RAS EXAM OLD PAPER 09

RAS EXAM OLD PAPER 09


Q1 2001 की जनगणना के अनुसार विश्व जनसंख्या का कितना प्रतिशत एशिया में रहता है
A करीब 60% ✔
B करीब 30%
C करीब 20%
D करीब 40%


Q2 पंचशील के पांच सिद्धांतों को भारत ने क्यों बढ़ावा दिया
A मौलिक अधिकारों की रक्षा हेतु
B संयुक्त राष्ट्र संघ विधान के निर्माण हेतु
C अंतर्राष्ट्रीय कानून को लोकप्रिय बनाने के लिए
D अंतरराष्ट्रीय संबंध में साम्य व्यवहार हेतु✔

Q3 निम्न में से असत्य कथन है
Aडूंगरपुर जिले में देवर की खान से पारेवा पत्थर निकलता है
B काष्ठ पर कलात्मक मूर्तियां बनाने के लिए बांसवाड़ा का तलवाड़ा गांव प्रसिद्ध है✔
C  बांसवाड़ा के चंदू जी का गढा तथा डूंगरपुर के बीडीगामा गांव में बनने वाली तीर-कमान प्रसिद्ध है
C राजस्थान को हस्त कलाओं के लिए गार के रूप में जाना जाता है

Q4 जलझूलनी एकादशी मनाई जाती है
A  कार्तिक शुक्ल एकादशी को
B  कृष्ण एकादशी को
C कृष्ण तृतीया को
D भाद्रपद शुक्ल एकादशी को✔

Q5 महाद्वीपों का महाद्वीप के नाम से प्रसिद्ध है
A अमेरिका
B यूरोप
C एशिया ✔
D अमेरिका

Q6 निम्न में से कौन सी खारे पानी की झील बाड़मेर में स्थित है
A सांभर
B लूणकरणसर
C डीडवाना
D पचपदरा✔

Q7 चोकला मगरा पुगल किस पशु के प्रकार हैं
A ऊंट
B भेड़ ✔
C गाय
D चीता

Q8 राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 89 कौन से दो शहरों का आपस में जोड़ता है
A  अजमेर व  जयपुर
B अजमेर व बीकानेर ✔
C A व B दोनों
D कोई नहीं

Q9 राजस्थान वित्त निगम की स्थापना कब हुई
A  17 जनवरी 1950
B  17 जनवरी 1955 ✔
C 16 जनवरी 1955
D 15 जनवरी 1953

Q10 राजस्थान में तीव्र और आर्थिक विकास के लिए कौन सी नीति व्यवहारिक रुप से अपनाई गई है
A आर्थिक नीति
B  आर्थिक नियोजन नीति ✔
C जलधारा नीति
D उपरोक्त सभी

Q11 शाकंभरी के आसपास उदय होने वाला राजपूत वंश था
A चाहमान (चौहान)✔
B   विग्रहराज
C A एवंB दोनों
D कोई नहीं

Q12 किस किले को जीतने के क्रम में अकबर को जयमल और पत्ता के प्रबल प्रतिरोध का सामना करना पड़ा था
A रणथंबोर
B चित्तौड़ ✔
C बूंदी का किला
D अचलगढ़

Q13 लालगढ़ महल कहां स्थित है
A जोधपुर
B जैसलमेर
C बीकानेर ✔
D जयपुर

Q14 मुगल सम्राट अकबर द्वारा जिस संत को फतेहपुर सीकरी आमंत्रित किया गया था वह था
A दादू दयाल ✔
B नारायणा
C रामदासी
D रामानंद

Q15 मेवाड़ चित्रकला शैली पर सर्वप्रथम किस क्षेत्र का प्रभाव पड़ा
A राजस्थान
B गुजरात ✔
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website