Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

Rajasthan General Knowledge Quiz 06


1. राजस्थान में हुनहुंकार तोप कहाँ स्थित है?
A. उदयपुर में
B. धौलपुर में
C. बूँदी में
D. जोधपुर में
B✅

2. पश्चिमी राजस्थान में खुशी अथवा गम के अवसरों पर अपने निकट संबंधियों तथा मित्रों के मेल मिलाप के लिए किया जाने वाला आयोजन निम्नांकित में से है-
A. मुकलावा
B. पिन्डारा
C. मारत
D. रियाण
D✅

3. तनसुख क्या है?
A. पायजामा
B. पगड़ी
C. अंगरखी
D. ओढ़नी
C✅

4. दो या चार लड़ी के गले में पहने जाने वाले हार को कहते हैं?
A. हाँसला
B. भैरेला
C. रखड़ी
D. सटका
A✅

5. निम्नांकित में से सबसे बड़ा लोक वाद्य है?
A. ढोल
B. टामक
C. भपंग
D. रावण हत्था
B✅

6. मेवाड़ का उद्धारक किसे कहा जाता है?
A. महाराणा प्रताप को
B. महाराणा कुंभा को
C. महाराणा सांगा को
D. राणा हम्मीर को
D✅

7. मेवाड़ का भीष्म पितामह किसे कहा जाता है?
A. कुँवर चूडा को
B. महाराणा कुंभा को
C. बप्पा रावल को
D. महाराणा प्रताप को
A✅

8. मारवाड का प्रताप किसे कहा जाता है?
A. राव चंद्रसेन को
B. राव सीहा को
C. राव मालदेव को
D. महाराजा जसवंत सिंह को
A✅

9. महाराणा कुंभा द्वारा निर्मित कराया गया कुशालमाता का मंदिर कहाँ स्थित है?
A. चित्तौड़गढ़
B. आबू
C. बदनोर
D. बूँदी
C✅

10. राजस्थान की निम्नांकित में से कौनसा क्षेत्र रॉक फॉस्फेट खनिज से संबंधित नहीं है?
A. आमेट, राजसमंद
B. बीरमानिया, जैसलमेर
C. अचरोल, जयपुर
D. डाकन कोटड़ा, उदयपुर
A✅

11. अगस्त, 2012 में परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा राजस्थान के रोहिल्ला गाँव में 5185 टन यूरेनियम के भंडार का पता लगाकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की थी। यह स्थान किस जिले में है?
A. अलवर
B. जैसलमेर
C. सीकर
D. राजसमंद
C✅

12. लाईम स्टोन के देश में उपलब्ध भंडारों में से जैसलमेर के सोनू क्षेत्र में उपलब्ध लाईम स्टोन स्टील उद्योग के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है, क्योंकि-
A. इसमें ऑक्सीजन की मात्रा अधिक है।
B. इसमें सिलिका की मात्रा कम है।
C. इसमें कैल्शियम की मात्रा अधिक है।
D. इसमें कार्बन की मात्रा कम है।
B✅

13. भील आदिवासियों के गुरु 'गोविन्द गुरु' से संबंधित स्थल है?
A. मानगढ़
B. माँडलगढ़
C. भानगढ़
D. कुंभलगढ़
A✅

14. निम्नांकित में से कौन "प्रथम राजस्थान रत्न" से सम्मानित शख्सियत नहीं है?
A. राजस्थानी साहित्यकार विजयदान देथा
B. माँड गायिका गवरी देवी
C. गजल सम्राट जगजीत सिंह
D. लोककला मर्मज्ञ कोमल कोठारी
B✅

15. रेगिस्तान का कल्प वृक्ष किसे कहते हैं?
A. बबूल
B. खेजड़ी
C. सागवान
D. रोहिड़ा
B✅

Leave a Reply