Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

Rajasthan General Knowledge Quiz 01


1. निम्नलिखित में से किस साहित्यिक कृति में 1303 के चित्तौड़ के युद्ध का वर्णन है ?
A तारीख-ए-अलाई (अमीर खुसरो ) ।
B तारीख-उल-हिन्द (अलबरुनी ) ।
C तजकिरात उल वाकियात(जोहर आफताबची )
D इकबालनामा ( मोतमिद खां ) ।
उत्तर=A

2 . निम्नलिखित में से दुग्ध उत्पादकों हेतु कौनसी बीमा योजना है ?
A राजश्री ।
B जनश्री ।
C दुग्धश्री ।
D उपरोक्त सभी ।
उत्तर=B

3. निम्नलिखित में से मेहंदी के लिए प्रसिद्ध स्थान हैं ?
A गिलूण्ड , राजसमन्द ।
B सोजत , पाली ।
C केवल ऑप्शन A .
D ऑप्शन A तथा ऑप्शन B दोनों।
उत्तर=D

4. गुर्जर जाति का उल्लेख सर्वप्रथम किस शिलालेख/अभिलेख में हुआ है ?
A बसंतगढ़ शिलालेख में ।
B एहोल अभिलेख में ।
C बिजोलिया शिलालेख में
D उपरोक्त सभी में ।
उत्तर=B

5. राज्य महिला आयोग का गठन 15 मई , 1999 को जयपुर में किया गया । इसकी प्रथम अध्यक्ष कौन थी ?
A पवन सुराणा ।
B कांता खतुरिया ।
C तारा भंडारी ।
D उपरोक्त सभी ।
उत्तर=B

6 . वह कौनसा राजा था जिसकी जीते जी सोने की मूर्ति बनाकर दाह संस्कार किया गया ?
A राजा उम्मेद सिंह ( बूंदी ) ।
B विनय सिंह ( बूंदी ) ।
C दोनों ।
D दोनों में से कोई नहीं ।
उत्तर=A

7. वस्त्र निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए जयपुर में कौनसा पार्क स्थापित किया गया है ?
A पिंकसिटी पार्क ।
B क्लॉथ केयर पार्क ।
C एपैरल पार्क ।
D उपरोक्त में से कोई नहीं ।
उत्तर=C

8. दांत में सोना जड़ने की प्रक्रिया को क्या कहते है ?
A स्वर्ण दन्त ।
B दांत चाम्पना ।
C कनकदंता ।
D चूँप जड़ना ।
उत्तर=D

9.हिमगिरी चट्टान’ नाम से विख्यात दुर्ग कौनसा है ?
A भटनेर दुर्ग ।
B भरतपुर दुर्ग ।
C बूंदी का किला ।
D रणथम्भौर दुर्ग ।
उत्तर=B

10.इंदिरागांधी नहर की अधिकांश शाखाएँ दांयी तरफ ही क्यों निकाली गयी है ?
A बांयी तरफ का धरातल नहर के जल स्तर से ऊँचा है ।
B दांयी तरफ पानी की बहुत ज्यादा आवश्यकता है ।
C राजनैतिक प्रभाव दांयी तरफ ज्यादा है ।
D दांयी तरफ मरुस्थल अधिक है इसलिए ।
उत्तर=A

11. निम्नलिखित में से मातृका मंदिर कहां पर है ?
A झालरापाटन ( झालावाड़ ) ।
B पुष्कर ( अजमेर ) ।
C गंगधार ( झालावाड़ ) ।
D भीनमाल ( जालौर ) ।
उत्तर=C

12. निम्नलिखित में से मातृका मंदिर किसने बनाया ?
A अशोक महान् ने ।
B सवाई जयसिंह ने ।
C विश्ववर्मन ने ।
D विश्ववर्मन के मंत्री मयूराक्ष ने ।
उत्तर=D

13. निम्नलिखित में से उत्तरी सीमा का प्रहरी या भड़ किंवाड़ कौनसा किला कहलाता है ?
A जैसलमेर का किला ।
B भटनेर दुर्ग ।
C लोहागढ़ किला ।
D ऑप्शन A तथा B दोनों ।
उत्तर=A

14. नावां सिटी ( नागौर ) में मॉडल साल्ट फार्म कब स्थापित किया गया ?
A 12 जनवरी , 2007 को ।
B 18 जनवरी , 2007 को ।
C 12 जनवरी , 2008 को ।
D 12 जनवरी , 2009 को ।
उत्तर=A

15. 1 जुलाई , 2007 से शिक्षित बेरोजगारों के लिए कौनसी योजना शुरू की गयी ?
A शिक्षित बेरोजगार भता योजना ।
B अक्षत योजना ।
C शिक्षा मित्र योजना ।
D उपरोक्त सभी ।
उत्तर=B

16.राजस्थान सहकारी शिक्षा एवं प्रबन्ध संस्थान ( RICEM) की स्थापना जयपुर में कब की गयी ?
A 5 अप्रैल , 1994  में ।
B 10 अप्रैल , 1994  में ।
C 7 अप्रैल , 1994  में ।
D 1 अप्रैल , 1994  में ।
उत्तर=D

17. कौनसी लोकसभा में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर गैर काँग्रेसी दलों ने जीत दर्ज की ?
A 9 वीं लोकसभा में ।
B 8 वीं लोकसभा में ।
C 7 वीं लोकसभा में ।
D 10 वीं लोकसभा में ।
उत्तर=A

18. नसीराबाद (अजमेर ), छावनी मण्डल पर प्रत्यक्ष रूप से किसका नियंत्रण होता है ?
A भारत सरकार का ।
B राजस्थान सरकार का ।
C रक्षा मंत्रालय ( भारत सरकार ) का ।
D उपरोक्त सभी का ।
उत्तर=B

19 राजस्थान में स्थानीय प्रशासन के लिए छावनी मंडल कहां पर स्थित है ?
A गिलूण्ड ( राजसमन्द ) में ।
B नसीराबाद ( अजमेर ) में ।
C ऑप्शन A तथा B दोनों में ।
D उपरोक्त में से कोई नहीं ।
उत्तर=B

20  उदयपुर का नाम मोहम्मदाबाद किस युद्ध के बाद पड़ा ?
A पानीपत के द्वितीय युद्ध के बाद ।
B तराइन के द्वितीय युद्ध के बाद ।
C हल्दीघाटी के युद्ध के बाद ।
D खातोली के युद्ध के बाद ।
उत्तर=C
 

21 . बयाना ( भरतपुर ) में विष्णुवर्धन द्वारा निर्मित कौनसा स्तम्भ है जो राजस्थान का पहला विजय स्तम्भ कहलाता है ?
A भीमलाट स्तम्भ ।
B ईसरलाट स्तम्भ ।
C कीर्ति स्तम्भ ।
D जैन कीर्ति स्तम्भ ।
उत्तर=A

22. बालापुरा जलोत्थान सिंचाई परियोजना किस जिले से सम्बंधित है ?
A कोटा जिले से ।
B जैसलमेर जिले से ।
C जयपुर जिले से ।
D अजमेर जिले से ।
उत्तर=A

23. राजस्थान में थार के मरुस्थल की ढाल किस दिशा से किस दिशा की तरफ है ?
A उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम की तरफ ।
B उत्तर-पूर्व से केवल पश्चिम की तरफ ।
C उत्तर से दक्षिण की तरफ ।
D उपरोक्त में से कोई नहीं ।
उत्तर=A

24.प्रथम आम चुनावों ( 1952 ) के समय राजस्थान में मुख्यमंत्री कौन थे ?
A जयनारायण व्यास ।
B टीकाराम पालीवाल ।
C हीरालाल शास्त्री ।
D उपरोक्त में से कोई नहीं ।
उत्तर=A

25.‘संगीत प्रकाश’ किस रियासत का गुणीजन खाना कहलाता है ?
A मारवाड़ रियासत का ।
B मेवाड़ रियासत का ।
C ढूंढाड़ रियासत का ।
D उपरोक्त सभी का ।
उत्तर=B

26. जयपुर में किस शासक ने मानसागर झील पर प्रसिद्ध जलमहल बनवाया ?
A सवाई जयसिंह  ने ।
B ईश्वर सिंह ने ।
C राजसिंह
D उपरोक्त में से कोई नहीं ।
उत्तर=A

27. राजस्थान में एकमात्र खेल स्कूल किस जिले में है ?
A जोधपुर जिले में ।
B जयपुर जिले में ।
C बीकानेर जिले में ।
D कोटा जिले में ।
उत्तर=C

28. जयपुर के किस महाराजा ने मराठा सरदार मल्हार राव होल्कर के आक्रमण से डरकर आत्महत्या कर ली ?
A जयसिंह प्रथम ने ।
B सवाई जयसिंह  ने ।
C ईश्वर सिंह ने ।
D उपरोक्त में से कोई नहीं ।
उत्तर=C

29 . हाड़ौती के पठार की ढाल किस तरफ है ?
A दक्षिण दिशा से उत्तर-पूर्व की तरफ ।
B दक्षिण दिशा से केवल उत्तर की तरफ ।
C दक्षिण दिशा से पश्चिम की तरफ ।
D पूर्व दिशा से पश्चिम की तरफ ।
उत्तर=A

30 . निम्नलिखित में से जैसलमेर की प्रसिद्ध शॉले हैं ?
A पट्टू ।
B हिरावल ।
C टाई-डाई ।
D मलाई।
उत्तर=A

Leave a Reply