Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

Mewar Vansh Important Question Part 02 ( मेवाड़ वंश )


 

1⃣ प्रश्न- किस गुहिल शासक के शासनकाल में मारवाड़ के रणमल कि उसकी प्रेमिका भारमली के सहयोग से मेवाड़ी सरदारों द्वारा हत्या कर दी गई??
✍?उत्तर- राणा कुंभा के शासनकाल में

2⃣ प्रश्न- 1444 में आवल बावल की संधि हुई थी??
✍? उत्तर- राणा कुंभा और जोधा के मध्य

3⃣ प्रश्न- आवल बावल की संधि के तहत किस नदी को मेवाड़ वह मारवाड़ की राजनीतिक सीमा माना गया??
✍? उत्तर-त्वारी नदी को

4⃣ प्रश्न- मारवाड़ के शासक राव जोधा ने अपने किस पुत्री का विवाह कुंभा के पुत्र राय मल के साथ कर दिया??
✍? उत्तर-श्रृंगार देवी का

5⃣ प्रश्न- राणा कुंभा की सबसे बड़ी भूल मानी जाती है??
✍? उत्तर- महमूद खिलजी को बंदी बनाकर छोड़ देना

6⃣ प्रश्न- महमूद खिलजी और राणा कुंभा के मध्य का युद्ध जाना जाता है??
✍? उत्तर- सारंगपुर मध्यप्रदेश का युद्ध

7⃣ प्रश्न- राणा कुंभा द्वारा मालवा के सुल्तान महमूद खिलजी पर आक्रमण करने का सबसे मुख्य कारण था??
✍? उत्तर- अपने पिता मोकल की हत्यारे महवा पँवार को शरण देने के कारण

8⃣ प्रश्न - राजस्थान की पहली इमारत और मालवा विजय के उपलक्ष में राणा कुंभा द्वारा बनवाई गई जिस पर डाक टिकट जारी किया गया था??
✍? उत्तर- विजय स्तंभ

9⃣ प्रश्न- हिंदू मूर्तियों से लदा होने के कारण किसने विजय स्तंभ को हिंदू मूर्तियों का अजायबघर कहा है??
✍? उत्तर- गजट महोदय ने

? प्रश्न- विजय स्तंभ की नवी मंजिल बिजली गिरने के कारण गिर गई थी इसे किस राणा शासक द्वारा पुनः निर्मित करवाया गया था??
✍? उत्तर- राणा स्वरूप सिंह द्वारा

1⃣1⃣ प्रश्न- विजय स्तंभ की कौन सी मंजिल पर 9 बार अल्लाह शब्द खुदा हुआ है??
✍? उत्तर- तीसरी मंजिल पर

1⃣2⃣ प्रश्न- राणा कुंभा द्वारा कीर्ति स्तंभ की 9 वीं मंजिल पर 1460 में एक शिलालेख लगवाया जिसे कहा जाता है??
✍? उत्तर- कीर्ति स्तंभ प्रशस्ति

1⃣3⃣ प्रश्न- राणा कुंभा ने 1456 में नागौर के किस शासक को पराजित कर नागौर की मस्जिद को जलाया था??
✍? उत्तर-शम्स खाँ

1⃣4⃣ प्रश्न -किस ग्रंथ के अनुसार मेवाड़ मे स्थित 84 कीलो मे से 32 कीलो का निर्माण राणा कुम्भा ने करवाया था??
✍? उत्तर-श्यामलदास के ग्रंथ विर विनोद के अनुसार

1⃣5⃣ प्रश्न-राणा कुम्भा ने भोमठ दुर्ग का निर्माण किस उद्देश्य से करवाया था??
✍? उत्तर-भीलो पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से

Part 02


1⃣ प्रश्न- राणा कुंभा ने कौन सा गांव बसा कर उसे दुर्ग का रुप दिया था??
✍?उत्तर- बसंतगढ़ गांव

2⃣ प्रश्न- महाराणा कुंभा द्वारा किस विजय के उपलक्ष में बदनोर में कुशाल माता का मंदिर बनवाया गया था??
✍? उत्तर- बैराठगढ/ बदनोर भीलवाड़ा के युद्ध विजय के उपलक्ष में (1457)

3⃣ प्रश्न- किस इतिहासकार ने राणा कुंभा द्वारा महमूद खिलजी को छोड़ने के निर्णय को सही ठहराते हुए कारण बताया था कि मालवा चित्तौड़ से अधिक दूर स्थित होने के कारण उस पर लंबे समय तक शासन बनाए रखना अत्यधिक कठिन था??
✍? उत्तर- इतिहासकार डॉक्टर गोपीनाथ शर्मा

4⃣ प्रश्न- कीर्ति स्तंभ प्रशस्ति को किसके द्वारा पूर्ण किया गया??
✍? उत्तर- कवि महेश (महेश्वर) द्वारा (कवि अत्री का पुत्र)

5⃣ प्रश्न- राणा कुंभा ने कुंभलगढ़ किले का निर्माण किस मोर्य राजा द्वारा बनवाए गए किले के स्थान पर करवाया था??
✍? उत्तर- मोर्य राजा संप्रति

6⃣ प्रश्न- कुंभलगढ़ किले की दीवार की लंबाई कितने किलोमीटर है,जो कि एक अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड है??
✍? उत्तर- 36 किलोमीटर (35.8 किलोमीटर)

7⃣ प्रश्न- राणा कुंभा द्वारा चित्तौड़ में बनवाया गया कुम्भा स्वामी मंदिर अब किस नाम से जाना जाता है??
✍? उत्तर- मीरा मंदिर (मीरा के पूजा करने के कारण)

8⃣ प्रश्न - कुंभलगढ़ के कुंभाश्याम मंदिर को अब किस नाम से जाना जाता है??
✍? उत्तर- मामा देव का मंदिर

9⃣ प्रश्न- इतिहासकार गोपीनाथ शर्मा ने किस मंदिर को वेश्या मंदिर कहां है??
✍? उत्तर- नेमिनाथ मंदिर को

? प्रश्न- राणा कुंभा के काल के किस मंत्री ने रणकपुर( पाली )में प्रसिद्ध आदिनाथ जैन मंदिर का निर्माण करवाया??
✍? उत्तर- मंत्री धरण शाह/धरनक ने

1⃣1⃣ प्रश्न- महाराणा कुंभा के मेवाड़ का शासन ग्रहण करते समय गुजरात का शासक था??
✍? उत्तर- अहमद शाह

1⃣2⃣ प्रश्न- किस इतिहासकार ने कहा है कि कुंभा ने मंदिरों के निर्माण में भी सुरक्षा और धार्मिक भावना का सामंजस्य उपस्थित कर एक नूतन चेतना को जन्म दिया??
✍? उत्तर- डॉक्टर डी आर भंडारकर ने

1⃣3⃣ प्रश्न- राणा कुंभा द्वारा रचित संगीत ग्रंथों को वर्तमान में किस पुस्तकालय में रखा गया है??
✍? उत्तर- अनूप संस्कृत पुस्तकालय( सरस्वती पुस्तकालय)

1⃣4⃣ प्रश्न - राणा कुंभा ने अपने दरबारी विद्वान कान्हा व्यास के किस ग्रंथ का "राज वर्णन नामक पहला अध्याय"स्यवं ने लिखा था??
✍? उत्तर- एकलिंग महात्म्य नामक ग्रंथ

1⃣5⃣ प्रश्न- राणा कुंभा को राय रासो, राणे.रासो, राय रायाण की उपाधि किस कारण से दी गई??
✍? उत्तर- विद्वानों का आश्रयदाता होने के कारण

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

पन्ना जी गिला चूरु

Leave a Reply