Samanya Gyan Logo
Background

Master Rajasthan GK Quiz 06

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

Rajasthan GK Quiz 06


Q.1 राज्य के पहले पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना किस स्थान पर की गई हैं
(A)जयपुर
(B)बीकानेर✅
(C)उदयपुर
(D)अलवर

Q.2 राज्य में नई खनिज नीति लागू की गई थी
(A)10 जनवरी 2010
(B)15मार्च2011
(C)28 जनवरी2011✅
(D)27 मार्च 2011

Q.3 रियासती काल मे "लाटा" शब्द प्रयुक्त होता था ?
(A)पैदावार को तौलने के तरीके के लिए
(B)खलिहान के लिए✅
(C)मृत्यु के पश्चात की रस्म के लिए
(D)जागीरदार के गद्दी पर बैठने की रस्म के लिए

Q.4 पालनहार योजना के तहत लाभार्थी हैं ?
(A)कुष्ठ रोग अथवा एड्स पीड़ित माता-पिता के बच्चे
(B)नाते जाने वाली महिला की संतान
(C)पुनर्विवाह पंजीयन के आधार पर पुनर्विवाहित माता के बच्चे
(D) उपर्युक्त सभी✅

Q.5 अकबर के मृगया महल स्थित है ?
(A)कुम्हेर
(B)रूपवास✅
(C)नंदबई
(D)नगर

Q.6 पाबूजी से समन्धित गाथा गीत "पाबूजी के पावड़े" किस वाद्य यन्त्र के साथ नायक व रेबारी जाती द्वारा गाये जाते हैं
(A)माठ वाद्य✅
(B)रावणहत्था
(C)भपंग
(D)अलगोजा

Q.7चालिया महोत्सव की समाज द्वारा मनाया जाता हैं ?
(A)सिक्ख समाज
(B)सिंधी समाज ✅
(C)मुसलमान समाज
(D)जैन समाज

Q.8 जौहर मेला किस तिथि को भरता है
(A)चैत्र कृष्णा अष्टमी
(B)चैत्र कृष्णा एकादशी✅
(C)चैत्र अमावस्या
(D)चैत्र कृष्णा नवमी

Q.9 गंगा दशहरा मेला कहाँ आयोजित किया जाता है ?
(A)भरतपुर✅
(B)कोटा
(C)चितोड़
(D)राजसमन्द

Q.10 निम्न में से कौनसा नागर शैली में निर्मित सबसे अंतिम भव्य मंदिर हैं ?
(A)चंद्रावती (आबू रोड)
(B) सोमेश्वर(किराडू)✅
(C)हर्षनाथ(सीकर)
(D)रणछोड़(बालोतरा)

Q.11 राजस्थान में सर्वप्रथम वर्ष 1833 में किस राज्य ने कन्या वध को अवैध ठहराया ?
(A)जयपुर
(B)कोटा ✅
(C)बीकानेर
(D)उदयपुर

Q.12 "भाखर बावजी" निम्नलिखित में से किस जनजाति के सरक्षक पिता माने जाते हैं ?
(A)मीणा
(B)भील
(C)सहरिया✅
(D)गरासिया

Q.13 सन्त मलिक शाह की दरगाह अवस्थित हैं ?
(A)गागरोन दुर्ग में
(B)जालौर दुर्ग में✅
(C)शेरगढ़ दुर्ग(धौलपुर)
(D)सिवाणा दुर्ग में

Q.14 एक घर में एक साथ छह चूल्हें किस पुरातात्विक स्थल से प्राप्त हुए है ?
(A)कालीबंगा
(B)आहाड़✅
(C)गिलूंड
(D)बागोर

Q.15 किस शैली का जन्म जयपुर एवं मुगल शैली के मिश्रण से हुआ है ?
(A)कोटा शैली
(B) आमेर शैली
(C) अलवर शैली✅
(D)देवगढ शैली

Q.16 "दाबू प्रिंट "कहा कि मशहूर हैं
(A)नाथद्वारा की
(B)आकोला की✅
(C)बगरू की
(D)बाड़मेर की

Q.17 आधुनिक जैसलमेर का निर्माता कहा जाता हैं ?
(A)महारावल शालिवाहन
(B)महारावल जैसल देव
(C)महारावल जवाहरसिंह✅
(D)महारावल दानसिंह

Q.18 गुहिल वंश के बापा से लेकर कुम्भा तक कि विस्तृत वंशावली एवं उनकी उपलब्धियो का वर्णन हैं-?
(A)चीखा का लेख
(B)कीर्तिस्तम्भ लेख✅
(C)चितोड़ का लेख
(D)शृंगि ऋषि का लेख

Q.19 चितौड़ में राशमी परगना स्थित मातृकुंडिया नामक स्थान से जाट आंदोलन की शुरुआत कब हुई थी?
(A)22 जून 1908✅
(B) 22मार्च 1908
(C) 24 जून 1908
(D) 24 मार्च 1908

Q.20 "वील"से अभिप्राय हैं-?
(A)मिट्टी की कलात्मक मूर्ति
(B)मिट्टी की महलनुमा आकृति✅
(C)मिट्टी का जादुई दीपक
(D) मिट्टी का कलात्मक अर्ध्यपात्र

Leave a Reply