Samanya Gyan Logo
Background

Master RAJASTHAN QUIZ 08

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

RAJASTHAN QUIZ 08


01. राजस्थान में "बरली शिलालेख" दूसरी शताब्दी ई.पू. को सबसे पुराना शिलालेख कहा जाता है, बरली किस जिले में स्थित है
a) उदयपुर
b) जयपुर
c) अजमेर✅
d) गंगानगर

Q).02 एशिया की सबसे बड़ी तोप किस किले में स्थित है?
a) जयगढ़ दुर्ग✅
b) नाहरगढ़ दुर्ग
c) महरानगढ़ दुर्ग
d) चित्तौड़गढ़ दुर्ग

Q).03 हिन्दू देवी-देवताओं का अजायबघर किस दुर्ग को कहा जाता है?
a) रणथम्भोर दुर्ग
b) चित्तौड़ा दुर्ग✅
c) मेरानगढ़ दुर्ग
d) सोनार किला

Q).04 पुरातत्व के लिए महत्वपूर्ण “धूलकोट” नामक स्थान कहाँ स्थित है?
a) भरतपुर
b) बीकानेर
c) उदयपुर✅
d) गंगानगर

Q).05 निम्नलिखित स्थानों में से ऐसा कौनसा स्थान है जहाँ भारत की दो महत्वपूर्ण नदियों उत्पन्न होती हैं; जिनमें से एक है उत्तर की ओर बहती है और एक दूसरी ओर बह रही एक अन्य महत्वपूर्ण नदी के साथ बंगाल की खाड़ी में विलीन हो जाती है, दूसरी नदी अरब सागर की ओर बहती है?
a) अमरकंटक✅
b) बद्रीनाथ
c) महाबलेश्वर
d) नासिक

Q).06 पांडवों ने 1वर्ष का अज्ञातवास कहाँ बिताया था?
a) बैराठ✅
b) आहड़
c) ऊलकू प्रदेश
d) पुष्कर

Q).07 पुरातत्व के लिये महत्वपूर्ण स्थान "सौथी" कहाँ है?
a) भरतपुर
b) बीकानेर ✅
c) उदयपुर
d) अजमेर

Q).08 राजस्थान मुख्यमंत्री ने अक्टूबर 2014 में किसकी रिफानरी का उद्घाटन किया गया ?
a) पेट्रोल
b) जैतून✅
c) अरंडी तेल
d) वनस्पति घी

Q).09 राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है?
a) साँगानेर, जयपुर
b) तबीजी, अजमेर✅
c) मथानिया, जोधपुर
d) आबूरोड, सिरोही

Q).10 शुष्क वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
a) बाँसवाडा
b) जैसलमेर
c) डूँगरपुर
d) जोधपुर✅

Q).11 "रूपायन संस्थान" कहाँ स्थित है ?
a) तिलोनिया, अजमेर
b) बोरुंदा, जोधपुर✅
c) चोमू ,जयपुर
d) गोगुन्दा , उदयपुर

Q).12 26 जनवरी को गार्ड आफ ऑनर का नेतृत्व करने वाली पहली महिला कौन है ?
a) पूजा शर्मा
b) पूजा ठाकुर✅
c) मैथिली जैन
d) मैथिली जैन

Q).13 राजस्थान से हाल ही में पद्मश्री पुरुस्कार पाने वाले हैं ?
a) एम एल मेहता
b) महेशराज सोनी
c) राजेश कोटेचा
d) उपरोक्त सभी✅

Q).14 फरवरी 2014 में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने राजस्थान के किस जगह पर हड़प्पा युग की मुहर प्राप्त की है?
a) आहड़ (उदयपुर )
b) पुष्कर (अजमेर )
c) कर्णपुरा (हनुमानगढ़ )✅
d) सांभर (जयपुर )

Q).15 जैसलमेर के पालीवाल ब्राह्मणों द्वारा विकसित मौलिक पारम्परिक वर्षा जल संचयन प्रद्धति का नाम है ?
a) बावड़ी
b) खड़ीन✅
c) कुण्ड
d) उकेरी

Q).16 पद्मिनी किसकी पुत्री थी
मेवाड़ नरेश राजसिंह की
जोधपुर नरेश राव जोधा की
सिंहल द्वीप नरेश गंधर्वसेन की
आमेर नरेश भारमल की
C✅

Q).17 डाबड़ा किसान आंदोलन(डीडवाना, नागौर) में 13 मार्च 1947 को कौन शहीद हुआ
चुन्नीलाल शर्मा
रूपा जी
कृपा जी
इनमें से कोई नहीं
A✅

Q).18 राजस्थान की वह एकमात्र रियासत कौनसी थी जिसने अपने राज्य में पूर्ण उत्तरदायी शासन की स्थापना 14 अगस्त 1947 को ही कर दी थी
प्रतापगढ़
अलवर
शाहपुरा
टोंक
C✅

Q).19 भारतीय पुलिस सेवा के किस वरिष्ठ अधिकारी को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) राजस्थान के नए महानिदेशक बनाया गया है
रामचन्द्र मीणा
के.एल.मीणा
प्रेमचन्द्र मीणा
इनमें से कोई नहीं
C✅

20. सोरठा, छंद और मांड राग जिस बोली की शिल्पगत विशेषताऐंह ैं
मारवाड़ी
मेवाती
बागड़ी
ढूंढाड़ी
A✅

Leave a Reply