RAS ART AND CULTURE QUIZ 06

RAS ART AND CULTURE QUIZ 06


Q-1..राजस्थान की एक मात्र देवी जो बिना पति के सती हुई थी ??
A-राणी सती
B-हिचकी माता
C-घेवरमाता
D-ज्वाला माता


C-घेवर माता(यह राजस्थान की एकमात्र देवी है जो बिना पति के सती हुई थी इन का मंदिर राजसमंद झील की पाल पर है उनका मंदिर एक सती मंदिर के रूप में है )?✔

Q-2.. खेजड़बेर राय भवानी के नाम से किस माता को जाना जाता है??
A- लुटियाली माताजी
B-स्वांगिया माता
C- आमजा माता
D- ज्वाला माता

A-लुटियाली माताजी(लुटियाली माता का मंदिर फलोदी जोधपुर में स्थित है  उनके मंदिर  प्राय: खेजड़ी वृक्ष के नीचे पाए जाते हैं इसीलिए  इन्हें खेजड़ बेर राय  भवानी के नाम से भी जाना जाता है  यह कल्ला जाति की कुलदेवी मानी  जाती हैं इस  देवी के मंदिर में रखे हुए दीपक की ज्योति अखंड रूप से जलती रहती है  बीकानेर में एक भव्य मंदिर स्थित है )?✔

Q-3.. हाडोती का खजुराहो के नाम से विख्यात भंडदेवरा शिव मंदिर का निर्माण किस मेदवंशीय  शासक ने करवाया था??
A- संदीप राज वर्मा
B-उन्कूल वर्मा
C-असोनाथ वर्मा
D-मलय वर्मा

D-मलय वर्मा(हाडोती का खजुराहो के नाम से विख्यात भंडदेवरा का मन्दिर बॉरा जिले के रामगढ़ स्थान पर स्थित है इस मंदिर का निर्माण 10वीं शताब्दी के मेदवंशी शासक मलय वर्मा ने करवाया था यहा मिथुन मुद्रा में अनेक आकृतियां  उत्कीर्ण  है )?✔

Q-4.. राजस्थान में ख्वाजा साहब की दरगाह अजमेर के बाद सबसे बड़ा उर्स कहां भरता है??
A- नरहड़ शरीफ की दरगाह झुंझुनू
B- जामा मस्जिद भरतपुर
C- सुल्तानुतारकिन की दरगाह नागौर
D- ख्वाजा फखरुद्दीन चिश्ती की दरगाह सरवाड़

C-सुल्तानुतारकीन की दरगाह-नागौर(यह सूफीयों की  चिश्ती शाखा की दरगाह है इस दरगाह को हजरत सूफी हमीदुद्दीन नागौरी रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह भी कहा जाता है हमीमुद्दीन नागौरी ख्वाजा मोहिद्दीन चिश्ती के विशेष शिष्य थे यह दरगाह गिनाणी  तालाब की उत्तर दिशा की ओर स्थित है इस दरगाह पर मोहम्मद बिन तुगलक ने एक गुंबद का निर्माण करवाया था इस दरगाह का निर्माण ख्वाजा हमीमुद्दीन नागौरी की याद में किया गया है इस दरगाह की गिनती राजस्थान में ख्वाजा मोहिद्दीन चिश्ती की दरगाह अजमेर के बाद  की जाती है ?✔

Q-5.. किस हाडा शासक द्वारा विजयदशमी के दिन कोटा में प्रसिद्ध दशहरे मेले  का आयोजन शुरु किया गया??
A- राव हाड़ा
B- राव माधो सिंह
C- राव जेता
D-  राव जगमल

B-राव माधो सिंह( यह कोटा के प्रथम शासक थे 1579 में इन्होने  कोटा गढ़ में  प्रसिद्ध दशहरे मेले के आयोजन की शुरुआत की थी कोटा का दशहरा मेला देशभर  में प्रसिद्ध है) देश में मैसूर का दशहरा प्रथम स्थान पर है उसके पश्चात राजस्थान के कोटा जिले का दशहरा मेला आता है )?✔

Q-6.. भीम का मंडप निम्न में से किस मंदिर को माना जाता है??
A- भीम चोरी
B- पांडू हिल
C- दर्रा भीम
D- इनमें से कोई नहीं

A-भीम चोरी(भीम चोरी राजस्थान के ज्ञात गुप्तकालीन मंदिरों में प्राचीनतम है )?✔

Q-7.. राज्य का प्रथम यातायात पार्क कहां स्थित है??
A- भीलवाड़ा
B- जयपुर
C- बीकानेर
D- कोटा

D-कोटा(जुलाई 1992 में निर्मित हाड़ोती यातायात प्रशिक्षण पार्क कोटा में स्थित है )?✔

Q-8.. निम्न में से कौन सा मेला गरासिया समुदाय का सिरोही में लगने वाला मेला है??
A- मार्कंडेश्वर मेला
B- रिषभ देव जी का मेला
C- लक्ष्मीनारायण झूला
D- वेजनाथ मेला

A-मार्कंडेश्वर मेला( यह सिरोही जिले के पिण्डवारा के पास अंजारी गांव में लगता है यह मेला भाद्रपद शुक्ल एकादशी और द्वादशी को आयोजित किया जाता है)?✔

Q-9.. सिरोही के किस मंदिर को प्रेमियों "रसिया और बालम" का मंदिर भी कहा जाता है??
A- गंगोत्री मंदिर
B- मार्कंडेश्वर मंदिर
C- कुंवारी कन्या का मंदिर
D-  पीतल हरमंदिर

C-कुंवारी कन्या का मंदिर( इस मंदिर में हाथ में विष का प्याला लिए युवक और एक युवती की पाषाण मूर्ति है) ?✔

Q-10.. किस मंदिर को सपने से बना मंदिर कहते हैं??
A- अर्थुना के मंदिर
B- जगदीश मंदिर
C- किराडू के मंदिर
D- विमल शाही का मंदिर

B-जगदीश मंदिर(क्योंकि इस मंदिर के निर्माण में स्वप्न संस्कृति का बड़ा योगदान था इस मंदिर का निर्माण महाराणा जगतसिंह ने 1651 में उदयपुर में करवाया था इस मंदिर में भगवान विष्णु की काले पत्थर से निर्मित 5 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित है)?✔

Q-11.. कौन सा क्षेत्र राजस्थान की ओपन एयर आर्ट गैलरी नाम से विख्यात है??
A-मेवाड़
B-मारवाड़
C-शेखावाटी
D-वागड़

C-शेखावाटी(खुले आसमान के नीचे कला दीर्घा) ?✔

Q-12.. राजस्थान के प्रसिद्ध लोक देवता तल्ली नाथ जी का वास्तविक नाम था??
A- वीरम देव
B- गंगा देव
C- मेहा जी
D- जालंधर नाथ

B-गंगा देव( गांव में व्यक्ति या  पशु के बीमार पड़ने या  जहरीला कीड़ा काटने पर  तल्ली नाथ जी के नाम का डौरा बांधते हैं इनके पिताजी का नाम वीरमदेव था इन्होने गुरु जालंधरनाथ से शिक्षा दीक्षा ग्रहण की थी इनका जन्म जालौर जिले के  पचौटा गांव में राठौर वंशीय परिवार में हुआ था )?✔

Q-13.. जालौर के प्रसिद्ध लोक देवता तल्ली नाथ जी मूर्ति किस स्थान पर लगी हुई है??
A- झोरडा नागौर
B- पंचमुखी पहाड़ी जालोर
C-  साँथु गांव जालौर
D- नोखा मंडी बीकानेर

B-पंचमुखी पहाड़ी जालोर( जालौर में पंचमुखी पहाड़ी के बीच घोड़े पर सवार बाबा तल्लीनाथ की मूर्ति है जिस के आसपास के क्षेत्र को लोग  ओरन मानते हैं और पेड़- पौधे नहीं काटते हैं) ?✔

Q-14.. हरिराम जी बाबा के संदर्भ में कौन सा युग्म  संगत है??
A- इलाज- सर्प दंश का
B- प्रतिक -भाला
C- मेला-पनराजसर गांव
D- क्षेत्र-जालौर

A-इलाज-सर्प दंश का(झोरडा गाव (सुजानगढ- नागौर मार्ग) में स्थित इन के मंदिर में सांप की बॉबी और बाबा के प्रतीक के रूप में चरण कमल है पनराजसर( जैसलमेर) में पनराज जी का मेला भरता ह)  ?✔

Q-15.. राजस्थान के किस लोकदेवता को हिमाचल प्रदेश में बालक नाथ के रूप में पूजा जाता है??
A- मल्लीनाथ
B-  तल्लीनाथ
C- बालीनाथ
D- रूपनाथ

D-रूपनाथ(रूपनाथ जी को हिमाचल प्रदेश में बालक नाथ के रूप में पूजा जाता है रूपनाथ जी पाबू जी के भतीजे हैं इन्होने जींदराव खीची को मारकर अपने पिता और चाचा की मौत का बदला लिया था ?✔

Q-16.. निम्न में से कौन सा विकल्प ढूंढ के कछवाहा राजवंश की कुलदेवी आईजी माता से संबंधित नहीं है??
A- रामदेव जी की मां
B- दरगाह
C-  थान 'बडेर'
D-  मानी देवी का अवतार

A-रामदेव जी की मां(रामदेव जी की शिष्य थी इनके मंदिर दरगाह और थान बडेर भी कहलाते हैं )?✔

Q-17.. निम्न में से कौन सी पीठ वल्लभ संप्रदाय (पुष्टि मार्गीय) कि नहीं है??
A- द्वारकाधीश जी  कांकरोली राजसमंद
B- मदन मोहन जी करौली
C- विट्ठल नाथ जी नाथद्वारा राजसमंद
D- गोकुल चंद्र जी कामवन भरतपुर

B-मदन मोहन जी करौली( वल्लभ संप्रदाय का मदन मोहन जी का मंदिर कामवन (भरतपुर) में है करौली में स्थित मदन मोहन जी का मंदिर  गौड़ीय  संप्रदाय का है) ?✔

Q-18.. निर्गुण भक्ति धारा के किस संत का जन्म राजस्थान में नहीं हुआ था??
A- दादू जी
B-जसनाथ जी
C-  रामचरण जी
D- जांभोजी

A-दादू जी(इनका जन्म 1544 में अहमदाबाद में हुआ इनके गुरु  वृद्धानंद जी थे और इन्हें राजस्थान का कबीर कहा जाता है )?✔

Q-19.. किस संत ने राम में "रा"को राम का और "म"को  मुहम्मद का प्रतीक बताया है??
A- रामानंद
B- रामदास
C- कबीर
D- दरियाव

D-दरियाव जी(नागौर जिले में रामस्नेही संप्रदाय की परंपरा संत दरियाव जी से आरंभ होती है इनका जन्म जोधपुर राज्य के जेतारण गांव में भाद्रपद कृष्ण अष्टमी  विक्रमी संवत  1733  इसवी( 1676) में हुआ था ?✔

Q-20.. संत लाल दास ने किस से दीक्षा ली??
A- गोरखनाथ जी
B- कृपाराम
C- संत गद्दन चिश्ती
D- मुनीश शुकदेव

C- संत गद्दन चिश्ती(गद्दाम तिजारा के पीर थे इनसे शिक्षा ग्रहण कर अपने अनुयायियों के लिए लाल दासी पंथ की स्थापना की  इस पंथ में नये  शिष्य को दीक्षा ग्रहण करते समय गधे पर काला मुंह करके उल्टा बिठा कर गांव में घुमाया जाता है लाल दास जी का जन्म  धौलीगांव (अलवर) में हुआ था ?✔

Q-21.. किस संत ने प्रारंभ में आजीविका हेतु डकैती का मार्ग अपनाया था??
A- रामदास
B- हरिदास
C- हरिराम दास
D- चरणदास

B-हरिदास( इन का मूल नाम हरि सिंह सांखला था ?✔

Q-22.. स्वामी लाल गिरी द्वारा प्रवर्तित अलखिया संप्रदाय के प्रमुख पीठ कहां स्थित है??
A- बीकानेर
B- जोधपुर
C- करौली
D-अलवर

A-बीकानेर(अलखिया संप्रदाय 10वीं सदी के प्रारंभ में प्रवर्तित एक निर्गुण भक्ति संप्रदाय है इसका क्षेत्र बीकानेर और चूरु है इसका पवित्र ग्रंथ अलख स्तुति प्रकाश है) ?✔

Q-23.. सत्तू खाने वाली  तीज को क्या कहते हैं??
A-  छोटी तीज
B- हरतालिका तीज
C- बड़ी तीज
D- इनमें से कोई नहीं

C-बड़ी तीज(बड़ी तीज को सातूड़ी अथवा  सत्तू खाने वाली तीज और कजली तीज भी कहते हैं यह भाद्र कृष्णा तृतीया को आती है )?✔

Q-24. तेरूंदा क्या है??
A- विवाह के अवसर पर प्रयुक्त होने वाला तोरण
B- पाली में किया जाने वाला एक प्रकार का नृत्य
C- आदिवासियों का एक रिवाज
D- मकर संक्रांति के अवसर पर 13 वस्तुएं दान में देने का रिवाज

D-मकर सक्रांति के अवसर पर 13 वस्तुएं दान में देने का रिवाज( मकर सक्रांति प्रतिवर्ष  14 जनवरी को  मनाई जाती है  इस दिन सुहागिन महिलाओं द्वारा  13 वस्तुओं का दान दिया जाता है )?✔

Q-25.. रमजान माह की 27 तारीख को मुस्लिम समाज कौन सा त्यौहार मनाता है??
A- चेहल्लुम
B- शबेरात
C- शब्बे कद्र
D- शबे बरात

C- शबे कद्र रमजान माह की 27 वीं तारीख अथार्थ 27 वे रोजे के दिन शबेकद्र पर्व मनाता है यह पर्व कुरान उतारे जाने के उपलक्ष में मनाया जाता है )?✔

Q-26.. बौद्ध शब्दावली में धर्म चक्र प्रवर्तन से क्या निर्देशित होता है??
A- जन्म और मृत्यु के चक्र में विश्वास
B- बुद्ध की निर्वाण प्राप्ति
C- बुद्ध का प्रथम उपदेश
D- चक्रवर्ती का व्यक्तिगत धर्म

C-बुद्ध का प्रथम उपदेश(बुद्ध ने निर्वाण प्राप्ति के बाद सारनाथ में अपने 5 साथियों को बौद्ध धर्म में दीक्षित किया, जिसे धर्म चक्र प्रवर्तन कहा गया है इसीलिए विकल्प के अनुसार बुद्ध का प्रथम उपदेश सत्य  हैं) ?✔

Q-27.. सप्तपर्णी गुफा स्थित है??
A- सांची में
B- नालंदा में
C- राज गृह में
D- पावापुरी में

C-राज गृह में(सप्तपर्णी गुफा राजगृह में स्थित है यहां पर 483 ईसवी पूर्व बौद्ध धर्म की प्रथम सभा हुई थी )?✔

Q-28.. हीनयान अवस्था का विशालतम और सर्वाधिक विकसित शैलकृत चैत्यगृह स्थित है??
A- पीतल खोरा में
B- जुन्नार में
C- कार्ले  में
D- वेडसा में

A-पीतल खोरा में(हीनयान अवस्था का शैलकृत चैत्यगृह पीतल खोरा गुफा में स्थित है पीतल खोरा महाराष्ट्र में स्थित है इन गुफाओं का संबंध मुख्यतः हीनयान शाखा से था )?✔

Q-29.. धम्म चक्र के सही संख्या के ओरों कों चिन्हांकित कीजिए??
A-20
B-32
C-30
D-24

D-24(अशोक चक्र धर्म चक्र का वर्णन करता है जिस में 24 तिलिया है इसे अशोक चक्र इसलिए कहते हैं क्योंकि लॉयन केपिटल सारनाथ सहित सम्राट अशोक द्वारा जारी अशोक के फरमानो पर चक्र उत्कीर्ण किए गए हैं )?✔
Q-30...सौराष्ट्र का सुदर्शन सरोवर किसने बनवाया??
A- चंद्रगुप्त मौर्य
B-   पुष्पगुप्त
C- अशोक
D-  तुशाष्य

B-पुष्पगुप्त(मौर्य काल के दौरान सौराष्ट्र के राज्यपाल पुष्य गुप्त ने जूनागढ़ में स्थित सुदर्शन झील पर एक बांध का निर्माण किया था जूनागढ़ में चट्टानों पर 150ई. में लिखे अभीलेख के अनुसार पश्चिमी क्षत्रप राजवंश के शासक रुद्र दमन ने इस झील का पुनरुद्वार किया था )?✔

Q-31.. प्रशस्ति क्या है??
A-  नीजि वृति दान
B- राज प्रशंसा
C-  शाही सनद
D- तांबे की प्लेट

B-राज प्रशंसा(प्रशस्ति से तात्पर्य राजा की प्रशंसा में लिखे गए अभिलेख से है इन प्रशंसात्मक रचनाओं का संकलन कर व पत्थर की शिला और स्तंभों पर लिख दिया जाता था ताकि लोगों को सार्वजनिक कार्य हो या मंदिर के निर्माण से संबंधित मुख्य बातें याद रहे राजा समुद्रगुप्त की प्रशंसा में हरिसेन  द्वारा इलाहाबाद प्रशस्ति की रचना की गई थी )?✔

Q-32.. बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में क्रमशः किन  देवताओं की पूजा होती है??
A- ब्रह्मा और विष्णु
B- शिव और विष्णु
C- विष्णु और शिव
D- विष्णु और ब्रह्मा

C-विष्णु और शिव(बद्रीनाथ मंदिर अलकनंदा नदी के किनारे उत्तराखंड राज्य में स्थित है यह मंदिर भगवान विष्णु के बद्रीनाथ रूप को समर्पित है यह हिंदुओं के चार धाम में से एक धाम है
केदारनाथ मंदिर यह भारत के उत्तराखंड राज्य के रूद्रप्रयाग जिले में स्थित है यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है इसका निर्माण पांडव वंश के जनमेजय ने कराया था आदि शंकराचार्य ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया जून 2013 के दौरान भारत के उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश राज्य में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण केदारनाथ सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र रहा) ?✔

Q-33. आगरा शहर का संस्थापक कौन था.??
A- बहलोल लोदी
B- मलिक काफूर
C- सिकंदर लोदी
D- बाबर

C-सिकंदर लोदी सिकंदर लोदी बहलोल लोदी का पुत्र और उत्तराधिकारी था इसका मूल नाम  निजाम खॉ था और यह 17 जुलाई 1489को सुल्तान सिकंदर शाह की उपाधि से दिल्ली के सिंहासन पर बैठा,वह स्वर्णकार हिंदू मां की संतान था आगरा शहर को सिकंदर लोदी ने 1506 में बसाया था बाबर (मुगल साम्राज्य का जनक) ने यहां चौकोर( आकार और वर्गाकार) बागों का निर्माण कराया )?✔

Q-34.. किसने बीदर में मदरसे का निर्माण कराया??
A- महमूद गवां
B- मोहम्मद बिन तुगलक
C- फिरोज शाह तुगलक
D- मुहम्मद आदिलशाह

A-महमूद गवां( बीदर में मदरसे का निर्माण महमूद  गवां  ने  करवाया था महमूद गवां ने  बीदर में एक महाविद्यालय की स्थापना की महमूद गवा के पत्रों का संग्रह रोजत उल इंशा के नाम से जाना जाता है )?✔

Q-35.. निम्न में से कौन सा एक भक्ति सूफी परंपरा में  आविर्भुत कवि संतो का सही अनुक्रम है??
A-बासवन्ना-अप्पार- मीराबाई- लाल देद
B- अप्पार- मीराबाई- लालदेद-  बासवन्ना
C- अप्पार-  बासवन्ना -लाल देद- मीराबाई
D-  बासवन्ना -मीराबाई -लाल देद -अप्पार

C-अप्पार-बासवन्ना -लालदेद- मीराबाई(
अप्पार तिरुनावुक्करासर-यह 7 वीं सदी के प्रसिदध तमिल नायनार  संत थे वह 63 नायनारों में  प्रतिष्ठित  संत थे   नायनार संत शिव की भक्ति से संबंधित भी थे
बासवन्ना-- इनका जन्म 1134 में कर्नाटक में हुआ है वे  ना केवल भक्ति संत बल्कि एक सामाजिक सुधारक भी थे  इनका संबंध लिंगायत संप्रदाय से था उनकी मृत्यु  1196 में हुई

लालदेद या लाल्लेश्वरी--ये 14वी सदी की एक भक्ति कवियत्री थी वह कश्मीरी शैव भक्ति परंपरा और कश्मीरी भाषा की एक अनमोल कड़ी  थी उनका जन्म 1302 में और मृत्यु 1392 में हुई थी
मीराबाई-मध्यकालीन भक्ति आंदोलन की प्रतिष्ठित कवियत्री और भक्ति संत थी वह सगुण भक्ति धारा की संत थी इनका जन्म 1498 और मृत्यु 1557 में हुई  मीरा का विवाह उदयपुर के महाराणा कुमार भोजराज के साथ हुआ था  मीरा बचपन से ही कृष्ण भक्त थी और पति की मृत्यु के उपरांत इंहोने अपना घर त्याग दिया। नरसी का मायरा, गीत गोविंद टीका,  राग गोविंद और राग सोरठा इनकी कृतियां है )?✔

3 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website