Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

RAJASTHAN QUIZ 44


प्रश्न-1.1942ई. में भंवरलाल निगम की अध्यक्षता में किस रियासत के प्रजामंडल की स्थापना हुई-
(a).कोटा
(b).कुशलगढ़✅
(c).करौली
(d).किशनगढ़

विशेष:-हालांकि कुशलगढ़ बाँसवाडा का ही एक भाग था,किन्तु अंग्रेजों ने इसे एक  स्वतंत्र राज्य के रूप में मान लिया था।
1942ई. में भंवलाल निगम की अध्यक्षता में यहाँ प्रजामंडल की स्थापना हुई।
1948 ई.में यहाँ लोकप्रिय मित्रमंडल का गठन हुआ।

प्रश्न-2.अप्रैल,1923 में कहाँ, आयोजित किसान समेल्लन पर पुलिस द्वारा गोलीबारी की गई, जिसमें नानक भील की मृत्यु हो गई-
(a).बीकानेर
(b).दुधवाखारा
(c).डाबी✅
(d).नीमूचणा
विशेष-डाबी कांड बरड(बूंदी)किसान आंदोलन से संबंधित था।
2अप्रैल,1923 को डाबी में किसानों का एक सम्मेलन आयोजित हुआ।पुलिस की गोलीबारी में नानक जी भील शहीद हो गए।

प्रश्न-3.कुंवर प्रतापसिंह को अंग्रेज सरकार ने किस षड़यंत्र के संदर्भ में  गिरफ्तार किया था-
(a).दिल्ली षड़यंत्र
(b).बनारस षड़यंत्र अभियोग✅
(c).मेरठ षड़यंत्र
(d).अलीपुर षड़यंत्र
विशेष:-कुंवर प्रतापसिंह 21 फरवरी,1915की सशस्त्र क्रांति के लिए शस्त्र जुटाने बनारस गए थे,जहाँ बनारस षड्यंत्र अभियोग के तहत् गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रश्न-4.चीरवा शिलालेख की रचना किसने की-
(a).शुभकीर्ति ने
(b).रत्नप्रभसूरि ने✅
(c).समकीर्ति ने
(d).अत्रि ने
विशेष:-चिरवा का शिलालेख 1273 ईस्वी का है,यह उदयपुर से 13 किमी.दूर चीरवा गावँ के मंदिर की बाहरी द्वार पर लगा हुआ है।

प्रश्न-5.अलाउदीन खीलजी की विजयों को कालक्रमानुसार बताये-
(a).चितौड़-रणथंभोर-जालौर-सिवाना
(b).सिवाना-जालौर-चितौड़-रणथम्भोर
(c).रणथम्भोर-चितौड़-सिवाना-जालौर.✅
(d).रणथम्भोर-जालौर-सिवाना-चितौड़
विशेष:-दिल्ली सल्तनत के सुल्तान अलाउदीन खीलजी ने रणथम्भोर को 1301ई. में,चितौड़ को1303ई. में,सिवाना को1308ई. में तथा जालौर को 1311 ई. में विजित किया।

प्रश्न-6.राजस्थान में 'तेरापंथ' सम्प्रदाय की स्थापना किसने की?
(a).जिनसेन जी
(b).श्रमणनाथ जी
(c).भिक्षु स्वामी✅
(d).आचार्य तुलसी

विशेष:-आचार्य भिक्षु स्वामी ने तेरह साधू और तेरह सामायेएक करने वाले श्रावकों के साथ जैन शेताम्बर के तेरा पंथ की स्थापना की।,इनका जन्म मारवाड़ के कंटालिया ग्राम में वि.सं.1783 में हुआ था।

प्रश्न-7. पीपल पन्ना,अंगोटिया एवं जमेला नामक आभुषण पहने जाते है?
(a).कान✅
(b).नाक
(c).सिर
(d).बाजू
विशेष:-कर्णफूल,पीपल पन्ना,अंगोटया,झेला व जमेला कान में पहने जाने वाले आभूषण है

प्रश्न-8.किस माता के मंदिर में बकरे के कानों की बलि दी जाती है?
(a).सतीमाता
(b).आई माता
(c).कैलादेवी
(d).जीणमाता✅

विशेष:-जीणमाता  का मंदिर रेवासा गाँव(सीकर)में स्थित है,इस मन्दिर में बकरे के कानों की बलि दी जाती है,जीणमाता अजमेर के चौहानों की कुलदेवी है।

प्रश्न-9.राजस्थान में सर्वाधिक क्षेत्र में प्रयोग की जाने वाली बोली है:-
(a).मेवाड़ी
(b).मारवाड़ी✅
(c).हाडौती
(d).मेवाती

विशेष:-मारवाड़ी बोली राजस्थान के जोधपुर, सिरोही, जैसलमेर,बीकानेर,सीकर,नागौर आदि क्षेत्रों में बोली जाती है।राजस्थान का अधिकांश साहित्य मारवाड़ी में है।मारवाड़ी राजस्थान की मानक बोली है।

प्रश्न-10.EA'd जलवायु पाई जाती है:-
(a).बाड़मेर-जैसलमेर✅
(b).अलवर-भरतपुर
(c).टोंक-जयपुर
(d).कोटा-बूंदी

विशेष:-यह थानर्वेट द्वारा वर्णित जलवायु प्रदेश के अंतर्गत आता है।EA'd में उष्ण मरूस्थलीय जलवायु वाले पश्चिमी राजस्थान के क्षेत्र आते है

प्रश्न-11. 77 डिग्री पूर्वी देशान्तर रेखा पर स्थित जिला मुख्यालय कौनसा है-
(a).करौली✅
(b).धौलपुर
(c).भरतपुर
(d).जयपुर

विशेष:-71 डिग्री पर-जैसलमेर
73 डिग्री पर-जोधपुर, सिरोही
74 डिग्री पर-गंगानगर,नागौर,राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर
75 डिग्री पर-चुरू,सीकर,प्रतापगढ़
77 डिग्री पर-करौली
तथा 78 डिग्री पूर्वी देशान्तर रेखाओं पर स्थित जिला मुख्यालय-धौलपुर

प्रश्न-12.'नरमा' किसे कहते है-
(a).मशरूम को
(b).कपास को✅
(c).तारामीरा को
(d).बाजरा को

विशेष:-यह कपास की किस्म है,राज्य के गंगानगर व हनुमानगढ़ ज़िलों में 'नरमा' किस्म अधिक प्रचलित है,वर्ष1976 में 'बिकानेरी नरमा' नाम की उन्नत किस्म का प्रचलन हुआ।

प्रश्न-13.राजस्थान में सबसे पहले किस राजा ने नाड़ी का निर्माण करवाया था?-
(a).राजा जयसिंह
(b).राव जोधाजी✅
(c).राजा जवाहर सिंह
(d).राव मोकल

विशेष:-यह एक प्रकार का पोखर होता है,जिसमें वर्षा का जल एकत्रित होता है।1520ई. में राव जोधाजी ने सर्वप्रथम एक नाड़ी का निर्माण करवाया था।यह पश्चिमी राजस्थान के प्रत्येक गाँव में पाई जाती है।

प्रश्न-14. राज्य में पान की खेती(करौली जिले) किस जाति के द्वारा की जाती है-
(a).कमौली जाति
(b).तमोली जाति✅
(c).लंगा जाति
(d).करड़ जाति

विशेष:-राज्य में पान की खेती करौली जिले में की जाती है।करौली जिले का मासलपुर पान की खेती के लिये प्रसिद्ध है।पान की खेती तमोली जाति के द्वारा की जाती है।मासलपुर का पान पाकिस्तान में बहुत प्रसिद्ध है।

प्रश्न-15. राजस्थान आवासन मंडल(RHB) की स्थापना कब की गई-
(a).1964
(b).1966
(c).1968
(d).1970✅
विशेष:-राजस्थान में आवास की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये R H B की स्थापना 24फरवरी,1970 को एक स्वायत शासी निकाय के रूप में की गई।

Leave a Reply