Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.



RAJASTHAN QUIZ 17


राजस्थान सामान्य ज्ञान







Que.1.  रूठी रानी का महल एवं हजारेश्वर मंदिर जो कि अजंता और एलोरा की प्रतिमाओं से समानता रखते है ,  किस जिले में स्थित है-
1⃣ . उदयपुर
2⃣. टोंक
3⃣. अजमेर
4⃣. भीलवाड़ा✔

Que.2. भीलों का नेतृत्व करते हुये मोतीलाल तेजावत ने कौनसा आंदोलन प्रारंभ किया , जिसका प्रमुख उद्देश्य भारी लगान एवं बेगार से भीलों को मुक्त करवाना था ?
1⃣. संथाल आंदोलन
2⃣. भील मुक्ति आंदोलन
3⃣. एकी आंदोलन✔
4⃣. बिजौलिया आंदोलन

Que.3. राजस्थान का शास्त्रीय नृत्य हैं ?
1⃣. कत्थक✔
2⃣. कुचिपुड़ी
3⃣. भरतनाट्यम
4⃣. सभी

Que.4.  सुनहरी कोठी ,  जिसे शीशमहल भी कहा जाता है ,  यह कोठी बनी हुई है  -
1⃣. टोंक में✔
2⃣. भरतपुर में
3⃣. उदयपुर में
4⃣. अजमेर में

Que.5. कालीबाई जिसने डूंगरपुर पुलिस के हाथ से अपने अध्यापक को बचाने में अपनी जिन्दगी दे दी , वह कहां की रहने वाली थी ?
1⃣. सागवाड़
2⃣. डूंगरपुर
3⃣. उदयपुर
4⃣. रास्तापाल✔

Que.6. किनके द्वारा करणी माता मंदिर के सफेद चूहों को अपना पूर्वज माना जाता है-
1⃣. ब्राह्मणों द्वारा
2⃣. भील मीणाओं का
3⃣. चारण समाज द्वारा✔
4⃣. राइका द्वारा

Que.7. अरावली पर्वतमाला के ढलानों पर मुख्यतः कौनसी फसल उगाई जाती है ?
1⃣. बाजरा
2⃣. ज्वार
3⃣. मक्का✔
4⃣. राई

Que.8. बूंदी तथा मुगल शैली का सामंजस्य प्रकट करने वाली चित्रकला शैली थी -
1⃣. जयपुर चित्रकला शैली
2⃣. कोटा चित्रकला शैली✔
3⃣. किशनगढ़ चित्रकला शैली
4⃣. बीकानेर चित्रकला शैली

Que.9. खींचींवाड़ा के नाम से प्रसिद्ध क्षेत्र था ?
1⃣. माण्डलगढ़
2⃣. मालवा
3⃣. गागरोन✔
4⃣. इनमें से कोई नहीं

Que.10. बिजौलिया किसानों की समस्याओं के लिए प्रथम जांच आयोग किसकी अध्यक्षता में गठित किया गया ?
1⃣. बिराठ सिंह
2⃣. साधु सीताराम
3⃣. विजय सिंह पथिक
4⃣. बिन्दुलाल भट्टाचार्य✔

Que.11. अजान बांध किस जिले में स्थित है -
1⃣. उदयपुर
2⃣. जयपुर
3⃣. करौली
4⃣. भरतपुर✔

Que.12. देश का प्रथम कोयला . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . बिजलीघर स्थित है?
1⃣. बाप ( जोधपुर ) में✔
2⃣. कवास ( बाड़मेर ) में
3⃣. डीग ( भरतपुर ) में
4⃣. इनमें से कोई नहीं

Que.13. बीकानेर के विश्व प्रसिद्ध रसगुल्ले किस पशु के दूध से बनाये जाते है -
1⃣. गाय✔
2⃣. बकरी
3⃣. भैंस
4⃣. ऊंटनी

Que.14. स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना में विलय की गई योजना है -
1⃣. एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम
2⃣. जवाहर ग्राम समृद्धि योजना✔
3⃣. सुनिश्चित रोजगार योजना
4⃣. ग्रामीण भूमिहीन रोजगार गारन्टी योजना

Que.15. राजस्थान के पूर्वी मैदानी भाग में 23 प्रतिशत क्षेत्रफल में कितनी प्रतिशत जनसंख्या का निवास हैं ?
1⃣. 61 प्रतिशत
2⃣. 39 प्रतिशत✔
3⃣. 11 प्रतिशत
4⃣. 6 . 89 प्रतिशत


Leave a Reply