Samanya Gyan Logo
Background

Master RAJASTHAN QUIZ 05

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

RAJASTHAN QUIZ 05


1. कन्या वध पर 1933 में  सर्वप्रथम रोक किस रियासत ने लगायी ?
बूंदी
कोटा ✔
बीकानेर
मेवाड़

Q. 2 कन्या वध को रोकने के लिये 1839 में कहाँ के राजा ने कोड ऑफ रूल्स लागू किये ?
जोधपुर ✔
मेवाड़
अलवर
बूंदी

Q.3 विधवा विवाह पर सर्वप्रथम जयपुर रियासत ने बल दिया और प्रथम विवाह कोलकाता में सम्पन्न हुआ तो विधवा विवाह पुस्तक किसने लिखी ?
चानदकरण शारदा ✔
हरविलास शारदा
ईश्वर चंद्र विद्यासागर
नॉन ऑफ दीज

Q.4 राजलोक क्या था ?
महाराणा के रहने का स्थान
राजघाराणे में दासो का पार्थक विभाग✔
राजा की मंत्रियों के साथ मंत्रणा का स्थान
एक प्रकार का पुस्तकालय जहाँ प्राचीन ग्रंथ रखी हो

5. राजस्थान में पहली बार सती होने की जानकारी किस शिलालेख में मिलती है जिसमे सेनापति राणुका के साथ उसकी पत्नी संपत देवी सती हुई ?
चावडा
घटियाला✔
घोसुन्डि
एरण

6. सिमंतोनयन संस्कार की परम्परा जो खोल भराई ,साधपुराना ,चौक पूराइ ,अठ्मासे की गोद भरना आदि विभिन्न नाम से जानी जाती है इसको मारवाड़ में किस नाम से जाना जाता है ?
अगरणी ✔
सिल्लौ
मासवारौ
दमोटन

7.बुलाक ,वेंण ,बारी ,चुनी ,चोप आभूषण शरीर के किस अंग में पहने जाते है ?
नाक ✔
कान
कमर
सिर

8. नीम्बोली ,हमेल ,नक्कस आभूषण है ?
सिर
गला ✔
पेर
कान

9. मुगलों ने राजस्थान को कितने परगनो में विभक्त किया ?
197✔
147
49
207

10. वाल्टरकृत हितकारिणी सभा का प्रथम सम्मेलन 1888 में कहाँ हुआ ?
अजमेर  ✔
उदयपुर
जयपुर
जोधपुर

11 दशहरे के अवसर पर कौनसी पगडी बाँधी जाती है ?
मदील  ✔
मोठ्डा
लहरिया
केसरिया पगडि

12 नांदना जिस पर  दाबू पद्धति से छपाई की जाती कहाँ का प्रसिद्ध है ?
झालावाड़
भीलवाड़ा ✔
टोंक
बीकानेर

13 नेवल की पूजा की जाती है?
नेवला अष्टमी
निडरी नवमी
श्रावण बदी नवमी
B and C ✔

14 माहेश्वरी समाज मे राखी किस दिन होती है?
भाद्रपद शुक्ल पक्ष 5✔
श्रावण शुक्ल पूर्णिमा
कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी
माघ शुक्ल पक्ष पंचमी

15 कैला देवी के मन्दिर के सामने किसकी छतरी है?
बोहरा की छतरी ✔
मूसी महारानी की छतरी
गेटोर की छतरी
1 और 3 दोनो

16 ऐसी कौनसी लोकदेवी है जिसको भक्तो की ईच्छा के अनुसार जल व मदिरा का चरणामृत दिया जाता है?
शिला देवी ✔
करणी माता
जीणमाता
कैला देवी 

17 देव बाबा का मंदिर किस जिले मे है ?
भरतपुर ✔
उदयपुर
भीलवाड़ा
सवाई माधोपुर

18 किस लोक देवता ने जिंदराव खीँचि को मारा था जिसके पूजा हिमाचल प्रदेश में बाल्कनाथ के रूप में होती है ?
रूपनाथ जी  ✔
तेजाजी
पाबुजी
गोगाजी

19 भाला लिये अश्व रोही और बायीं और झुकी हुई पाग किस लोकदेवता का प्रतीक है ?
तेजाजी
पबूजि  ✔
रामदेवजी
गोगाजी

20 शुद्धाद्वैत दर्शन के प्रति पादक कौन थे ?
निम्बार्कचार्य
वल्लाभाचार्य ✔
माधवाचार्य
रामानुज

Leave a Reply