Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

Rajasthan Nahar Pariyojana Quiz


राजस्थान की नहर परियोजना



Q.1  राजस्थान में इंदिरा गांधी नहर ( Indira Gandhi Canal) की कुल लंबाई कितनी हैं
(1) 649
(2) 204
(3) 480✔
(4) 445

Q.2 इंदिरा गांधी नहर ( Indira Gandhi Canal) से राज्य के कितने जिलो को पेयजल की आपूर्ति की जाती हैं
(1) 6
(2) 7
(3) 8
(4) 9✔

Q.3 किस लिफ्ट नहर को जोधपुर राज्य की जीवन रेखा के नाम से जाना जाता हैं ?
(1) जयनारायण व्यास लिफ्ट नहर
(2) गुरु जम्भेश्वर लिफ्ट नहर
(3) राजीव गाँधी लिफ्ट नहर✔
(4) वीर तेजाजी लिफ्ट नहर

Q.4 इंदिरा गांधी नहर ( Indira Gandhi Canal) परियोजना के तहत प्रथम चरण में राजस्थान फीडर का निर्माण किया गया था जिसकी राजस्थान में कुल लम्बाई थी ?
(1) 204
(2) 169
(3) 21✔
(4) 14

Q.5 पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहर से निम्न में से किस जिले को पानी की जलापूर्ति नही होती हैं ?
(1) बीकानेर(Bikaner)
(2) नागौर(Nagaur)
(3) जोधपुर( Jodhpur)✔
(4) उपर्युक्त सभी

Q.6 वीर तेजाजी लिफ्ट नहर का प्राचीन नाम था ?
(1) बांगड़सर लिफ्ट नहर✔
(2) कोलायत लिफ्ट नहर
(3) गजनेर लिफ्ट नहर
(4) लूणकरणसर लिफ्ट नहर

Q.7 सहायक नहरो सहित सबसे लम्बी लिफ्ट नहर हैं ?
(1) कवर सेन लिफ्ट नहर
(2) पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहर
(3) चौधरी कुंभाराम आर्य लिफ्ट नहर✔
(4) वीर तेजाजी लिफ्ट नहर

Q.8 भाखड़ा नांगल परियोजना (Bhakra Nangal Project) एक सयुंक्त परियोजना हैं ?
(1) राजस्थान ,हरियाणा
(2) राजस्थान,हरियाण,पंजाब✔
(3)राजस्थान,हरियाणा,पंजाब, हिमाचल प्रदेश
(4) रजस्थान पंजाब हिमाचल प्रदेश

Q.9 भाखड़ा बाँध (Bhakra dam) जो एशिया का सबसे ऊँचा बाँध हैं जिसकी ऊंचाई हैं ?
(1) 518.16मी.
(2) 225.55मी.✔
(3) 255.25मी.
(4) 340.80मी.

Q.10 नांगल बाँध ( Nangal dam) स्थित हैं?
(1) बिलासपुर (हि. प्रदेश )
(2) रोपड़ (पंजाब)
(3) करनाल(हरियाणा)
(4) नांगल (रोपड़,पंजाब)✔

Q.11 गंग नहर परियोजना की आधारशिला महाराजा गंगासिंह (maharaja ganga singh) द्वारा कब रखी गयी थी ?
(1) 5 सितम्बर1921✔
(2) 26अक्टूबर1927
(3) 5 दिसम्बर1921
(4) 11 सितम्बर 1921

Q.12 माहि बजाज सागर परियोजना का कितना प्रतिशत जल राजस्थान को प्राप्त होता हैं ?
(1) 55%
(2) 45%✔
(3) 50%
(4) 40%

Q.13 माहि बजाज सागर परियोजना का कुल विद्युत उत्पादन में से राजस्थान का हिस्सा हैं?
(1) 45%
(2) 50%
(3) 55%
(4) 100%✔

Q.14 यमुना लिंक नहर परियोजना द्वारा राजस्थान के कौनसे जिले लाभान्वित होते हैं ?
(1) भरतपुर✔
(2) अलवर
(3) दोनों
(4) कोई नही

Q.15 राज्य में तालाबो से सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में होती हैं ?
(1) बांसवाड़ा(Banswara)
(2) बूंदी(Bundi)
(3) भीलवाड़ा(Bhilwara)✔
(4) जयपुर(Jaipur)

Q.16 कागदी पिकअप बाँध किस नदी पर बनाया गया ?
(1) सोम
(2) माही✔
(3) जाखम
(4) बेड़च

Q.17 राजस्थान राज्य का सबसे लम्बा बाँध कौनसा हैं जिसकी लम्बाई (3109मी) हैं
(1) राणाप्रताप सागर(Rana pratap sagar dam)
(2) जाखम बाँध(Jakham dam)
(3) माही बजाज सागर(Mahi bajaj sagar dam)✔
(4) बीसलपुर बाँध( Bisalpur dam)

Q.18 राज्य की वह पहली परियोजना जिससे सम्पूर्ण सिंचाई फंव्वरा पद्धति/स्प्रिंकलर सिचाई पद्धति द्वारा से जाती हों ?
(1) इंदिरा नहर परियोजना
(2) माहि बजाज सागर परियोजना
(3) नर्मदा नहर परियोजना✔
(4) गंग नहर परियोजना

Q.19 नर्मदा नहर (Narmada Canal) परियोजना की कुल लम्बाई 532 किलोमीटर हैं जिसमे से राजस्थान का हिंस्सा हैं ?
(1) 84 किलोमीटर
(2) 74 किलोमीटर✔
(3) 122 किलोमीटर
(4) 132 किलोमीटर

Q.20 चम्बल नदी (Chambal river) पर स्थित एकमात्र बाँध जिससे सिंचाई की जाती हैं
(1) राणाप्रताप सागर
(2) कोटा बैराज ✔
(3) जवाहर सागर
(4) गांधी सागर

Q.21 निम्न में से कोनसा एक पिकअप बाँध हैं?
(1) राणाप्रताप सागर
(2) कोटा बैराज
(3) जवाहर सागर ✔
(4) गांधी सागर

Q.22 चम्बल नदी पर किस  देश के सहयोग से राज्य का पहला व् भारत का दूसरा परमाणु विधुत गृह (प्रथम तारापुर-महाराष्ट्र में) स्थापित किया गया हैं
(1) कनाडा(Canada)✔
(2) जर्मनी(Germany)
(3) अमेरिका(America)
(4) ब्राजील( Brazil)

Q.23  किस नहर का प्राचीन नाम फलोदी लिफ्ट नहर हैं ?
(1) जयनारायण व्यास नहर का
(2) गुरु जम्भेश्वर लिफ्ट नहर का✔
(3) डॉ.करणीसिंह लिफ्ट नहर
(4) वीर तेजाजी लिफ्ट नहर का

Q.24 किस तिथि को राजस्थान नहर का नाम बदल कर "इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना" कर दिया था
(1) 2 नवम्बर 1984✔
(2) 2 अक्टूबर 1984
(3) 2 सितम्बर 1984
(4) 2 दिसम्बर 1984

Q.25 नर्मदा नहर परियोजना के तहत सर्वप्रथम पानी राजस्थान   के सीलू कस्बे  में 27 मार्च 2008 लाया गया था यह कस्बा स्थित हैं
(1) सिरोही
(2) जालौर✔
(3) बाड़मेर
(4) भीनमाल जालौर

Leave a Reply