Rajasthan Modern History Quiz 06 ( आधुनिक राजस्थान )
Rajasthan Modern History Quiz 06 ( आधुनिक राजस्थान )
प्रश्न 1 राजस्थान की सबसे पहली यात्रा करने वाला पेशवा का क्या नाम था? A बालाजी विश्वनाथ B बाजीराव 1 C बालाजी बाजीराव✔✔ D बाजीराव2
प्रश्न 2 राजस्थान में पहली बार मराठों को किस उत्तराधिकार विवाद में आमंत्रित किया गया था? A कोटा B बूंदी✔✔ C चित्तौड़ D जयपुर
प्रश्न 3 निम्नलिखित में से कौन सा धोलपुर समझौते 1741 के अनुसार गलत कथन है? A पेशवा को मालवा की सुब्बेदारी दे दी जाएगी किंतु पेशवा को यह वादा करना होगा कि मराठा मुगल क्षेत्रों में उपद्रव नहीं करेंगे B पेशवा को चंबल के पूर्व और दक्षिण के जमींदारों से नजराना व पेशक़स लेने का अधिकार नहीं होगा ✔✔ C पेशवा बादशाह को एक पत्र लिखेगा जिसमें बादशाह के प्रति वफादारी और मुगल सेवा स्वीकार करने का उल्लेख होगा D भविष्य में मराठे बादशाह से धन की कोई मांग नहीं करेंगे
प्रश्न 4 राजपूताना के किस राज्य के शासक ने लॉर्ड मेयो द्वारा आयोजित दरबार में भाग नहीं लिया? A जोधपुर B भरतपुर C बीकानेर D कोटा✔✔
प्रश्न 5 राजपूताना का प्रथम राजपूत राज्य जिसने अंग्रेजों के साथ सन 1818 ई में संधि पर हस्ताक्षर किए ? A उदयपुर B कोटा✔✔ C जयपुर D भरतपुर
प्रश्न 6 निम्न में से कौन सी राजस्थान की प्रथम रियासत जिसने ईस्ट इंडिया कम्पनी की अधीनता स्वीकार की थी? A कोटा B उदयपुर C जयपुर द भरतपुर✔✔
प्रश्न 7 जयपुर राज्य और ब्रिटिश सरकार के मध्य नमक संधि किस वर्ष हुई ? A 1869✔✔ B 1871 C 1872 D 1864
प्रश्न-8राजपूताना के किस राज्य के शासक ने अजमेर में बैटिंग का आयोजन दरबार में भाग नहीं लिया? A जोधपुर ✔✔ B भरतपुर C उदयपुर D कोटा
प्रश्न-9 वह रियासत जो सन 1818 में ईस्ट इंडिया कंपनी से संधि नहीं कर सकी? A जयपुर B बूंदी C जोधपुर द सिरोही✔✔
प्रश्न 10 1857 के सिपाही विद्रोह की शुरुआत कहां से हुई थी? A मेरठ ✔✔ B बैरकपुर C कानपुर D काकोरी
प्रश्न-11 राजस्थान की क्रांति के लिए आधार भूमि तैयार की? A भोपा सिंह B श्यामजी कृष्ण वर्मा ✔✔ C हरिभाऊ उपाध्याय D सेठ दामोदर दास राठी
प्रश्न 12 रास्तापाल कांड कहां हुआ? A बांसवाड़ा B उदयपुर C डूंगरपुर✔✔ D प्रतापगढ़
प्रश्न 13 16 मई 1938 को सुभाष चंद्र बोस ने जोधपुर में मारवाड़ लोक परिषद् का गठन कर इसका नेतृत्व किसे सौंपा? A माणिक्य लाल वर्मा B जय नारायण व्यास✔✔ C भंवरलाल सरार्फ D जुगल किशोर शर्मा
प्रश्न 14 श्री रघुवर दयाल द्वारा बीकानेर राज्य प्रजा परिषद की स्थापना कब हुई थी? A 22 feb 1922 B 22 april 1942 C 22july 1942✔✔ D 22 sep 1942
प्रश्न 15 सुरजी भगत का संबंध था? A भीलो को रियासत के विरुद्ध संगठित करने से B भीलो में धार्मिक एवं सामाजिक सुधार से✔✔ C भीलो को अंग्रेजों से स्वतंत्र प्राप्ति हेतु संगठित करने से D भीलो को ठिकाने के करो एवं शोषण से मुक्त कराने से
Quiz Winner- सुमित जी जोशी
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments