Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

Q.1 भारत सरकार की सहायता से राज्य में विशेष योग्यजनों के पुनर्वास हेतु समग्र क्षेत्रीय केंद्र खोला जाना प्रस्तावित है यह केंद्र राजस्थान पुनर्वास एवं शोध संस्थान द्वारा खोला जाएगा:-
A.उदयपुर
B. भीलवाङा
C. बासवाङा
D. जयपुर✔

Q.2 माता-पिता व वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए भरण पोषण नियम कब लागू किया गया
A.2013
B.2012
C.2010✔
D.2011

Q.3 राज्य सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्रों में 20 व्यवसायो में कार्यरत कामगारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान किए जाने के उद्देश्य से कौन से योजना लागू की:-
A. राजस्थान विश्वकर्मा गैर संगठित कामगार अंशदायी पेंशन योजना✔
B. राजस्थान पन्नाधाय जनश्री संगठित कामगार पेंशन योजना
C.  श्रवणकुमार  गेर संगठित कामगार अंशदाई पेंशन योजना
D. आप आदमी बीमा पेंशन योजना

Q.4 उपेक्षित वृद्धों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने कौन सी योजना शुरू की
A. स्वालंबन
B. चिरायु योजना✔
C. निरक्षर संबल योजना
D. नवजीवन योजना

Q.5 असंगठित क्षेत्र के लिए स्वावलंबन नामक एक नई पेंशन योजना की शुरुआत वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने की इस स्कीम का प्रशासन पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी तथा lic द्वारा होगा इस स्कीम की शुरुआत कब की गयी:-
A. 27दिसंबर2010✔
B. 22सितंबर2011
C. 20अक्टूबर2010
D. 30जून2010

Q.6 खाद्य सुरक्षा अधिकार को कानून बनाकर मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना के रूप में शुरु की गई योजना जो 10 मई 2010 से राजस्थान में किस जिले से शुरु की गई
A. जयपुर
B. झालावाड़
C. टोंक ✔
D. बाड़मेर

Q.7 अटल पेंशन योजना 1 जून 2015 को शुरु की गई सरकार का कहना है कि वर्ष 2010 11में शुरू की गई एक योजना की कुछ खामी है जिसे अटल पेंशन योजना मैं दूर कर दिया गया है 2010 11 में शुरू की गई योजना का क्या नाम है जो अटल पेंशन योजना से जोड़ दी गई है:-
A. जनश्री बीमा योजना
B. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन योजना
C. स्वावलंबन योजना✔
D. चिरायु योजना

Q.8 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की घोषणा वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने वार्षिक बजट में कि बताइए इस योजना की शुरुआत कब की गई
A. 31 दिसंबर 2015
B. 1 जून 2015✔
C. 10 जून 2015
D. 1 अक्टूबर 2015

Q.9 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में किस उम्र का व्यक्ति ही शामिल हो सकता है
A.16-50
B.18-60
C.15-50
D.18-50✔

Q.10 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 1 जून 2015 को शुरु की गई यह सुरक्षा योजना आपकी भविष्य की सुरक्षा हेतु बनाई गई है और सबसे कम प्रीमियम पर मिलने वाली बीमा पॉलिसी है भारत की बहुत बड़ी जनसंख्या है जिसके पास किसी भी तरह का जीवन बीमा नहीं है इसलिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शुरू की गई है बताइए इस बीमा योजना की पॉलिसी टर्मिनेट कितनी आयु होने पर की जाएगी
A. 50 वर्ष
B. 60वर्ष
C. 70वर्ष✔
D. 55वर्ष

Q.11 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में प्रीमियम राशि कितनी कितनी है
A. 12 रुपए प्रति वर्ष - 330 रुपए प्रति वर्ष✔
B. 25 रुपए प्रतिवर्ष - 250 रुपए प्रति वर्ष
C. कोई लिमिट नहीं
D. 12 रुपए प्रति वर्ष - 25 रुपए प्रति वर्ष

Q.12 अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश अनुसार कब मनाया जाता है-
A. 15 जून
B. 1 मई
C. 1 अक्टूबर✔
D. 30 मार्च

Q.13 खाद्य सुरक्षा विधेयक कब मंजूर किया गया
A. 2015
B.2012
C.2011
D. 2013✔

Q.14 राशन टिकट योजना - लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान्नों की लक्षित समूह तक पहुंच सुनिश्चित करने एवं खाद्यान्न का डायवर्जन रोकने के लिए राशन टिकट योजना लागू की गई इस योजना के अंदर कौन-कौन से लक्षित समूह शामिल नहीं है
A. बीपीएल
B. अत्योदय जन योजना
C. अन्नपूर्णा योजना
D. स्टेट बीपीएल योजना✔

Q.15 मुद्रण एवं लेखन सामग्री कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार कौन है--
A. हेमसिंह भड़ाना✔
B. किरण माहेश्वरी
C. श्री चंद कृपलानी
D. डॉक्टर रामप्रताप

Leave a Reply