Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

Rajasthan General Knowledge Quiz 16


01. निम्नलिखित में से 'मत्स्य संघ' की राजधानी कौन-सी थी?
{A} अलवर✅
{B} भरतपुर
{C} धौलपुर
{D} करौली

02. अरावली पर्वत शृंखला संरचनात्मक दृष्टि से किस क्रम से सम्बन्धित है?
{A} धारवाड़ क्रम
{B} रायलो क्रम
{C} दक्षिणी प्रायद्वीपीय क्रम
{D} देहली क्रम✅

03. राजस्थान को कितने कृषि जलवायु प्रदेशों में वर्गीकृत किया गया है?
{A} 5
{B} 9✅
{C} 15
{D} 4

04. राजस्थान राज्य में मिट्टियों के सम्बन्ध में कौन-सा कथन असत्य है?
{A} थार मरुस्थल में ग्रेनाइट और बालूका पत्थर युक्त चट्टानों से बलुई मिट्टी का निर्माण हुआ है
{B} दक्षिणी भाग में ग्रेनाइट, नीस और क्वार्ट्जाइट चट्टानों से लाल दोमट मिट्टी का निर्माण हुआ है
{C} दक्षिणी भाग में काली मिट्टी का निर्माण डेकन ट्रेप के बेसाल्ट लावा के क्षरण से हुआ है
{D} राजस्थान में लाल मिट्टी का निर्माण फ़ॉस्फ़ेट युक्त चट्टानों के क्षरण से हुआ है✅

05. राजस्थान के किस भाग में ऊँचाई के साथ वनस्पति के स्वरूप में ऊँचाई कटिबन्धता पाई जाती है?
{A} पूर्वी क्षेत्र
{B} उत्तरी क्षेत्र
{C} दक्षिणी क्षेत्र✅
{D} पश्चिमी क्षेत्र

06. 'मत्स्य संघ' में सम्मिलित रियासतें थीं-
{A} अलवर, भरतपुर, जयपुर, धौलपुर
{B} अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली✅
{C} बूँदी, कोटा, डूंगरपुर, बाँसवाड़ा
{D} अलवर, करौली, जयपुर, भरतपुर

07. निम्नलिखित में से किस महाकल्प से अरावली पर्वत प्रणाली सम्बन्धित है?
{A} केनोजोइक
{B} मेसोजोइक
{C} प्री. कैम्ब्रियन✅
{D} पेलेजोइक

08. राजस्थान के किस भाग में अधिशेष जल की सर्वाधिक मात्रा विद्यमान रहती है?
{A} दक्षिणी✅
{B} पूर्वी
{C} उत्तरी
{D} पश्चिमी

09. राजस्थान में सबसे अधिक क्षेत्र पर किस मिट्टी का विस्तार है?
{A} लाल दोमट
{B} काली दोमट
{C} भूरी बलुई✅
{D} भूरी दोमट

10. निम्न प्रकार की वनस्पतियों में से कौन-सी राजस्थान में प्राप्य नहीं है?
{A} उष्ण कटिबन्धीय शुष्क
{B} उष्ण कटिबन्धीय कंटीली
{C} उष्ण कटिबन्धीय मरुस्थलीय
{D} उष्ण कटिबन्धीय तर पतझड़ी✅

11. राजस्थान के निम्न शहरों में से 'केन्द्रीय भेड़ तथा ऊन अनुसंधान संस्थान' कहाँ स्थित है?
{A} जयपुर
{B} अम्बिकानगर✅
{C} जोधपुर
{D} पाली

12. देहली महासमूह में जो शैल समूह सम्मिलित नहीं है, वह कौन-सा है?
{A} अजबगढ़ समूह
{B} अलवर समूह
{C} रायलो समूह
{D} उदयपुर समूह✅

13. राजस्थान को दो भागों में बाँटने वाली समवर्षा रेखा है-
{A} 25 से.मी. की
{B} 100 से.मी. की
{C} 50 से.मी. की✅
{D} 150 से.मी. की

14. राजस्थान राज्य में लाल दोमट मिट्टी जिन ज़िलों में पाई जाती है, वे हैं-
{A} उदयपुर-डूंगरपुर✅
{B} बूँदी-झालावाड़
{C} सीकर-चुरू
{D} भरतपुर-अलवर

15. माउण्ट आबू पर्वतीय क्षेत्र में वनस्पति का निम्नलिखित में से कौन-सा प्रकार पाया जाता है?
{A} उष्ण कटिबन्धीय सदाहरित वनस्पति
{B} उपोष्ण कटिबन्धीय सदाहरित वनस्पति✅
{C} अर्द्ध-शुष्क पर्णपाती वन
{D} उष्ण कटिबन्धीय कंटीली वन

16. अरावली श्रेणी की दूसरी अधिकतम ऊँचाई की चोटी कौन-सी है?
{A} जरगा
{B} सेर✅
{C} तारागढ़
{D} अचलगढ़

17. राजस्थान में विन्ध्य महासमूह के शैल मुख्यत: पाए जाते हैं-
{A} पूर्वी राजस्थान में✅
{B} पश्चिमी राजस्थान में
{C} उत्तरी राजस्थान में
{D} दक्षिणी राजस्थान में

18. जिस ज़िले की वार्षिक वर्षा में विषमता का प्रतिशत सर्वाधिक है, वह है-
{A} बाड़मेर
{B} जयपुर
{C} जैसलमेर✅
{D} बाँसवाड़ा

19. राजस्थान राज्य के दक्षिणी ज़िलों में पाई जाने वाली प्रमुख मिट्टी कौन-सी है?
{A} लाल दोमट✅
{B} पीली-भूरी दोमट बलुई
{C} काली दोमट
{D} भूरी दोमट

20. 'खेजड़ी' और 'बबूल' प्रकार की वनस्पति की प्रधानता राजस्थान के किस क्षेत्र में अधिक है?
{A} लूनी-जवाई क्षेत्र✅
{B} नागौर क्षेत्र
{C} शेखावाटी क्षेत्र
{D} घग्घर का क्षेत्र

21.संलग्न राज्यों का ज़िला जो प्रत्यक्षत: राजस्थान को छूता नहीं है, कौन-सा है?
{A} भटिण्डा
{B} भिवानी
{C} झाबुआ
{D} भुज✅

22. राजस्थान में पिछले 25 वर्षों में भूमि उपयोग के अंतर्गत निम्नलिखित में से किसके क्षेत्रफल में सबसे अधिक वृद्धि हुई है?
{A} वन क्षेत्र
{B} सकल बोया गया क्षेत्र✅
{C} परती भूमि
{D} बोया गया शुद्ध क्षेत्र

23. राजस्थान में 'मावट' किससे सम्बन्धित है?
{A} पश्चिमी विक्षोभों से✅
{B} दक्षिणी-पश्चिमी मानसून से
{C} बंगाल की खाड़ी के चक्रवातों से
{D} उत्तरी-पूर्वी मानसून से

24. निम्नलिखित में से राजस्थान में किस श्रेणी की मिट्टी नहीं पाई जाती है?
{A} ऐरिडोसोल्स
{B} अल्फ़ीसोल्स
{C} एण्टिसोल्स
{D} हिस्टोसोल्स✅

25. राजस्थान में प्राकृतिक वनस्पति के वितरण को प्रभावित करने वाला सबसे सशक्त कारक निम्न में से कौन-सा है?
{A} धरातलीय स्वरूप
{B} जलवायु
{C} मिट्टी की दशा✅
{D} जैविक कारक

26. निम्नलिखित में से कौन-सा ज़िला अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर अवस्थित नहीं है?
{A} भरतपुर
{B} बाराँ
{C} बूँदी✅
{D} करौली

27. राजस्थान में तृतीयक कल्प (टर्शरी) के शैल समूह कहाँ विद्यमान हैं?
{A} बीकानेर-बाड़मेर में✅
{B} उदयपुर-राजसमन्द में
{C} कोटा-बूँदी में
{D} जयपुर-सीकर में

28. 'कोपेन' के जलवायु वर्गीकरण में प्रयुक्त शब्दों के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
{A} B - शुष्क जलवायु
{B} W - शीतकाल शुष्क
{C} A - आर्द्र उष्णकटिबन्धीय जलवायु
{D} C - उष्ण शुष्क जलवायु✅

29. चम्बल और माही बेसिन में पाई जाने वाली मिट्टी का प्रकार है-
{A} लाल दोमट
{B} काली मटियार दोमट✅
{C} भूरी बलुई
{D} भूरी मटियार दोमट

30. राजस्थान के पश्चिमी भाग में पाई जाने वाली वनस्पति किस प्रकार की है?
{A} समोद्भिद
{B} मरुद्भिद✅
{C} लवणोद्भिद
{D} जलोद्भिद

Leave a Reply