Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.



राजस्थान मे पंचवर्षीय योजनाऐ


(Rajasthan Panchvarshiya Yojana Quiz 01)







01. राजस्थान में प्रथम पंचवर्षीय योजना किस वर्ष प्रारंभ की गई-
(अ) 1951
(ब) 1955
(स) 1956
(द) 1961

02. राजस्थान में प्रथम पंचवर्षीय योजना में व्यय हुई राशि थी-
(अ) 1498 करोड़ रुपए
(ब) 54 करोड़ रुपए
(स) 102 करोड़ रुपए
(द) 6044 करोड़ रुपए

03. दूसरी पंचवर्षीय योजना में राजस्थान में सर्वाधिक व्यय किस पर किया गया?
(अ) सिंचाई व ऊर्जा उत्पादन पर
(ब) सामाजिक सेवाओं पर
(स) सहकारिता और सामुदायिक विकास पर
(द) शिक्षा पर

04. किस पंचवर्षीय योजना में राजस्थान नहर का निर्माण प्रारंभ किया गया?
(अ) प्रथम
(ब) द्वितीय
(स) तृतीय
(द) चतुर्थ

05. किस पंचवर्षीय योजना में राजस्थान में जिंक स्मेल्टर (उदयपुर) और कॉपर स्मेल्टर (खेतड़ी) की स्थापना की गई?
(अ) प्रथम
(ब) द्वितीय
(स) तृतीय
(द) चतुर्थ

06. पाँचवी पंचवर्षीय योजना में प्रथम बार कुल 10 प्रतिशत किस पर व्यय किया गया?
(अ) सिंचाई और ऊर्जा पर
(ब) परिवहन व संचार पर
(स) खादी और ग्रामोद्योग पर
(द) शिक्षा पर

07. किस योजना के समय पर चालू नहीं हो पाने के कारण पहली बार तीन वार्षिक योजनाएँ 1966 से 1969 तक चलाई गई?
(अ) चतुर्थ
(ब) पंचम
(स) छठी
(द) सातवीं

08. निम्नांकित में राज्य की सातवीं पंचवर्षीय योजना से संबंधित नहीं है-
(अ) सहकारी क्षेत्र में तिलम संघ की स्थापना
(ब) तीस जिले तीस काम योजना की क्रियान्विती
(स) प्रदेश की औद्योगिक नीति की घोषणा
(द) इंस्ट्रृमेन्टेशन लिमिटेड की स्थापना

09. दसवीं पंचवर्षीय योजना कार्यकाल था-
(अ) 2000-2005
(ब) 2002-2007
(स) 2001-2006
(द) 1997-2002

10. राजस्थान के बीकानेर में संचालित प्राथमिक एवं माध्यमिक निदेशालय की स्थापनाकब की गई?
(अ) 1948
(ब) 1950
(स) 1951
(द) 1981


Leave a Reply