Samanya Gyan Logo
Background

Master राजस्थान में विधानमण्डल का इतिहास QUIZ

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

राजस्थान में विधानमण्डल का इतिहास QUIZ


Q.1 प्रथम लोकतांत्रिक सरकार (Democratic government) का गठन कब हुआं।
A. 3 मार्च 1952✔
B. 23 फ़रवरी 1952
C. 29 मार्च 1952
D. 31 अक्टूबर 1952

Q.2 राजस्थान की प्रथम विधानसभा के लिए कुल कितने प्रत्याशियों ने चुनाव लङा।
A. 620
B. 643
C. 616✔
D. 613

Q.3 शासी समिति ( Governing committee) का सम्बन्ध किस राज्य से हैं।
A. Jaipur
B. Ajmer
C. Marwar
D. Udaipur✔

Q.4 बूँदी के महाराजा ईश्वरसिंह ने धारा सभा की स्थापना कब की।
A. 12 मार्च 1944
B. 18 अक्टूबर 1943✔
C. 2 मार्च 1927
D. 1 अगस्त 1943

Q.5 उदयपुर महाराजा ने उदयपुर राज्य का वैधानिक सलाहकार (Legal adviser) किसे नियुक्त किया था।
A. मेनन
B. एम• मुशी✔
C. कुशाल सिंह
D. अमृतलाल पायक

Q.6 जयपुर राज्य सरकार अधिनियम 1944 के अनुसार 1 जुन 1944 को जयपुर प्रतिनिधि सभा एंव विधान परिषद का गठन किया गया। प्रतिनिधि सभा मे सदस्यों की संख्या रखी गयीं।
A. 145✔
B. 120
C. 51
D. 134

Q.7 राजस्थान का ऐसा पहला राज्य कौनसा था  जिसने अपने मंत्रिमंडल में गैर-सरकारी मंत्री नियुक्त किए
A. Bikaner
B. Udaipur
C. Jaipur✔
D. Jodhpur

Q.8  निष्कर्ष:- भारत में तेजी से हो रहे परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए मेवाड़ सरकार ने 8 मई 1946 को ठाकुर गोपाल सिंह की अध्यक्षता में विधान निर्मात्री समिति का गठन किया
व्याख्या:- विधान निर्मात्री सभा  प्रजामंडल की पांच सदस्य सहित को ले 11 सदस्य शामिल किए गए इस समिति ने 29 सितंबर 1946 को अपनी रिपोर्ट दी
A. निष्कर्ष और  व्याख्या दोनों सही है✔
B. निष्कर्ष सही है व्याख्या गलत है
C. निष्कर्ष और व्याख्या दोनों गलत है
D. निष्कर्ष गलत है व्याख्या सही है

Q.9 जयपुर के महाराजा मानसिंह ने सार्वजनिक हित और महत्व के मामलों पर प्रतिनिधित्व के माध्यम से जनता की राय जानने के लिए 1939 में एक केंद्रीय सलाहकार बोर्ड का गठन किया इस बोर्ड से संबंधित निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है
A. केंद्रीय सलाहकार बोर्ड 13 नाम निर्देशित एवं 35 गैर सरकारी सदस्यों से मिलकर बनाया गया
B. सलाहकार बोर्ड चिकित्सा सुविधा साफ-सफाई लोक निर्माण सड़कों को व भवनों सार्वजनिक शिक्षा ग्रामीण उत्थान विपणन वाणिज्य एवं व्यापार से संबंधी मामलों पर सलाह दे सकता था
C. इसका उद्घाटन 18 मार्च 1940 को किया गया
D. केंद्रीय सलाहकार बोर्ड का गठन केंद्र व राज्य सरकार ने मिलकर तथा एक निजी सहायता बोर्ड की सलाह पर किया गया✔

Q.10 जोधपुर महाराजा ने मई 1941 के अंतिम दिनों में मारवाड़ में प्रतिनिधि सलाहकार सभा की स्थापना की घोषणा की इस सभा में कुल कितने सदस्य रखे गए थे
A. 41
B. 63
C. 64✔
D. 55

Q.11 बीकानेर का महाराजा गंगासिंह जो एक प्रगतिशील राजा था उसने बीकानेर राज्य के लोगों को एक उपहार के रूप में सर्वप्रथम प्रतिनिधि सभा का गठन किया बताइए प्रतिनिधि सभा का गठन कब किया
A. 1918
B. 1913✔
C. 1941
D. 1937

Q.12 25 मार्च 1948 को कितनी देशी रियासतों को मिला के राजस्थान संघ का निर्माण किया गया
A. 5
B. 7
C. 9✔
D. 3

Q.13 मत्स्य संघ का निर्माण 4 देशी रियासतों को मिलाकर किया गया बताइए इस संघ की कैबिनेट के किस नेतृत्व में बनाई गई
A. भोपाल सिंह
B. शोभाराम कुमावत✔
C. गोकुल लाल असवा
D. वी वी मनन

Q.14 राजस्थान के किस संघ का उद्घाटन पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 18 अप्रैल 1948 को किया
A. मत्स्य संघ
B. पूर्व राजस्थान संघ
C. राजस्थान संघ✔
D. मारवाड़ मेवाड़ संघ

Q.15 संयुक्त राजस्थान का राजप्रमुख किसे नियुक्त किया गया
A. कोटा का महाराव
B. बूंदी के राव
C. उदयपुर का महाराजा✔
D. किशनगढ़ के महाराजा

Leave a Reply