Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

Rajasthan ka Paryatan Question


राजस्थान का पर्यटन


1. भारतीय पर्यटन दिवस (indian tourism day) कब आता है
A- 21 जनवरी
B- 28 जनवरी
C- 27 सितंबर
D- 25 जनवरी✔

2 जयपुर को रंग श्री द्वीप किसने कहा था.
A- जवाहरलाल नेहरू
B- आर डी बर्मन
C- सी वी रमन✔
D- डॉक्टर एपीजे अब्दुल कल*

3  मोहम्मद यूनुस समिति की सिफारिश पर पर्यटन को निर्धूम उद्योग का दर्जा कब दिया गया
A- 2 मार्च 1989
B- 4 मार्च 1989✔
C- 3 मार्च 1989
D- 5 मार्च 1989

4. राजस्थान में सर्वाधिक पर्यटक कहां से आते हैं
A- जर्मनी
B- फ्रांस✔
C- इटली
D- ब्रिटेन

5 अजीत भवन (Ajit Bhawan) कहां स्थित है -
A- Jodhpur✔
B- Bikaner
C- Kota
D- Udaipur

6. पेइंग गेस्ट योजना (Paying guest business plan) राजस्थान में कब लागू की गई
A- 1989
B- 1990
C- 1991✔
D- 1993

7." राजस्थान का दूसरा रोप वे कहां बनाया गया
A- जालौर के भीनमाल
B- उदयपुर✔
C- जयपुर
D- माउंट आबू सिरोही

8 रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स  (Royal rajasthan on wheels) का शुभारंभ कब हुआ
A- 1983
B - 1984
C- 2008
D- 2009✔

9 शरद महोत्सव कहां मनाया जाता है.
A- सम गांव
B- राजसमंद
C- माउंट आबू✔
D- ओसिया

10 निम्न में कौन सा दुर्ग विश्व धरोहर की सूची में शामिल नहीं है-
A गागरोन दुर्ग
B जोधपुर दुर्ग✔
C सोनारगढ
D रणथंभोर दुर्ग

11. पर्यटन को  जन उद्योग का दर्जा कब दिया गया-
A- 2004✔
B- 2006
C- 1989
D- 2001

12 कालबेलिया स्कूल ऑफ डांस की स्थापना कहां की गई
A- सांगानेर जयपुर
B- फतेह सागर उदयपुर
C- आमेर जयपुर✔
D- मानसरोवर जयपुर

13 फोर्ट चनावा कहां स्थित है
A- रोहट पाली
B- पुष्कर अजमेर
C- माउंट आबू सिरोही
D- लुनी जोधपुर✔

14  जंतर मंतर (Jantar mantar)वेधशाला का निर्माण किसने करवाया.
A- जयसिंह प्रथम
B- जयसिंह द्वितीय✔
C- सवाई माधोसिंह
D-  सवाई ईश्वरी सिंह

15. राजस्थान के किस वर्ष का बजट पर्यटन को समर्पित था-
A- 2001- 2002
B- 2002 -2003✔
C- 2003- 2004
D- 2004- 2005

Leave a Reply