Samanya Gyan Logo
Background

Master Rajasthan Bhugol Quiz 08

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

Rajasthan Bhugol Quiz 08


राजस्थान का भूगोल -08


प्रश्न=1 निम्न मे से कोनसा युग्म सुमेलित नही है ?
अभ्यारण्य -------नदी
अ) जवाहर सागर अभ्यारण्य-सोम✔
ब) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान-बाणगंगा
स) शेरगढ अभ्यारण्य-परवन
द) बस्सी अभ्यारण्य-ओरई व बामनी

प्रश्न=2 2011 की जनगणना के अनुसार  राजस्थान मे सर्वाधिक महिला साक्षरता वाले जिले है ?
अ) कोटा, जयपुर, झुन्झुनू✔
ब) कोटा, झुन्झुनु, जयपुर
स) कोटा, झुन्झुनू, अजमेर
द) झुन्झुनू, कोटा, जयपुर

प्रश्न=3 सांभर साल्ट्स लिमिटेड का मुख्यालय है ?
अ) सांभर
ब) जयपुर✔
स) अजमेर
द) नागौर

प्रश्न=4 'एयर कार्गो काॅम्पलैक्स' से निम्न मे से कौणसा संस्थान संबधित है  ?
अ) निर्यात संवर्द्धन परिषद्
ब) भारतीय विमान प्राधिकरण
स) रीको
द) राजस्थान लघु उद्योग निगम (राजसीको)✔

प्रश्न=5 राज्य का पहला सोलर विद्युत गाँव  घोषित किया गया है ?
अ) कोलायत लुम्बासर (बीकानेर)✔
ब) श्रीनगर (अजमेर)
स) फागी (जयपुर)
द) पोकरण (जैसलमेर)

प्रश्न=6 2011 की जनगणना के अनुसार लिगांनुपात के संदर्भ मे राजस्थान का कौणसा स्थान है ?
अ) 11 वां
ब) 15 वां
स) 29 वां
द) 21 वां✔

प्रश्न=7 'स्टीलग्रेड चूना पत्थर' के सर्वाधिक भण्ड़ार किस जिले मे है ?
अ) बाडमेर
ब) नागौर
स) जैसलमेर✔
द) जोधपुर

प्रश्न=8 अलवर का "सैनीपुरी" स्थान किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?
अ) पाइराइट्स
ब) स्टीटाइट
स) कैल्साइट
द) बेराइट्स✔

प्रश्न=9 निम्न मे से किस खनिजो का देश मे एकमात्र उत्पादक राज्य राजस्थान है ?
अ) जास्पर,वोल्टेस्टोनाईट, गार्नेट✔
ब) सीसा जस्ता, फैल्सफार, सोपस्टोन
स) कैल्साइट, बाॅलक्ले, जास्पर
द) बाॅलक्ले, राॅक फास्फेट, जास्पर

प्रश्न=10 सूकड़ी, जवाई, सगाई, बांडी, लीलड़ी, जोजड़ी, मीठड़ी, सागी आदि नदिया किस नदी की सहायक नदीयां है ?
अ) माही
ब) चम्बल
स) बनास
द) लूनी✔

प्रश्न=11 अरावली श्रृंखला राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?
अ) 15.4 प्रतिशत
ब) 23.3 प्रतिशत
स) 9.3 प्रतिशत✔
द) 10.41 प्रतिशत

प्रश्न=12 राजस्थान मे पर्यटन को बढावा देने के लिए कौनसी नयी रेलगाड़ी चलाने की योजना है ?
अ) द ग्रेट अरावली सफारी ट्रेन✔
ब) पेलेस ऑन व्हील्स
स) विन्ध्या व्हील्स
द) हल्दीघाटी सफारी

प्रश्न=13 निम्न मे से कोणसा कथन असत्य है ?
अ) राजस्थान के अधिकांश भागो मे बालुका मिट्टी पायी जाती है
ब) बालु मिट्टी पानी को जल्दी सोंख लेती है
स) वर्षा का जल बालु मिट्टी मे शीघ्र विलीन नही होता है✔
द) राजस्थान की घग्घर जैसी नदी भी मिट्टी मे विलीन हो जाती है

प्रश्न=14 'जीवनधारा योजना' किससे संबधित है ?
अ) लघु सिचांई परियोजना के निर्माण से
ब) बी पी एल परिवार के निशुल्क बीमा से
स) ग्रामीण क्षेत्रो मे पेयजल उपलब्ध करवाने से
द) सिंचाई कुओ के निर्माण से✔

प्रश्न=15 निम्न मे से कौणसा युग्म सही सुमेलित नही है ?
अ) गौचनी (बेझड़)-गेहू जौ चने का मिश्रण
ब) बणिया-कपास का स्थानीय भाषा मे नाम
स) बिनौले-कपास का रूई शून्य उत्पाद
द) भभूल्या-अंधड़ सहित वर्षा✔

Leave a Reply