Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

Rajasthan Bhugol Quiz 01


राजस्थान का भूगोल


Question:1 साल्व प्रदेश कौनसा क्षेत्र कहलाता था
A. दक्षिणी पूर्वी पठारी प्रदेश
B. अलवर का इलाका ✔
C. अरावली पर्वतीय प्रदेश
D. जोधपुर का दक्षिणी भाग

Question:2 राजस्थान की  प्रथम ध्रुपद गायिका कौन थी
A. राजकुमारी तैंलग
B. वीणा सहारण
C. नम्रता भट्ट
D. मधुभट्ट तैलंग ✔

Question:3 मालाणी पर्वत राज्य के किन जिलो मे विस्तृत है
A. सिरोही - जालोर
B. जालोर - बाड़मेर ✔
C. पाली - बाड़मेर
D. बाड़मेर - जैसलमेर

Question:4 राजस्थान के संलग्न जिले {adjoining districts} कौन से है
A. झालावाड़ , बूंदी , टोंक
B. सिरोही, पाली , नागौर ✔
C. सिरोही , बाड़मेर , जैसलमेर
D. चुरू, झुझुझूं, जयपुर

Question:5 किसका संबंध सवाईमाधोपुर से नही  है
A. बनास
B. मोरेल
C. गंभीर
D. गंभीरी✔

Question:6 कौनसी नदी का जल अरब सागर मे नहीं गिरता  है
A. सोम
B. सूकड़ी
C. साबरमती
D. माशी✔

Question:7 जिगजैग बाँध किस जिले मे स्थित है
A. बूँदी ✔
B. कोटा
C. झालावाड़
D. बारां

Question:8 अजीत सागर झील किस जिले मे स्थित है
A. झालावाड़
B. झुंझुझूँ✔
C. बीकानेर
D. जैसलमेर

Question:9 निम्न मे से कौनसा जलवायु क्षेत्र राजस्थान मे नही है
A. उष्ण कटिबंधीय शुष्क जलवायु क्षेत्र
B. आर्द्र जलवायु प्रदेश
C. उपआर्द्र जलवायु प्रदेश
D. उक्त कोई नहीं✔

Question:10 राजस्थान मे आपेक्षिक आर्द्रता सर्वाधिक कब रहती है
A. जून - जुलाई
B. जुलाई - अगस्त✔
C. अगस्त - सितंबर
D. दिसम्बर - जनवरी

Question:11 तापक्रम मे प्राय: एकरूपता , अपेक्षाकृत अधिक आर्द्रता एंव सामयिक वर्षा राज्य के किस भू - भाग की विशेषता है
A. उतरी राजस्थान
B. अरावली का पशि्चमी भाग
C. अरावली का पूर्वी भाग✔
D. बांगड़ प्रदेश

Question:12 सर्वाधिक खेजड़ी वृक्ष किस क्षेत्र मे पाया जाता  है
A. मारवाड़
B. मेवाड़
C. शेखावाटी✔
D. ढुंढाड़

Question:13  अरावली पर्वतीय क्षेत्रो मे मृदा अपरदन का निम्न मे से कौनसा कारण नही है
A. वायु✔
B. अत्यधिक पशुचारण
C. वनो का विनाश
D. अविवेकपूर्ण कृषि

Question:14 राजस्थान वन प्रशिक्षण केन्द्र किस जिले मे स्थित है
A. उदयपुर
B. प्रतापगढ
C. अलवर✔
D. राजसमन्द

Question:15 राजस्थान के किस जिले मे देश का पाँचवा राजीव गाँधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय स्थित है
A. अलवर
B. सवाईमाधोपुर✔
C. जोधपुर
D. जयपुर

Q.16 साबरमती का उद्गम राजस्थान में है किंतु यह गुजरात की मुख्य नदी कहलाती है क्योंकि इसका अधिकांश प्रवाह क्षेत्र गुजरात है निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी नदी का संबंध साबरमती नदी से नहीं है
(A) नर्मदा ✔
(B) माजम
(C) वेतरक
(D) हथमति

Q.17 राजस्थान में मानसूनी हवाओं के प्रत्यावर्तन का समय होता है
(A) अप्रैल
(B) मई
(C) अक्टूबर ✔
(D) सितम्बर

Q.18 सीरोजम मिट्टी का रंग पीला भूरा होता है एवं इसकी उर्वराशक्ति कम होती है यह राजस्थान में निम्न में से कहां पाई जाती है
(A) हाङौती
(B) अरावली की पूर्वी क्षेत्र में
(C) अरावली की पश्चिमी क्षेत्र में ✔
(D) धौलपुर - करौली

Q.19 हरित राजस्थान योजना का उद्देश्य राजस्थान को हरा भरा बनाने के लिए जन - जन के सहयोग से वृक्षारोपण करना है हरित राजस्थान योजना से संबंधित निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है
(A) यह योजना 5 वर्षों के लिए शुरु की गई
(B) इस योजना का नोडल:- विभाग ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग है
(C) इस योजना की शुरुआत शिक्षा संकुल जयपुर से वृक्षारोपण कर शुरू की गई
(D) यह योजना 18 अप्रैल 2011 से शुरू की गई ✔

Q.20अजमेर को राजस्थान का हृदय कहा जाता है तो बताइए फतेहसागर झील और स्वरूप सागर नामक तगझील द्वारा आपस में कौन सी मुख्य झील जुड़ी हुई है
(A) स्वरूप सागर झी
(B) पिछोला झील✔
(C) मोती झील
(D) जंयसमद झील

Q.21 किस झील के किनारे मुगल सम्राट शाहजहां ने बारहदरियो का निर्माण करवाया
(A) आनासागर झील✔
(B) पिछोला झील
(C) फ़ायसागर झील
(D) पुष्कर झील

Q.22 असंगत पहचानीयें
(A) मोती झील - अलवर ✔
(B) सावन भादो - कोटा
(C) पिचियाक बाँध - जोधपुर
(D) सभी संगत हैं।

Q.23निम्न में से कौन सी फ़सल "उनालू" फ़सलों में नहीं आती हैं।
(A) चना
(B) सूरजमुखी
(C) कपास ✔
(D) अलसी

Q.24_राजस्थान में डेयरी विकास कार्यक्रम की सर्वोच्च संस्था है_
(A) RCDF ✔
(B) RFC
(C) REECO
(D) RSCO

Q.25 राजस्थान का वह श्रेत्र जहाँ विध्य पठार का विस्तार है
(A) पूर्वी राजस्थान
(B) उतरी राजस्थान
(C) दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान ✔
(D) उतरी- पूर्वी राजस्थान

Q.26 सही सुमेलित नहीं हैं।
(A) बरमुल डेयरी - जोधपुर
(B) उरमुल डेयरी - बिकानेर
(C) गंगमूल डेयरी - जयपुर ✔
(D) दुग्ध विज्ञान महा•वि• - उदयपुर

Q.27 निम्न मेसे सही कथन नहीं हैं।
(A) लासडिया का पठार एक विच्छेदित पठार हैं।
(B) उदयपुर बेसिन को घेर तश्तरीनुमा आकृति वाले पर्वत स्कन्द को गिरवा कहते हैं
(C) उदयपुर का उत्तरी एवं पश्चिमी पर्वतीय प्रदेश मगरा कहलाता है
(D) पश्चिमी सिरोही में अरावली की टेढ़ी-मेढ़ी कटक पहाङियों को भाकर कहा जाता है ✔

Q.28 राजपूताना को राजस्थान या रायथान शब्द कर्नल जेम्स टॉड ने दिया राजस्थान का अधिकांश भाग निम्न में से किस रेखा के उत्तर में स्थित है
(A) विषुवत् रेखा
(B) 231/2° उत्तरी अक्षांश ✔
(C) भूमध्य रेखा
(D) 0° रेखा

Q.29 निमनलिखित में से संगत को बताइए
(A)  कोठारी नदी का उद्गम स्थल - दिवेर
(B) जाखम नदी का उद्गम स्थल - छोटी सादड़ी
(C) आयड़ नदी का उद्गम स्थल - गोगुंदा
(D) सभी संगत है ✔

Q.30  उपोष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन राजस्थान में केवल 32 किलोमीटर क्षेत्र में पाए जाते हैं वह निम्न में से किस क्षेत्र में पाए जाते हैं
(A) जयपुर
(B) सीता - माता अभ्यारण
(C) आबू पर्वत ✔
(D) बांसवाड़ा - डूंगरपुर​​

Leave a Reply