Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

Rajasthan Geography Quiz 15


Q.1. राजस्थान मे कृषक के लिए सर्वाधिक लाभकारी मिट्टी है ?
(a) गाद दोमट
(b) बलुई मिट्टी
(c) मटियार दोमट
(d)बलुई दोमट✔

Q. 2:  मिट्टी की उर्वरता एव उत्पादकता को प्रभावित करने वाले मुख्य कारक है ?
(a) मिट्टी निर्माण की अवधि
(b) जैविक तत्व✔
(c) मिट्टी का गठन
(d) अजैविक तत्व

Q. 3:  मिट्टी के निर्माण मे सबसे अधिक महत्वपूर्ण कारक है ?
(a) जैविक पदार्थ
(b) स्थलाकृति
(c)स्थानीय जलववायु✔
(d) आधारी चट्टान

Q. 4:  राजस्थान राज्य मे चम्बल और माही बेसिन मे पाई जाने वाली मिट्टी है ?
(a)भूरी बलुई मिट्टी
(b) कॉप मिट्टी
(c) काली मिट्टी✔
(d) भूरी दोमट मिट्टी

Q. 5:  क्षारीय भूमि का पी.एच. कितना होना चाहिये ?
(a) 7.2
(b) 4.9
(c) 8.5✔
(d) 5.1

Q. 6 :  राजस्थान राज्य मे कपास की फसल के लिए कौनसी मिट्टी अधिक उपयुक्त है ?
(a) लाल मिट्टी
(b) काली मिट्टी✔
(c)लाल काली मिट्टी
(d) कॉप मिट्टी

Q.7 :  पीली मिट्टी के क्षेत्र मे कौनसी फसल अधिक बोई जाती है?
(a) मूंगफली✔
(b) चावल
(c) गेहूं
(d) कपास

Q. 08 :  राजस्थान राज्य मे अरावली पर्वत श्रृखला के दोनो तरफ कौनसी मिट्टी पाई जाती है ?
(a) काली मिट्टी
(b) क्षारीय मिट्टी
(c)धूसर मरूस्थलीय मिट्टी✔
(d) दोमट मिट्टी

Q.09:  राजस्थान मे मिट्टी को उड़ने से रोकने का मरूस्थलीय क्षेत्र मे सर्वोत्तम उपाय है ?
(a) खेतो की मेड़बन्धी करना
(b) वृक्षो की पट्टी लगाना✔
(c) चारागाह का विकास करना
(d) फसलो को बदल-बदल कर बोना

Q.10:  राज्य की कौनसी मिट्टी मे सर्वाधिक नाइट्रोजन की मात्रा पाई जाती है ?
(a) काली मीट्टी मे✔
(b) लाल - पिली मिट्टी मे
(c)कॉप मिट्टी मे
(d) बलुई मिट्टी मे
Q.11: निम्न मे से क्षारीय मिट्टी के पी. एच. का मान कितना होता है ?
(a) - 2.05
(b) शून्य
(c)7.6 या इससे अधिक✔
(d) उपरोक्त सभी

Q. 12 :  राजस्थान मे वायु द्वारा मिट्टी का अपरदन सबसे कम कहा होता है ?
(a) भरतपुर✔
(b) बीकानेर
(c) जैसलमेर
(d) सीकर

Q. 13 :  मृदा की उर्वरा शक्ति को बनाये रखने के लिए कौनसी खाद प्रयुक्त की जाती है ?
(a) खली खाद
(b)अमोनियम सल्फेट
(c) यूरिया
(d) गोबर व हरी खाद✔

Q. 14 :  ऊसर भूमि किसे कहते है ?
(a) खारी एवं लवणीय भूमि को✔
(b)प्रर्वतीय प्रदेश पर स्थित भूमि को
(c) सागर के किनारे की भुमि को
(d)नदियों के किनारे पर स्थित भूमि को

Q.15 :  भारतीय कृषि विभाग ने राजस्थान मे मिट्टियो का वर्गीकरण किस आधार पर किया है ?
(a) मिट्टी की अवस्थिति के आधार पर
(b) मिट्टी की उर्वरता के आधार पर✔
(c) मिट्टी के पी. एच. मान के आधार पर
(d) मिट्टी के गुणो के आधार पर

Leave a Reply