( आधुनिक राजस्थान )

Rajasthan Modern History Quiz 05 ( आधुनिक राजस्थान )


 

प्रश्न-1 25 मार्च 1948 को गठित संयुक्त राजस्थान का प्रधानमंत्री बनाया गया था?
A हीरालाल शास्त्री
B जय नारायण व्यास
C गोकुल लाल असावा✔✔
D गोकुल भाई भट्ट

प्रश्न 2 टॉडगढ़ को राजस्थान में कब शामिल किया गया?
A 1950
B 1948
C 1950
D 1956 ✔✔

प्रश्न 3 मत्स्य संघ का राजस्थान में कब मिलेगा?
A 1948
B 1949✔✔
C 1950
D 1956

प्रश्न 4 अजमेर का राजस्थान में विलय हुआ था?
A 1947
B 1949
C 1950
D 1956 ✔✔

प्रश्न -5 राजस्थान संघ का निर्माण 25 मार्च 1948 को हुआ इसमें राजप्रमुख किसे बनाया गया?
A धौलपुर के महाराजा
B करौली के महाराजा
C महाराव कोटा ✔✔
D सिरोही के महाराजा

प्रश्न 6 राजस्थान की सभी रियासतों को मिलाकर राजस्थान यूनियन का गठन करने हेतु 25 26 जून 1946 को राजपूताना ,गुजरात व मालवा नरेश का सम्मेलन किसने बुलाया?
A मेवाड़ महाराणा✔✔
B जयपुर महाराजा
C कोटा महाराव
D डूंगरपुर महारावल

प्रश्न 7 राजस्थान का एकीकरण कब पूर्ण हुआ?
A 1948
B 1947
C 1957
D 1956 ✔✔

प्रश्न 8 राजस्थान का एकीकरण का श्रेय किसे है?
A पंडित नेहरू
B सरदार पटेल✔✔
C हीरालाल शास्त्री
D माणिक्य लाल वर्मा

प्रश्न-9 राजस्थान स्थापना दिवस मनाया जाता है?
A 30 मार्च
B 18 मार्च
C 25 मार्च
D 1 नवंबर ✔✔

प्रश्न-10 देसी रजवाड़ों की प्रजा के आंदोलनों को सक्रिय समर्थन देने का प्रस्ताव कांग्रेस ने पारित किया?
A 1929 लाहौर अधिवेशन
B 1936 कराची अधिवेशन
C 1938 हरिपुरा अधिवेशन✔✔
D इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 11 राजस्थान के प्रथम और अंतिम महाराज प्रमुख थे?
A भूपाल सिंह ✔✔
B अरविंद सिंह
C गज सिंह
D सवाई जयसिंह

प्रश्न 12 1948 में किसे मत्स्य संघ का राजप्रमुख बनाया गया?
A महाराजा उदय भान सिंह ✔✔
B महाराजा विजेंद्र सिंह
C महाराजा तेज सिंह
D पवन सिंह

प्रश्न 13 राजस्थान के एकीकरण की प्रक्रिया के दौरान राज्य की राजधानी के मुद्दे को सुलझाने हेतु किसकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था?
A नगेद्र सिंह
B वी पी मेंमन
C के एम मुंसी
D बी आर पटेल ✔✔

प्रश्न 14 राजस्थान के एकीकरण की प्रक्रिया के समय भारत में कुल कितनी रियासते थी?
A 19 रियासतें
B 562 रियासतें ✔✔
C 30 रियासतें
D 552 रियासतें

प्रश्न 15 द लास्ट डेट ऑफ द ब्रिटिश रूल इन इंडिया पुस्तक के लेखक कौन थे?
A वी पी मेमन
B लियोनार्ड मोसले✔✔
C लॉरी कोलिन्स
D डोनिनिक लैपियन

 

Quiz Winner- चेतन जी अजमेर, रामु जी डऊकिया, भवँर जी भीलवाड़ा


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

रमेश हुड्डा

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website