Samanya Gyan Logo
Background

Master Rajasthan Bhugol Quiz 05

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

Rajasthan Bhugol Quiz 05


राजस्थान भूगोल 


Q.1 हंस प्रजाति के पक्षी में सबसे लाडला कहा जाने वाला पक्षी ग्रेलेण्ड गूज छापर अभ्यारण में पाया जाता है इस पक्षी का जूलोजिकल भाषा में क्या नाम है।
A.सिलटी सवन
B.अंसर-अंसर✔
C.शिशुमार
D.हुबारा

Q.2 राजस्थान कीस राष्ट्रीय उद्यान के बाघों से मध्य प्रदेश की श्योपुर स्थित कूनो अभ्यारण को आबाद किया जाएगा- इस मिशन को बाघ कॉरीडोर नाम दिया गया है
A. रणथम्भौर राष्ट्रीय उधान✔
B. मुकन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व
C. सरिस्का टाइगर रिजर्व
D. त्रिकाल टाइगर बिकॉज़

Q.3 राजस्थान के प्रमुख आखेट निषिद्ध क्षेत्र निम्न में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है-
A.साथीन - जोधपुर
B.तिलोरा-अजमेर
C.मंहला - सवाईमाधोपुर✔
D.जौङिया - अलवर

Q.4 राज्य की 33 वन्य जीव प्रजातियां को बचाने के लिए एक नायाब पहल की हर जिले को अब किसी न किसी वन्यजीव के नाम से जाना जाएगा हर जिले की यह जिम्मेदारी होगी कि वे अपने जिला स्तरीय वंयजीव बचाने को सुरक्षित करने की दिशा में काम करें प्रदेश में वन्यजीव  की कमी नहीं है निम्नलिखित में से कौन से जिले का वन्यजीव सही मिलान हैं।
A.भट्टतीतर - बीकानेर✔
B.सुखीब - बारा
C.मगर - बूदी
D.पछीरा - टोक

Q.5 ल्हासी सिंचाई परियोजना यह परियोजना खजूरिया ग्राम जिला बारा मैं निर्माणाधीन इस  योजना से सिंचाई सुविधाओं कराई जाएगी तो बताइएगा गागरीन सिंचाई परियोजना किस नदी के किनारे निर्माणाधीन हैं।-
A.पिपलाद नदी
B.ल्हासी नदी
C. आहू नदी✔
D.तकली नदी

Q.6 2013 14 में राज्य  सिंचाई परियोजना की अधिकतम सिंचाई क्षमता को ध्यान में रखते हुए बनाई डिब्रूसागर लघु सिचाई परियोजना किस जिले में संचित हैं।
A.डूगरपुर
B.टोंक✔
C.प्रतापगढ
D.बांरा

Q.7 किस जिले की पेयजल व्यस्था को सुधारने के लिए फ्रांस की AAFD कंपनी ने रू• 440 करोङ ऋण मंजूर किया -
A.जोधपुर✔
B.जयपुर
C.नागौर
D.अजमेर

Q.8 ऑस्ट्रेलिया की किस कंपनी नें बांसवाड़ा जिले के जगतपुरा, भूकिया, आनन्दपुर क्षेत्र में 105.81मिलियन टन स्वर्ण भंडार की खोज की है राजस्थान में सोना यहीं पर पाया जाता है।
A. स्वर्ण पिकोक
B.इन्डो गोल्ड✔
C.किम्बर गोल्ड
D.जेवी एस गोल्ड

Q.9 वर्षा ऋतु में वायुमंडल में सर्वाधिक आद्रर्ता विद्यमान रहती है-
A. प्रातकाल
B. संध्या काल
C. मध्याह् के समय✔
D. रात्रि काल

Q.10 पाली जिले के किस स्थान पर मिट्टी में विषमता सर्वाधिक देखी  गई है
A. रानीगंज
B. रोहिट
C. सुमेरपुर✔
D. पीलवा

Q.11 राज्य व राष्ट्रीय लैण्ड यूज़ बोर्ड तथा राष्ट्रीय लैण्ड रिसोर्सेज कन्जरवेशन व डवलपमेंट कमीशन जिस समस्याओ से मुख्यता जुड़े हुए हैं उनका संबंध है
A. अंतर राज्य जल विवाद
B. बंजर भूमि के उचित उपयोग✔
C. खेती योग्य भूमि की पहचान
D. भूमि में मिट्टी

Q.12 बबूल के वृक्ष किस प्रकार की वन में मिलते हैं
A. मानसून वन
B. मरुस्थलीय वन✔
C. विषुवतीय वन
D. अति आद्र वन

Q.13 उत्तर दक्षिण विस्तार जिस जिले का है वह-
A. झालावाड़
B. चित्तौड़गढ़
C. झुंझुनू
D. भीलवाड़ा✔

Q.14 बाप बोल्डर बेड किस जिले के समीपस्त रूप ग्र में अद्र गोलाकार गोलाकार रूप में पुरानी प्रोटेरोजेइक चट्टानें बहुसंस्तर फ़ैली हुई हैं-
A.अजमेर
B.उदयपुर
C.जोधपुर✔
D.बाङमेर

Q.15 राजस्थान के पश्चिम सटिअंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ के जवानों ने कौन सा ऑपरेशन हाल ही में संपन्न किया।
A.आपरेशन पिल्लू
B.आपरेशन सुर्यहोप
C.आपरेशन सर्दहवा✔
D.आपरेशन शक्ति

Leave a Reply