Rajasthan ki Sichai Pariyojna QUIZ 02
राजस्थान की सिंचाई परियोजनाएँ
1. इन्दिरा गाँधी नहर (Indira Gandhi Canal) का सर्वाधिक कमांड एरिया है ?
गंगानगर ,बीकानेर
बीकानेर, जैसलमेर ✔
जोधपुर, नागौर
जोधपुर, बीकानेर
2. प्रधानमंत्री प. जवाहरलाल नेहरू (PT. jawaharlal nehru) ने आधुनिक भारत के मंदिर कहा है ?
वृहद परियोजनाओं को
मध्यम परियोजनाओं को
लघु परियोजना को
बहूउदेश्य परियोजनाओं को✔
3. जवाई बाँध (Jawai dam) का निर्माण किसने करवाया ?
महाराजा उम्मेदसिंह ने ✔
महाराजा मान सिंह ने
महाराजा अजीत सिंह ने
महाराजा जसवंत सिंह ने
4. छापी परियोजना किस जिले मे है ?
बारां
बूंदी
कोटा
झालावाड़ ✔
5. राज्य मे कुल सिंचित क्षेत्र के आधार पर न्यूनतम सिंचित क्षेत्र है ?
Churu
Jodhpur
Jaisalmer
Rajasamand ✔
6. नाँगल बाँध (Nangal dam) किस नदी पर है ?
सतलज ✔
व्यास
रावी
चिनाब
7. भाखडा नाँगल परियोजना (Bhakra nangal dam) से राज्य के किस जिले को सर्वाधिक सिँचाई उपलब्ध होती है ?
हनुमानगढ ✔
चुरू
गंगानगर
झुंझुनू
8. राज्य मे सिंचित क्षेत्र मे इनमें से सर्वाधिक क्षेत्र किस फसल का है ?
चना
सरसों
कपास
गेँहु ✔
9. राज्य मे 65-70% सिंचाई निम्न स्रोत से की जाती है ?
नहरों द्वारा
कुंओं व नलकूपों द्वारा ✔
तालाबों द्वारा
इनमें से कोइ नही
10. चम्बल नदी परियोजना से कुल कितनी विद्युत उत्पादन की जाती है ?
386Mv✔
286Mv
186Mv
486Mv
11. इन्दिरा गाँधी नहर से कितनी शाखाएँ निकाली गई है ?
9✔
7
8
10
12. चौधरी कूम्भाराम लिफ्ट नहर से निम्न मे से किस जिले को लाभ नही मिलता है ?
बीकानेर
झुंझुनू
सीकर ✔
हनुमानगढ
13. बेन्थली सिंचाई परियोजना स्थित है ?
बारां✔
चितोडगढ़
बूंदी
करौली
14. चम्बल परियोजना (Chamble project) कितने चरण मे पूर्ण हुई ?
2
3✔
4
5
15. बीसलपुर परियोजना (Bisalpur dam) स्थित है -
बनास ✔
खारी
चम्बल
बाणगंगा