Rajasthan Udyog Questions Answer

Rajasthan Udyog Questions Answer


राजस्थान में उद्योग


प्रश्न=1. असंगत कथन है
(अ) एडवर्ड मिल्स  - ब्यावर
(ब) श्री महालक्ष्मी मिल्ल -  ब्यावर
(स) श्री विजय कॉटन मिल्स - विजय नगर
(द) श्री गंगानगर सहकारी कताई मिल लिमिटेड - हनुमानगढ़ ✔

प्रश्न=2. राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय वस्त्र मेला "वस्त्र-2017 "कहां आयोजित किया गया
(अ) जोधपुर
(ब) कोटा
(स) भीलवाड़ा
(द) जयपुर ✔

प्रश्न=3. सफेद सीमेंट का प्रथम उद्योग स्थापित किया गया
(अ) गोटन नागौर ✔

(ब) खरिया खंगार जोधपुर
(स) मंगरोल चितौड़गढ़
(द) लाखेरी बूंदी

प्रश्न=4. झिलों से नमक उत्पादन करने में राजस्थान का देश में स्थान है
(अ) प्रथम ✔
(ब) द्वितीय
(स) तृतीय
(द) चतुर्थ

प्रश्न=5-एशिया की सबसे बड़ी उम्र की मंडी स्थापित है
(अ) बीकानेर ✔
(ब) जोधपुर
(स) जयपुर
(द) बाड़मेर

प्रश्न=6. वृहद एवं मध्यम उद्योगों की सर्वाधिक इकाइयों वाले जिले कौन से हैं
(अ) अजमेर, कोटा
(ब) कोटा, जयपुर
(स) उदयपुर, अलवर
(द) जयपुर, अलवर ✔

प्रश्न =7 निम्न मे से कोनसा उप जिला उद्योग केंद्र नहीं है?
अ किशनगढ़
ब नवलगढ़  ✔
C ब्यावर
d अजमेर

प्रश्न =8. अगस्त 2017 मे राज डिजिफेस्ट का आयोजन किया गया?
A उदयपुर
B जयपुर
C कोटा ✔
d अजमेर

प्रश्न =9. उद्यम प्रोत्साहन संस्थान की स्थापना हुई ?
A 1995 ✔
B 1996
C 1998
D 1980

प्रश्न =10. राजस्थान का पहला intigreted स्टील प्लांट स्थापित किया है?
A भीलवाडा ✔
b गंगानगर
c उदयपुर
D जोधपुर

प्रश्न =11. स्टार्ट अप पॉलिसी जारी करने वाला राज. देश का कोनसा राज्य है
A पहला
B पांचवा  ✔
C तीसरा
d आठवा

प्रश्न=12. एयर कारगो काम्प्लेक्स की स्थापना कव हुई
A 1979 ✔
b 1976
C 1978
D 1975

प्रश्न =13. RUDA की स्थापना हुई?
A 1995 ✔
b 1994
C 1996
D 1980

प्रश्न =14. गंगानगर शुगर मिल्स की स्थापना वर्तमान मे की गईं  
A कमीनपुरा,गंगानगर ✔
b भादरा, हनुमानगढ़
C देशनोक
D सूरतगढ़

प्रश्न =15 राजस्थान मे कोनसा रसायन उद्योग ka केंद्र नहीं h ?
1 डीडवाना
B सवाईमाधोपुर  ✔
C कोटा
D अलवर

प्रश्न=16. रमकड़ा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?
(अ) अकोला
(ब) मोलेला
(स) चोमू
(द) गलियाकोट ✔

प्रश्न=17. कृषि कार्य में प्रयुक्त लोहे के औजार किस जिले के प्रसिद्ध हैं?
(अ) नागौर ✔
(ब) धोलपुर
(स) उदयपुर
(द) करौली

प्रश्न=18. तारकशी के जेवर प्रसिद्ध है?
(अ) नाथद्वारा ✔
(ब) बस्सी
(स) सोजत
(द) अकोला

प्रश्न=19. राज्य का पहला वर्ल्ड ट्रेड पार्क स्थापित किया जा रहा है?
(अ) जोधपुर
(ब) जयपुर ✔
(स) भिवाड़ी
(द) नीमराना 

प्रश्न=20. निम्न में से सही कथन का चयन कीजिए
(अ) राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स लिमिटेड - डीडवाना नागौर
(ब) सिमको वैगन फैक्ट्री - भरतपुर
(स) हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड - देबारी उदयपुर
(द) राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड- कोटा

निम्न में से कौन से कथन सही है
(अ) 1, 2
(ब) 1, 2, 3 ✔
(स) 1, 2, 3 ,4
(द) इनमें से कोई नहीं

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

Poonam, धर्मवीर शर्मा अलवर, पूनम mudgal, अंजू काठपाल, कोमल शर्मा


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website