Samanya Gyan Logo
Background

Master Rajasthan General Knowledge : 45

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

Rajasthan General Knowledge : 45


राजस्थान सामान्य ज्ञान


Question-1. राजस्थान में गोगाजी का मेला कहां लगता हैं ?
(a) वेणेश्वर में
(b) रामदेवरा में
(c) गोगामेड़ी में ✅
(d) ओसियां में

Question-2. राजस्थान में पत्थर मार होली के लिए प्रसिद्ध हैं ?
(a) बीकारनेर
(b) बाड़मेर ✅
(c)अलवर
(d) सवाईमाधोपुर

Question-3. राजस्थान में लट्ठमार होली मनायी जाती हैं ?
(a) महावीर जी ✅
(b) कोटा
(c)बाड़मेर
(d) जयपुर

Question-4. राजस्थान में मारवाड़ क्षेत्र में शीतलाष्टमी के दिन मनाये जाने वाले त्यौहार का नाम हैं ?
(a) बसंत महोत्सव
(b) घुड़ला ✅
(c) गोगानवमी
(d) अनन्त चतुर्दशी

Question-5. राजस्थान में माता कुंडालिनी का मेला बैसाख सुदी पूर्णिमा को लगता हैं ?
(a) चारभुजा (उदयपुर )
(b) धुलेव (मेवाड़ )
(c) राश्मी (चित्तौड़गढ़) ✅
(d) रामदेवरा (पोकरण )

Question-6. राजस्थान में पोकरण के पास रामदेवरा में कौनसा मेला भरता हैं ?
(a) कपिल मुनि का मेला
(b) रामदेवरा का मेला ✅
(c) गोगाजी का मेला
(d) चारभुजा का मेला

Question-7. राजस्थान में ब्यावरा बादशाह मेले के प्रसिद्ध है, बूंदी में कौन-सा मेला प्रसिद्ध हैं ?
(a) तेजाजी का मेला
(b) कजली तीज का मेला ✅
(c) गोगाजी का मेला
(d) चारभुजा का मेला

Question-8. राजस्थान की कला साहित्य एवं संस्कृति में सर्वाधिक योगदान हैं ?
(a) ब्राह्मणों का
(b) राजपूतों का ✅
(c) जैनियों का
(d) भीलों का

Question-9 निम्न में से किस त्यौहार का सम्बन्ध जैन धर्म से हैं ?
(a) ईदुलजुहा
(b) होली
(c) पर्यूषण ✅
(d) क्रिसमस डे

Question-10 राजस्थान में आदिवासियों का सबसे आस्था केन्द्र, जहां मेला लगता हैं ?
(a) दौसा
(b) बेणेश्वर ( डूंगरपुर ) ✅
(c)आमेर
(d) भरतपुर

Question-11. राजस्थान में शारदा मन्दिर कहां पर हैं ?
(a) पिलानी में ✅
(b) झालावाड़ में
(c) बूंदी में
(d) कोटा में

Question-12. राजस्थान में "तीज का त्यौहार" मनाया जाता हैं ?
(a) श्रावण शुक्ला पूर्णिमा
(b) श्रावण शुक्ला तृतीया ✅
(c) वैशाख शुक्ला3
(d) चैत्र शुक्ला1 से 9

Question-13. राजस्थान में राणी सती मेले के बारे में सत्य हैं ?
(a) यहां भादवा मास अमावस्या में मेला भरता हैं
(b) राणी सती मन्दिर झून्झुनूं
(c) मार्च 1988में भारत सरकार ने सती निवारण अधिनियम पारित करके इस पर रोक लगा दी
(d) उपरोक्त कथन सत्य है ✅

Question-14. राजस्थान में ब्रह्माजी के मन्दिर के बारे में सही कथन हैं ?
(a) इसका निर्माण गोकुलचन्द पारीक ने करवाया था
(b) यह मन्दिर पुष्कर में स्थित हैं
(c)यहां पर चारभुजा वाले सृष्टि के रचियता ब्रह्मा जी की मूर्ति स्थापित की गई हैं
(d) उपरोक्त सही है ✅

Question-15. राजस्थान में किस स्थान पर 277फुट ऊंची भगवान पदम प्रभु की प्रतिमा स्थापित की गई हैं ?
(a) रामदेवरा में
(b) पदमपुरा में ✅
(c)कानोता (जयपुर ) में
(d) पुष्कर में

Question-16. राजस्थान में कौनसे शिवालय में तीन स्वय भू-शिवलिंग विराजमान हैं ?
(a) बेणेश्वर शिवालय
(b) नीलकण्ठ शिवालय ✅
(c) वनेश्वर शिवाल
(d) कोई नहीं

Question-17. राजस्थान में विश्वजीत गुरुकुल बनाया जा रहा हैं ?
(a) जैसलमेर में
(b) जयपुर में
(c) बाड़मेर मैं
(d) पाली में ✅

Question-18. राज्य सरकार द्वारा एक अध्यादेश जारी कर किस मन्दिर ट्रस्ट का अधिग्रहण कर लिया गया ?
(a) गलता मन्दिर ट्रस्ट जयपुर का
(b) सांवलिया जी मन्दिर ट्रस्ट चित्तौड़गढ़ का ✅
(c) ब्रह्मा मन्दिर ट्रस्ट पुष्कर का
(d)उपरोक्त मैं से कोई नही

Question-19. राजस्थान में खजुराहो के समान काम क्रीड़ाओं के चित्रण के लिए प्रसिद्ध मन्दिर समूह हैं ?
(a) पुष्कर के मन्दिर
(b) किराडू का मन्दिर समूह ✅
(c) नाथद्वारा के मन्दिर
(d)उपरोक्त मैं से कोई नही

Question-20. राजस्थान में किस स्थान पर किशन विलास मन्दिर हैं ?
(a)जयपुर में
(b) कोटा में ✅
(c) भरतपुर में
(d)अलवर में

 

Specially thanks to Quiz Creator ( With Regards )

मोटाराम चौधरी बाड़मेर

Leave a Reply