Samanya Gyan Logo
Background

Master Rajasthan General Knowledge Quiz 34

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

Rajasthan General Knowledge Quiz 34


Q01 : राजस्थान मे कृषि के लिए सर्वाधिक उपर्युक्त मिट्टी है ?
(i) बलुई मिट्टी
(ii)लाल काली मिट्टी
(iii) कछारी मिट्टी✅
(iv)उपर्युक्त सभी

Q02 : निम्न मे से राजस्थान मे ऊसर भूमि किसे कहते है ?
(i) खारी व लवणीय भुमि को✅
(ii) कॉप मिट्टी को
(iii) पर्वतीय प्रदेश पर स्थित भूमि को
(iv)दलदली भूमि को

Q03 : राजस्थान मे बेकार भूमि का क्षेत्र सर्वाधिक किस जिले मे पाया जाता है ?
(i) बाड़मेर
(ii) पाली
(iii) जैसलमेर✅
(iv) नागौर

Q04 : राजस्थान राज्य मे मिट्टी अपरदन को सर्वाधिक प्रोत्साहित करने वाली नदी कौनसी है ?
(i) बाणगंगा
(ii) माही
(iii) चम्बल✅
(iv) बनास

Q05 : राजस्थान मे बीहड़ भूमि का सर्वाधिक विस्तार किस जिले मे है ?
(i) धौलपुर
(ii) जयपुर
(iii) सवाई माधोपुर✅
(iv) नागौर

Q06 : राजस्थान मे केन्द्रीय शुक क्षेत्र अनुसंधान केन्द्र स्थित्त है ?
(i) अलवर
(ii)जोधपुर✅
(iii) अजमेर
(iv) बीकानेर

Q07 : राजस्थान मे मिट्टी को उड़ने से रोकने का मरूस्थलीय क्षेत्र मे सर्वोत्तम उपाय है ?
(i) खेतो की मेड़बन्धी करना
(ii) वृक्षो की पट्टी लगाना ✅
(iii) चारागाह का विकास करना
(iv) फसलो को बदल-बदल कर बोना 

Q08 : राजस्थान राज्य मे अरावली पर्वत श्रृखला के दोनो तरफ कौनसी मिट्टी पाई जाती है ?
(i) काली मिट्टी
(ii) क्षारीय मिट्टी
(iii)धूसर मरूस्थलीय मिट्टी✅
(iv) दोमट मिट्टी

Q09 : राजस्थान राज्य मे कपास की फसल के लिए कौनसी मिट्टी अधिक उपयुक्त है ?
(i) लाल मिट्टी
(ii) काली मिट्टी✅
(iii)लाल काली मिट्टी
(iv) कॉप मिट्टी

Q10 : राजस्थान राज्य मे चम्बल और माही बेसिन मे पाई जाने वाली मिट्टी है ?
(i)भूरी बलुई मिट्टी
(ii) कॉप मिट्टी
(iii) काली मिट्टी✅
(iv) भूरी दोमट मिट्टी

Q11 : राजस्थान मे कृषक के लिए सर्वाधिक लाभकारी मिट्टी है ?
(i) गाद दोमट
(ii) बलुई मिट्टी
(iii) मटियार दोमट
(iv)बलुई दोमट✅

Q12 : भारतीय कृषि विभाग ने राजस्थान मे मिट्टियो का वर्गीकरण किस आधार पर किया है ?
(i) मिट्टी की अवस्थिति के आधार पर
(ii) मिट्टी की उर्वरता के आधार पर ✅
(iii) मिट्टी के पी. एच. मान के आधार पर
(iv) मिट्टी के गुणो के आधार पर 

Q13 : राजस्थान मे वायु द्वारा मिट्टी का अपरदन सबसे कम कहा होता है ?
(i) भरतपुर✅
(ii) बीकानेर
(iii) जैसलमेर
(iv) सीकर

Q14 : राजस्थान राज्य की जलवायु की मुख्य विषेषता है ?
(i)आद्र्ता की कमी नही रहती
(ii) तापक्रम काफी ऊचा रहता है
(iii)तापक्रम मे अत्यन्त निरन्तरता दिखाई देती है✅
(iv) अधिक मात्रा मे वर्षा होती है 

Q15 : राजस्थान मे वर्षा का औसत लगभग कितने सेन्टीमीटर है ?
(i) 62 cm.
(ii)51-55 cm.
(iii) 57-58 cm.✅
(iv)68-69 cm.

Q16 : निम्न मे से राजस्थान राज्य के पश्चिमी भाग मे तापमान की अतिशयता का प्रमुख कारण है ?
(i) सूर्यताप की अधिक मात्रा
(ii) समुद्र तट से दूरी
(iii)धरातल का स्वभाव✅
(iv) वायु दिशा

Q17 : कौनसी समवर्षा रेखा राजस्थान को जलवायु की दृष्टि से दो भागो मे बाँटती है?
(i) 75 सेमी समवर्षा रेखा
(ii) 25 सेमी समवर्षा रेखा
(iii) 100 सेमी समवर्षा रेखा
(iv)50 सेमी समवर्षा रेखा✅

Q18 : राजस्थान मे सर्वाधिक शुष्क जलवायु वाला जिला है ?
(i)पाली
(ii) जोधपुर
(iii) जालौर
(iv) जैसलमेर ✅

Q19 : ग्रीष्म ऋतु मे सर्वाधिक आंधियॉ राजस्थान के किस जिले मे चलती है ?
(i) गंगानगर✅
(ii) बाड़मेर
(iii) जैसलमेर
(iv)बीकानेर

Q20 : राजस्थान राज्य मे सर्वाधिक वर्षा किस महिने मे होती है ?
(i) जून
(ii)जुलाई✅
(iii)अगस्त
(iv)दिसम्बर 

Q21 : राजस्थान मे गर्मियो मे होने वाली लगभग सम्पूर्ण वर्षा किन हवाओ से होती है ?
(i) मानसूनी हवाओ से✅
(ii) पछुआ हवाए
(iii) व्यापारिक हवाए
(iv)चक्रवातो से

Q22 : निम्न मे से राजस्थान मे किस जिले मे जलवायु की सर्वाधिक विषमता पाई जाती है ?
(i)सीकर
(ii) बांसवाड़ा
(iii) जोधपुर
(iv)जैसलमेर✅

Q23 : राजस्थान के किस क्षेत्र का दैनिक तापान्तर सर्वाधिक रहता है ?
(i) उत्तरी क्षेत्र
(ii) पूर्वी क्षेत्र
(iii) पश्चिमी क्षेत्र✅
(iv)दक्षिणी क्षेत्र 

Q24 : निम्न मे से राजस्थान मे मानसून के प्रत्यावर्तन का समय है ?
(i) नवम्बर और दिसम्बर
(ii)अक्टुबर से मध्य नवम्बर✅
(iii)इनमे से कोई नही
(iv) जून और जुलाई

Q25 : राजस्थान मे सर्वाधिक वर्षा होती है ?
(i)भूमध्यसागरीय चक्रवातो से
(ii) बंगाल की खाडी के मानसून से✅
(iii) अरब सागर के मानसून से
(iv)अरबसागरीय चक्रवातो से

Q26 : राजस्थान के किस जिले मे वार्षिक वर्षा मे विषमता का प्रतिशत सर्वाधिक होता है ?
(i)बांसवाड़ा
(ii) जैसलमेर✅
(iii) बाड़मेर
(iv)जयपुर

Q27 : राजस्थान राज्य मे अधिकांश वर्षा किन पवनो से होती है ?
(i) पछुआ हवाए
(ii)दक्षिणी-पश्चिमी मानसून✅
(iii) पश्चिमी विक्षोभो
(iv) इनमे से कोई नही

Q28 : पश्चिमी विक्षोभो जिनमे शीतकाल मे राजस्थान मे मावठ होती है, का सम्बन्ध है ?
(i) हिन्द महासागर
(ii) भूमध्य सागर ✅
(iii) अटलांटिक महासागर
(iv)अरब की खाडी

Q29 : राजस्थान के किस जिले मे सूर्य की किरणो का तिरछापन सर्वाधिक होता है ?
(i) धौलपुर
(ii) बॉसवाडा
(iii)जैसलमेर
(iv)श्रीगंगानगर✅

Q30 : राजस्थान में मावठ किसे कहते है ?
(i) राज्य के सूखाग्रस्त क्षेत्रो मे पशुओ हेतु उगाया गया चारा
(ii) शीत ऋतु मे राजस्थान मे उत्तरी पश्चिमी चक्रवातो से होने वाली वर्षा✅
(iii) रेगिस्तान क्षेत्र मे चलने वली गर्म लू
(iv)राजस्थान के पहाडी क्षेत्रो मे उगने वाली वनस्पति

Leave a Reply