Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

RAJASTHAN QUIZ 14


Q.1 राज्य विधान मंडल के बारे में निम्नलिखित पर विचार कीजिए
A अंनु• 332 ST,SC सीटों की व्यवस्था
B अंनु• 172 विधानसभा की अवधि
C अंनु• 175 राज्यपाल द्वारा एक आग्ल भारतीय समूदाय से सदस्य नामित
D अंनु• 106 राज्यपाल का विशेष अभीभाषण
नीचे दिए गये कूटों में से सही उतर का चयन कीजिए:-

1 A,B तथा D सही हैं ☑
2 A तथा B सही हैं
3 C तथा D सही हैं
4 A,B,C तथा D सही हैं

Q.2 राजस्थान में 12वीं पंचवर्षीय योजना का कुल आकार इतना है
196931cr
1969792cr
1969892cr
196992cr☑

Q.3 करोली औद्योगिक क्षेत्र किस जिले में स्थित है
भरतपुर
करोली
कोटा
अलवर☑

Q.4 राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड की स्थापना कब की गई जो राजस्थान में सीट भंडार गृह और मंडी यार्ड बनाने में सम्बन्द्व है
6 जुलाई 1994
6 जून 1974☑
6 जून 2006
6 जून 1992

Q.5 निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है
अनु• 159 :-राज्यपाल द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान
अनु• 158 :- राज्यपाल की पद की शर्तें
अनु• 200 :-विधायकों पर राज्यपाल की विटो शक्ति
अनु• 175 :- राज्य में महाधिवक्ता की नियुक्ति☑

Q.6 अध्यक्ष रेड क्रास सोसाइटी राजस्थान और अध्यक्ष पश्चिमी श्रेत्र सांस्कृतिक केंद्र के अध्यक्ष  की जिम्मेदारी किसकी पास होती है
राज्यपाल ☑
मुख्यमंत्री
राज्य गृह मंत्री या उनका सचिव
मुख्य सचिव

Q.7 किस विवाह की रस्म में फेर की रस्म नहीं होती बल्कि वरपंक्ष द्वारा निर्धारित कन्या मूल्य चुकाया जाता है
ताणना विवाह ☑
खेवणा विवाह
पहरखाना विवाह
मोरबंधिया विवाह

Q.8 राजपूताना - मध्य भारत सभा की स्थापना 1919 में दिल्ली चांदनी चौक में मारवाड़ी पुस्तकालय में की गई लेकिन इसका मुख्यालय अजमेर रखा गया इसके संस्थापक किस कों बनाया गया था
गोकुल भाई भट्ट
जमनालाल बजाज ☑
माणिक्य लाल वर्मा
केसरी सिह बाहरठ

Q.9 बिसलदेव रासो की मुख्य महिला पात्र निम्नलिखित में सें कौनसी हैं।
इन्दुमति
राजदेवी
देवलदेवी
राजमति ☑

Q.10 बेणेश्वर मेला एक धार्मिक सरोवर है इस को बागड़ी भाषा में बेणेश्वर का मतलब क्या होता है
पानी का स्वामी
उर्जा का स्वामी
वृक्षारोपण का स्वामी
डेल्टा का स्वामी ☑

Q.11 किस राज्य में स्थित भगवान अय्यप्पा के सबरीमाला मंदिर में भगदङ मच जाने से काफी लोग घायल हो गए यह घटना किस राज्य से संबंधित रखती हैं
बिहार
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश
केरल ☑

Q.12 स्वदेश निर्मित सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टक मिसाइल अग्नि 5 का सोमवार को उड़ीसा कोस्ट से परीक्षण किया गया इस मिसाइल की कुल कितनी लंबाई है
22 मीटर
21 मीटर
17 मीटर ☑
20 मीटर

Q.13 वर्ष 2016 में भारत की उपभोक्ता मुल्य सूचंकाक पर आधारित मुद्रास्फ़ीति कितने पर्सेंट% रही
5.3%
5.1% ☑
5.5%
5.2%

Q.14 जिला स्तर पर निम्न में से किसे जिला भामाशाह प्रबंधक बनाया गया है
उपखंड अधिकारी
जिला कलेक्टर ☑
पुलिस अधीक्षक
जिला प्रमुख

Q.15  निम्न में से कौनसी लोकदेवि का संबंध कोटा जिले से नहीं  हैं।
भदाणा माता
दुध्या खेङी माता
शारदा माता ☑
फ़लौदी माता

Leave a Reply