RAJASTHAN QUIZ 51

RAJASTHAN QUIZ 51


Q.1.: राजस्थान के रणकपुर जैन मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) महाराणा कुम्भा ने
(b) धरणशाह ने✅
(c) विमलशाह ने
(d)इनमें से कोई नहीं

Q.2.:  राजस्थान के मरुस्थलीय प्रदेश जालौर में शादी के समय माली , ढ़ोली , सरगड़ा और भील के लोग "थाकना" शैली में कौनसा नृत्य करते हैं ?
(a) बमनृत्य
(b) घूमरनृत्य
(c) ढोलनृत्य✅
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.3. :  महाराणा कुम्भा द्वारा रचित कुछ ऐतिहासिक नाटकों में राजस्थान की किस बोली का प्रयोग हुआ ?
(a) मालवी
(b) मेवाड़ी✅
(c) मेवाती
(d) हाड़ौती

Q.4. :  राजस्थान मे स्त्रियों द्वारा कमर से एडी तक पहना जाने वाला वस्त्र हैं ?
(a) चूनड़
(b) लूगड़ा
(c) घाघरा✅
(d) उपर्युक्त सभी

Q.5.:  निम्न में से राजस्थान मे नाक में "नही" पहने जाने वाला आभूषण हैं ?
(a) नथ
(b)टीका✅
(c) कांटा
(d) ओवला✅

Q.6. :  ईसाई समाज के लोग ईसा मसीह का जन्म किस अवसर पर मनाते हैं ?
(a) ईस्टर
(b) क्रिसमिस✅
(c) गुड फ्रायडे
(d) उपरोक्त सभी

Q.7.:  मुस्लिम सम्प्रदाय में पैगम्बर हजरत मोहम्मद के जन्म की याद में कौन-सा त्यौहार मनाते हैं ?
(a) इदुलजुहा
(b) बारावफात✅
(c) मोहर्रम
(d)शबे बारात

Q.8. :  कालबेलियों की स्त्रियों द्वारा भीख मांगते समय राजस्थान मे किया जाने वाला नृत्य जिसमें चंग का प्रयोग किया जाता हैं ?
(a) इण्डोणी
(b) पाणिहारी
(c) बागड़िया✅
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.9. :  नाथद्वारा का राधा कृष्ण्नृत्य परंपरा का नृत्य है जो पुरुष महिला द्वारा युगल रूप में होली के अवसर पर किया जाता हैं ,वह नृत्य कौनसा है?
(a) पेजण नृत्य
(b) डांग नृत्य✅
(c) द्विचक्री नृत्य
(d) चरी नृत्य

Q.10.:  पेजण नृत्य राजस्थान के किस क्षेत्र में प्रचलित है जो दीपावली के अवसर पर किया जाता हैं ?
(a) मेवात
(b) बागड़✅
(c)मेवाड़
(d) उपरोक्त सभी

Q.11.: राजस्थान के किस जिले में "मरु महोत्सव" का आयोजन होता हैं ?
(a)बीकानेर
(b) जैसलमेर✅
(c) बाड़मेर
(d) जोधपुर

Q.12 :  "थार महोत्सव" उत्सव का आयोजन राजस्थान के किस जिले में होता हैं ?
(a)जोधपुर
(b) बाड़मेर✅
(c) पाली
(d) जैसलमेर

Q.13 :  "ऊंट समारोह" का आयोजन राजस्थान के किस जिले में होता हैं ?
(a) बीकानेर✅
(b) बाड़मेर
(c) जोधपुर
(d) जैसलमेर

Q.14:   राजस्थान में "तीजोत्सव" का आयोजन किस जिले में होता हैं ?
(a) झालावाड़
(b) जयपुर✅
(c) टोक
(d) अलवर

Q.15 :  "ब्रजमहोत्सव" का आयोजन राजस्थान के किस जिले में होता हैं ?
(a) अलवर
(b) भरतपुर✅
(c)सीकर
(d) धोलपुर

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website