Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

RAJASTHAN QUIZ 48


Q.1. जयपुर नगर की स्थापना किसने की?
अ. मानसिंह
ब. कोकील देव
स. जयसिंह द्वितीय✔
द. भारमल

Q.2. जैसलमेर में गुंडाराज पुस्तक लिखी –
अ. जैसलसिंह ने
ब. जगवीर ने
स. गुमान सिंह ने
द. सागर मल गोपा ने✔

Q.3. द्वारिकापुरी का रणछोड मन्दिर बनवाया था –
अ. राव भारमल ने
ब. राव सुर्जन ने✔
स. देव सिंह ने
द. राव शत्रुशाल ने

Q.4. डाकन प्रथा सन १८५३ में सर्व प्रथम बंद की गई
अ. कोटा में
ब. जयपुर में
स. उदयपुर में✔
द. जोधपुर में

Q.5. भारत में हैंडलूम का सबसे बड़ा केंद्र है –
अ. किशनगढ़✔
ब. निम्बाहेडा
स. सांगानेर
द. शाहपुरा

Q.6. राजस्थान में सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाली पंचायत समिति कौनसी है?
अ. नीमराणा
ब. धौलपुर✔
स. बहरोड
द. सिकराई

Q.7. RIICO मुख्यालय स्थित है?
अ. जयपुर में✔
ब. अलवर में
स. कोटा में
द. जोधपुर में

Q.8. सोडियम सल्फेट कारखाना कहाँ है?
अ. पचपदरा (बाड़मेर)
ब. सांभर (फूलेरा)
स. लूणकरणसर
द. डीडवाना (नागौर)✔

Q.9. राजस्थान में कुबड़पट्टी कहाँ है?
अ. कोटा – बूंदी
ब. भरतपुर – अलवर
स. नागौर – अजमेर✔
द. बांसवाडा – डूंगरपुर

Q.10. अंग्रेजों से संधि करने वाला पहला राज्य था?
अ. कोटा
ब. जोधपुर
स. जयपुर✔
द. उदयपुर

Q11.स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले निम्न में से कौन संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य थे?
अ. माणिक्य लाल वर्मा
ब. जमनालाल बजाज
स. बलवंत सिंह मेहता✔
द. टीकाराम पालीवाल

Q.12 राजस्थान की पहली महिला कलेक्टर कौन थी?
अ.ओटीमा बोर्दिया✔
ब. श्रीमती कुशाल सिंह
स. आरुषि चौधरी
द. मालविका पवार

Q.13 विश्व का सबसे बड़ा रिहायशी महल है़.....
अ.सिटी पैलेस जयपुर
ब. उम्मेद पैलेस जोधपुर✔
स. सरिस्का पैलेस अलवर
द. जग मंदिर महल उदयपुर

Q.14 राजस्थान का सबसे पहला साक्षर आदिवासी जिला है-
अ. बांसवाड़ा
ब. बारां
स. डूंगरपुर✔
द. सिरोही

Q.15 राजस्थान के प्रमुख महत्वपूर्ण संसाधन निम्न में से किन स्थानों पर स्थित है?
अ. पलाना ,आंगूचा और मेड़ता
ब. कपूरडी ,मेड़ता और सोनू
स. कपूरडी ,मेड़ता और पलाना
द. पलाना ,कपूरडी और सोनू✔

Q.16 राजस्थान में सबसे कम अवधि तक मुख्यमंत्री रहने वाले नेता है?
अ. हीरालाल देवपुरा✔
ब. भैरोंसिंह शेखावत
स. अशोक गहलोत
द. हीरालाल शास्त्री

Q.17 देश में राजस्थान निम्न में से किसका प्रमुख उत्पादक है?
अ. चना
ब.गेहूं
स.कपास
द.सरसों✔

Q.18 राजस्थान का 33वां जिला कौनसा है?
अ.हनुमानगढ़
ब.प्रतापगढ़ ✔
स.दोसा
द.कोटपूतली

Q.19 अमेरिकन कपास राजस्थान के किस जिले में होती है?
अ.श्री गंगानगर ✔
ब.उदयपुर
स.कोटा
द.अलवर

Q.20 पश्चिमी राजस्थान का एक अत्यंत उपयोगी एवं महत्वपूर्ण वृक्ष है
अ.बबूल
ब.आक
स.खेजड़ी ✔
द.कैर

Q.21 अजमेर में `राजस्थान सेवा संघ` की स्थापना करने वाले कौन थे?
अ.विजय सिंह पथिक ✔
ब.हरिभाऊ उपाध्याय
स.सागरमल गोपा
द. उक्त सभी

Q.22 बयाना दुर्ग के निर्माता कौन थे?
अ.कोकिलदेव
ब.विजयपाल ✔
स.अजय पाल
द.त्रिभुवन पाल

Q.23 'मिलाला'से तात्पर्य है-
अ.भीलों का मृत्यु संस्कार
ब.भीलों की विवाह पद्दति का एक प्रकार
स.भीलों द्वारा पहने जाने वाला कुर्ता द.भीलों की उपजाति✔

Q.24 हाड़ीरानी का वास्तविक नाम क्या है?
अ.रानी उमादे
ब.कमलावती
स.सहल ✔
द.कँवर मीराबाई

Leave a Reply