Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

Rajasthan Geography Quiz 26


( राजस्थान का भूगोल )


 

प्रश्न=01.निम्नलिखित को सुम्मेलित कीजिये-
A) बग्गी या काठी  1) जैसलमेर जिले के ऐसे भू-भाग में, जहाँ आबादी लगभग नगण्य है, स्थानांतरित बालुका स्तूपों का स्थानीय भाषा में नाम।
B) नाल                2) उदयपुर क्षेत्र में तश्तरीनुमा आकृति वाले पहाड़ों की मेखला का स्थानीय भाषा में नाम।
C) ढाँढ या थली     3) अरावली श्रेणियों के मध्य मेवाड़ क्षेत्र में स्थित तंगरास्तों (दर्रों) का स्थानीय भाषा में नाम।
D)गिरवा              4) बरखान बालुका स्तूपों की दोनों भुजाओं के बीच वायु की रगड़ से बने गर्त का स्थानीय नाम।
E) धारियन           5) घग्घर मैदान में पाई जाने वाली समतल व उपजाऊ चिकनी मिट्टी का स्थानीय भाषा में नाम।
कूट:-
(अ) 5, 3, 2, 4, 1
(ब) 5, 3, 4, 2, 1
(स) 5, 3, 1, 4, 2
(द) 5, 3, 4, 1, 2

?(ब)

प्रश्न=02.निम्न पर्वत चोटियों का उनकी ऊँचाई के अनुसार आरोही क्रम है-
(अ) खौ, बाबाई, भैराच, बैराठ
(ब) बैराठ, भैराच, बाबाई, खौ
(स) खौ, बाबाई, बैराठ, भैराच
(द) भैराच, बैराठ, बाबाई, खौ

?(ब)
विशेष:-आरोही क्रम-01.बैराठ(जयपुर)-704 मीटर 02.भैराच(अलवर)-792मीटर 03.बाबाई(झुंझुनू)-780मीटर 04.खौ(जयपुर)-920 मीटर

प्रश्न=03. बनास-मेनाल-बेड़च त्रिवेणी संगम किस जिले में स्थित है ?
(अ) सवाई माधोपुर
(ब) भीलवाड़ा
(स) डूंगरपुर
(द) टोंक

?(ब)

प्रश्न=04.बनास नदी के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1) राजसमन्द में कुम्भलगढ़ के निकट खमनौर की पहाड़ियों से निकलती है।
2) यह राजस्थान के 5 जिलों में बहती हुई चंबल नदी में मिल जाती है।
3) बेड़च व मेनाल इसके बायीं तरफ से मिलने वाली सहायक नदियाँ है।
4) टोंक जिले में इस नदी पर बीसलपुर बाँध निर्मित है।

निम्नलिखित में से असत्य कथन चुनिए:-
(अ) केवल 2
(ब) 2 और 3
(स) 2 और 4
(द) केवल 3

?(ब)

प्रश्न=05.राज्य के जलवायु प्रदेशों के कोपेन के वर्गीकरण के अनुसार केवलादेव घना पक्षी अभयारण्य स्थित है-
(अ) Aw
(ब) Cwg
(स) BWhw
(द) BShw

?(ब)

प्रश्न=06.राज्य के किस जिले में ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट(GRAM) का आयोजन 7-9 नवम्बर, 2017 को हुआ ?
(अ) कोटा
(ब) उदयपुर
(स) अजमेर
(द) जयपुर

?(ब)

प्रश्न=07.राज्य में वर्तमान में 36 जिला उद्योग केन्द्र एवं 8 उपजिला केन्द्र स्थापित है। 8 वां उपकेंद्र अगस्त, 2016 में कहाँ प्रारम्भ हुआ ?
(अ) नीमराना, अलवर
(ब) सुजानगढ़, चुरू
(स) किशनगढ, अजमेर
(द) नवलगढ़, झुंझुनू

?(ब)

प्रश्न=08. 27 जनवरी, 2016 को केन्द्र, राजस्थान सरकार व राजस्थान की तीनों डिस्कॉम कंपनियों के मध्य 'उज्ज्वल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना'(उदय योजना) के अंतर्गत समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। उदय योजना के अंतर्गत समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करने वाला राजस्थान कौनसा राज्य है ?
(अ) चौथा
(ब) तीसरा
(स) दूसरा
(द) पहला

?(ब)

प्रश्न=09.नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्रालय के 'सोलर सिटी' कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान के किन जिलों को 'सोलर सिटी' घोषित किया गया है ?
(अ) जयपुर, अजमेर, जैसलमेर
(ब) जयपुर, जोधपुर, अजमेर
(स) जोधपुर, अजमेर, श्रीगंगानगर
(द) जयपुर, जोधपुर, बीकानेर

?(ब)

प्रश्न=10. राजस्थान में सितंबर, 2013 में द्वितीय राज्य सड़क विकास नीति घोषित की गई है तो राज्य सरकार द्वारा प्रथम सड़क नीति कब घोषित की गई थी ?
(अ) 1993
(ब) 1994
(स) 2002
(द) 2007

?(ब)

प्रश्न=11. अंतर्राष्ट्रीय वस्त्र एवं परिधान के प्रतिष्ठित व्यापार मेले के 6वें संस्करण 'वस्त्र-2017' का आयोजन कब हुआ ?
(अ) 17-18 अगस्त, 2017
(ब) 21-24 सितम्बर, 2017
(स) 24-27 जून, 2017
(द) 12-16 दिसम्बर, 2017

?(ब)

प्रश्न=12. 29 अप्रैल, 2017 को राजस्थान को 'बेस्ट टूरिज्म स्टेट' व राजस्थान के किस जिले को 'बेस्ट टूरिज्म सिटी' अवार्ड से पुरस्कृत किया गया ?
(अ) जयपुर
(ब) उदयपुर
(स) जैसलमेर
(द) अजमेर

?(ब)

प्रश्न=13. दुधारू मालवाहक व अन्य पशुओं का बीमा करने हेतु राजस्थान में 'भामाशाह पशुधन बीमा योजना' का शुभारंभ कब किया गया ?
(अ) 21 फरवरी, 2016
(ब) 23 जुलाई, 2016
(स) 18 मार्च, 2016
(द) 29 जून, 2016

?(ब)

प्रश्न=14. मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत कब की गई
(अ) 1 जनवरी, 2017
(ब) 9 दिसंबर, 2016
(स) 26 जनवरी, 2017
(द) 1 दिसंबर, 2016

?(ब)

प्रश्न=15. 2 अक्टूबर, 2017 को राज्य में जनजाति क्षेत्र का पहला खुले में शौच मुक्त जिला घोषित किया गया है ?
(अ) उदयपुर
(ब) डूंगरपुर
(स) बांसवाड़ा
(द) प्रतापगढ़

?(ब)

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

मुकेश पारीक ओसियाँ

Leave a Reply