RAS GEOGRAPHY QUIZ 08

RAS GEOGRAPHY QUIZ 08


Q-1.. विश्व में सहकारिता का प्रारंभ कहां से??
A- इंग्लैंड
B- जर्मनी
C- फ्रांस
D- रूस


A- इंग्लैंड(विश्व में सहकारिता का प्रारंभ रॉबर्ट ओवेन द्वारा इंग्लैंड में लंकाशायर मिल में सहकारी उपभोक्ता भंडार स्थापित करने से माना जाता है ?✔

Q-2.. स्वतंत्रता के पश्चात राजस्थान में पहली बार राजस्थान सहकारी समितियां अधिनियम कब पारित किया गया??
A- 1951
B- 1952
C- 1953
D- 1954

C-1953(राजस्थान में पहली बार राजस्थान सरकारी समितियां अधिनियम 1953 में पारित किया गया राजस्थान में सहकारिता आंदोलन की शुरुआत 1904 में अजमेर जिले से की गई थी )?✔

Q-3..  सहकारिता  निम्न में से किस मूल सिद्धांत पर आधारित है??
A- लोगों का लोगों के लिए तथा लोगों के द्वारा
B- एक सबके लिए सब एक के लिए
C- साम्यवाद
D- पूंजीवाद

B- एक सबके लिए सब एक के लिए( सहकारिता आंदोलन सदस्यों का सदस्यों द्वारा संचालित कार्यक्रम है)*?✔

Q-4.. सदस्यों का लोकतांत्रिक नियंत्रण और आर्थिक सहभागिता, स्वैच्छिक और खुली सदस्यता आदि सिद्धांत किस संस्था के हैं??
A- सहकारिता के
B- भूमि विकास बैंक के
C- केंद्रीय सहकारी बैंक के
D- इनमें से कोई नहीं

A- सहकारिता के(स्वायत्तता और स्वतंत्रता , स्वैच्छिक और  खुली सदस्यता आदि सिद्धांत सहकारिता के है इसका मुख्य उद्देश्य परस्पर सहयोग के आधार पर गरीब साधनहीन और आर्थिक दृष्टि से पिछड़े लोगों को बिचौलियों के शोषण से बचाकर आर्थिक विकास की धारा में जोड़ना है )?✔

Q-5.. 1915 में देशी रियासतों में सर्वप्रथम किस रियासत में सहकारी कानून बनाया गया??
A- जयपुर
B- भरतपुर
C- किशनगढ़
D- धौलपुर

B-भरतपुर(भरतपुर के डीग  में कृषि बैंकों की स्थापना से इसकी शुरुआत मानी जाती है )?✔

Q-6.. राजस्थान में राजस्थान राज्य सहकारी बैंक की स्थापना कब की गई थी??
A- 14 जुलाई 1952 को
B- 14 अक्टूबर 1953 को
C- 14 दिसंबर 1954 को
D- 14 फरवरी 1957 को

B-14 अक्टूबर 1953 को(राजस्थान में राज्य सहकारी बैंक की स्थापना 14 अक्टूबर 1953 को ग्रामीण और कृषक समुदाय को अल्पकालीन कृषि ऋण गैर कृषि ऋण रोजगारोन्मुख योजनाओं के लिए  ऋण उपलब्ध कराने के लिए की गई है  यह बैंक 29 केंद्रीय सहकारी बैंक और 6476 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से काश्तकारों को सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रहा है ?✔

Q-7.. सहकारी भूमि विकास बैंक के द्वारा किस योजना के तहत फसली कार्यों के लिए 1 वर्ष के लिए और अन्य ऋण अधिकतम 15 वर्ष की अवधि के लिए दिए जा सकेंगे??
A- ज्ञान सागर योजना
B- सहकार प्रभा योजना
C- कायाकल्प योजना
D- पहल योजना

B-सहकार प्रभा योजना( कृषि,अकृषि और फसली सरकारी ऋणों के लिए एक बारीय,  एक साख सीमा का निर्धारण कर ऋण स्वीकृति और वितरण में विलंब को समाप्त करने के उद्देश्य से सहकारी भूमि विकास बैंकों द्वारा सहकार प्रभा योजना की शुरुआत की गई 2 एकड़ कृषि योग्य भूमि वाले अवधिपार  सहकारी ऋणों के दोषी नहीं होने वाले कृषक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं )?✔

Q-8.. राजस्थान में नया सहकारी अधिनियम कब से लागू हुआ??
A- 14 नवंबर 2001
B-  2 अक्टूबर 2002
C- 14 नवंबर 2002
D- 1 जनवरी 2002

C- 14 नवंबर 2002(बदलते आर्थिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए सहकारी संस्थाओं को और अधिक स्वायत्तता देने और निष्पक्ष और समयबद्ध चुनाव आदि के लिए 14 नवंबर 2002 से राज्य का नया सहकारिता अधिनियम और 2009 में नए नियम अस्तित्व में आए राज्य में 1965 का सहकारिता अधिनियम अस्तित्व में था )?✔

Q-9.. राजस्थान स्टेट कोआपरेटिव बैंक की केंद्रीय सहकारी बैंकों के माध्यम से संचालित होने वाली किस योजना से दूर ढाणी में  बैठे काश्तकार के बेटे बेटियों से लेकर शहरों में निवास करने वाले उच्च अध्ययन के इच्छुक युवा ऋण सुविधा का लाभ उठा सकते हैं??
A- कायाकल्प योजना
B- पहल योजना
C- ज्ञान सागर योजना
D- सहकार मंगल योजना

C- ज्ञान सागर योजना(इस योजना के द्वारा दूर ढाणी में बैठे काश्तकार  के बेटे बेटियों से लेकर  शहरों में निवास करने वाले उच्च अध्ययन के इच्छुक युवा ऋण सुविधा का लाभ उठा सकते हैं इसके तहत देश और प्रदेश में उच्च तकनीकी अध्ययन के लिए 300000 रुपए और विदेश में अध्ययन के लिए 500000 रुपए तक का ऋण लिया जा सकेगा  ज्ञानसागर योजना में छात्र-छात्राओं के साथ ही वेतनभोगी और व्यवसाय भी उच्च शिक्षा के लिए ऋण प्राप्त कर सकते हैं  महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आधा प्रतिशत कम ब्याज देने का निर्णय लिया गया है ?✔

Q-10.. राज्य का पहला साहब पत्र सिरसी गांव के किसान रामनिवास यादव को कब दिया गया??
A- 26 जनवरी 1999
B- 29 जनवरी 1999
C- 2 अक्टूबर 1999
D- 15 अगस्त 1999

B- 29 जनवरी 1999(दस्तावेजीकरण जो ज्यादातर साख पत्र (एलसी) के नाम से जाना जाता है घरेलू और अंतरराष्ट्रीय व्यापार में भुगतान को प्रभावित करने में सर्वाधिक उपयोग में लाए जाने वाला तरीका है यह एक लिखित प्रमाणन है जो बैंक द्वारा माल  क्रेता के अनुदेश पर विक्रेता को जारी किया जाता है  दस्तावेज ऋण का प्रयोग शामिल पक्षों को सुरक्षा प्रदान करता है विक्रेता को  भुगतान सुनिश्चित किया जाता है  दस्तावेजी ऋण या तो  दर्शनी  या  मियादी हो सकती है जो विक्रेता द्वारा क्रेता  को बड़ाई गयी ऋण अवधि पर  निर्भर करता है )?✔

Q-11.. सहकारी ध्वज में कितने रंग होते हैं??
A- 5
B- 7
C- 3
D- 4

B-7(सहकारी ध्वज में लाल, नीला ,पीला, हरा बैंगनी, आसमानी और नारंगी रंग होते हैं )?✔

Q-12.. ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा एक ही स्थान पर सभी प्रकार के ऋणों को उपलब्ध कराने वाली योजना कौन सी है??
A-  क्रेफी कार्ड योजना
B-  हीफर योजना
C- समग्र विकास योजना
D- आपणी दुकान योजना

A-क्रेफीकार्ड योजना( यह योजना शिवरमन समिति के प्रतिवेदन  क्रेफिकार्ड रिपोर्ट 1981 की सिफारिशों के आधार पर 1984 में लागू की गई )?✔

Q-13.. राजस्थान राज्य सहकारी मुद्रणालय लिमिटेड जयपुर की स्थापना कब की गई??
A- 1951
B- 1957
C- 1953
D- 1960

D-1960(इसका मुख्य उद्देश्य सहकारी, सरकारी और अर्ध सरकारी संस्थाओं व विभागों में प्रयोगार्थ सामग्री का गुणवत्तापूर्ण मुद्रण कार्य उचित मूल्य पर करना है )?✔

Q-14.. राज्य में बुनकरों को ऋण और अन्य सहायता प्रदान करने हेतु शीर्ष सहकारी संस्थान कौन सी है??
A- राजस्थान राज्य भेड़ और ऊन सरकारी संस्था
B- राजस्थान राज्य बुनकर सहकारी संघ
C- राजस्थान खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड
D- सहकारी कृषि विपणन केंद्र

B-राजस्थान राज्य बुनकर सहकारी संघ(  इसकी स्थापना 26 अगस्त 1957 को शीर्ष सरकारी संस्था के रुप में की गई है )?✔

Q-15.. राजस्थान राज्य सहकारी आवासन संघ लिमिटेड की स्थापना कब की गई??
A- मार्च 1967
B- अक्टूबर 1963
C- अप्रैल 1957
D- दिसंबर 1970

D-दिसंबर 1970( गृह निर्माण सहकारी समितियों के माध्यम से उनके सदस्यों को आवास हेतु दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराने और सुनियोजित आवासीय कॉलोनियों का निर्माण कर व्यक्तियों को सस्ती दर पर मकान उपलब्ध कराने हेतु राजस्थान राज्य सहकारी आवासन संघ लिमिटेड की स्थापना दिसंबर 1970 में जयपुर में गृह निर्माण सहकारी समितियों की शीर्ष संस्था के रुप में की गई )?✔

Q-16..कॉनफैड  की स्थापना राज्य में कब की गई थी??
A- 27 मार्च 1964 जयपुर
B- 1 अप्रैल 1965 भरतपुर
C- 1 अप्रैल 1965 अजमेर
D- 27 मार्च 1964 अजमेर

A-27 मार्च 1964 जयपुर( कॉनफैड का पूरा नाम राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव कंजूमर फेडरेशन लिमिटेड (राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ )है  उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण और आवश्यक उपभोक्ता सामग्री उपलब्ध कराने हेतु स्तरीय संस्था राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ की स्थापना 27 मार्च 1964 में जयपुर की गई थी )?✔

Q-17.. राजस्थान में प्रथम महिला नागरिक सहकारी बैंक कहां गठित किया गया था??
A- जयपुर
B- जोधपुर
C- उदयपुर
D- कोटा

A- जयपुर( 30 अगस्त 1995 को प्रथम महिला नागरिक सहकारी बैंक का गठन जयपुर में किया गया था इस बैंक का गठन राजपूताना महिला नागरिक सहकारी बैंक के नाम से किया गया था)?✔

Q-18.. उपभोक्ता सहकारी समितियों की राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष संस्था कौन सी है??
A-N.C.D.C.
B-N.C.C.F
C-कॉनफैड
D-नैफेड

B-N.C.C.F(एन.सी.सी.एफ. नेशनल कोआपरेटिव कंजूमर फेडरेशन (राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता फेडरेशन)  इसका पूरा नाम है यह नई दिल्ली में 16 अक्टूबर 1965 से कार्यरत है )?✔

Q-19.. राज्य में प्रथम सहकारी उपभोक्ता भंडार का गठन कहां किया गया??
A- अलवर
B- अजमेर
C- कोटा
D- बूंदी
B- अजमेर(प्रदेश में सहकारी उपभोक्ता आंदोलन की शुरुआत 1919 में अजमेर रेलवे कर्मचारियों द्वारा प्रथम सहकारी उपभोक्ता भंडार के गठन से हुई )?✔

Q-20.. राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक की स्थापना कब की गई??
A- 1 मार्च 1957
B- 26 मार्च 1957
C- 1 अप्रैल 1958
D- 1 अप्रैल 1959
B-26 मार्च 1957(  इसकी स्थापना जयपुर में की गई थी यह राज्य में स्थित प्राथमिक भूमि विकास बैंकों के माध्यम से उद्यमियों /काश्तकारों को दीर्घकालीन सहकारी साख उपलब्ध कराता है )?✔

Q-21..राजफैड  का गठन कब किया गया था??
A- 1 मार्च 1957
B- 2 अक्टूबर 1957
C- 26 नवंबर 1957
D- 23 दिसंबर 1957
C-26 नवंबर 1957( राजफैड का गठन 26 नवंबर 1957 को जयपुर में किया गया था यह राज्य में कृषको को उन्नत कृषि आदानों की आपूर्ति सुनिश्चित करने और उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने में प्रयासरत शीर्ष संस्था है

Q-22.. राजस्थान राज्य सहकारी क्रय विक्रय संघ का संक्षिप्त नाम क्या है??
A-राजफैड
B-नैफेड
C-स्पिनफैड
D-कॉनफैड
A-राजफैड(राजफैड राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (राजस्थान राज्य सहकारी क्रय विक्रय संघ)राजस्थान राज्य सहकारी क्रय विक्रय संघ का संबंध विपणन सहकारिता से है- विपणन सहकारिता कृषकों को उन्नत कृषि आदतों की आपूर्ति सुनिश्चित करना और उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने का कार्य करती है )?✔

Q-23..राजफैड  द्वारा पशु आहार फैक्ट्री और कीटनाशक दवाइयां फैक्ट्री का संचालन कहां किया जा रहा है??
A- जयपुर
B- भरतपुर
C- अजमेर
D- कोटा

A-जयपुर(राजस्थान राज्य सहकारी क्रय विक्रय संघ की झोटवाड़ा स्थित पशु आहार इकाई ने आई.एस.ओ.9001 प्राप्त कर लिया है यह सहकारी  क्षेत्र में पशु आहार के लिए गुणवत्ता का अंतरराष्ट्रीय मानक प्राप्त करने वाली देश की प्रथम इकाई है )?✔

Q-24.. राजस्थान में प्रथम सहकारी समिति कहां स्थापित की गई थी??
A-  भिनाय
B-बिलाड़ा
C-रावला
D-केकड़ी
A-भिनाय(भिनाय मे प्रथम सहकारी समिति 1905 में स्थापित हुई थी 1910 में अजमेर में ही केंद्रीय सहकारी बैंक की स्थापना हुई  सहकारिता राज्य सूची का विषय है)?✔

Q-25.. भारत की किस नदी को विश्वास घाटी नदी कहा जाता है??
A-हुगली
B-कोसी
C-सरयु
D-यमुना
A-हुगली(हुगली नदी को भारत की विश्वास घाटी नदी कहा जाता है यह गंगा नदी की एक शाखा है जो  धुलिया (पश्चिम बंगाल) के दक्षिण में गंगा से अलग होती है जलाँगी इसकी सहायक नदी है ?✔

Q-26.. कौन से महासागर की आकृति त्रिभुजाकार है??
A- प्रशांत महासागर
B- हिंद महासागर
C- आर्कटिक महासागर
D- अटलांटिक महासागर
A-प्रशांत महासागर(प्रशांत महासागर की आकृति त्रिभुजाकार है अटलांटिक महासागर अंग्रेजी के S की आकृति का है  हिंद महासागर  की आकृति M के समान है तो आर्क्टिक महासागर की आकृति D के समान है ?✔

Q-27.. प्रतिचक्रवात में केंद्र में दाब पाया जाता है??
A- उच्च वायुदाब
B- न्यून वायुदाब
C- सामान्य वायुदाब
D- इनमें से कोई नहीं
A-उच्च वायुदाब( प्रतिचक्रवात में केंद्र में उच्च वायुदाब होता है और बाहर निम्न वायुदाब होता है जबकि चक्रवात में केंद्र में निम्न वायुदाब और बाहर उच्च वायुदाब होता है )?✔

Q-28.."lake Killer"  किसे कहा जाता है??
A- क्षारीय वर्षा
B- अम्ल वर्षा
C- मुसलाधार वर्षा
D- साधारण वर्षा
B-अम्ल वर्षा(वर्षा के साथ सल्फ्यूरिक एसिड  धरातल पर आता है तो इसे अम्ल वर्षा कहते हैं  अम्ल वर्षा के जल का ph मान 5 से 2.5 के मध्य रहता है और पीएच का मान   7 वाला तटस्थ  होता है  इससे कम मान वाला अम्ल और ज्यादा मान वाला  क्षारीय जल कहलाता है )?✔

Q-29.. भारतीय क्षेत्र का कौन सा भाग सफेद पानी के नाम से जाना जाता है??
A- अंडमान निकोबार
B- लक्ष्य दीप
C-  सियाचिन
D- न्यूमूर द्वीप

C-सियाचिन(दुनिया का सबसे ऊंचा युद्ध क्षेत्र है यह है बर्फ से ढके होने के कारण इसे सफेद पानी कहते हैं सियाचिन हिमालय की पूर्वी काराकोरम पर्वतमाला में भारत-पाक नियंत्रण रेखा के पास लगभग स्थित एक हिमानी (ग्लेशियर) है। यह काराकोरम की पांच बड़े हिमानियों में सबसे बड़ा और ध्रुवीय क्षेत्रों के बाहर (ताजिकिस्तान की फ़ेदचेन्को हिमानी के बाद) विश्व की दूसरी सबसे बड़ा हिमानी है।सियाचिन हिमानी पर 1984 से भारत का नियंत्रण रहा है और भारत इसे अपने जम्मू और कश्मीर राज्य के लद्दाख़ खण्ड के लेह ज़िले के अधीन मानता है वर्तमानकाल में भी सियाचिन विवाद जारी रहा है। अंडमान निकोबार बंगाल की खाड़ी में स्थित है जो काला पानी के नाम से जाना जाता है)?✔

Q-30.. भारत में प्रथम सूती मिल की स्थापना कहां की गई??
A-  घुसरी( कलकत्ता)
B- घुसरी( मुंबई)
C- घुसरी (तमिलनाडु)
D-  घुसरी (गोवा)
A-घुसरी(कलकत्ता)(भारत में प्रथम सूती मिल की स्थापना कलकत्ता में  घुसरी नामक स्थान पर 1818 में और दूसरी 1854 में मुंबई में की गई भारत का सूती वस्त्र उत्पादन में विश्व में तीसरा स्थान है राजस्थान में प्रथम सूती वस्त्र मिल 1889 में ब्यावर अजमेर में द् कृष्णा मील लिमिटेड के नाम से स्थापित की गई थी जो निजी क्षेत्र की मिल है जिसे दामोदर दास राठी ने प्रारंभ करवाया) ?✔

Q-31.. विषमताओं का महाद्वीप कौन सा महाद्वीप कहलाता है??
A- यूरोप
B- एशिया
C- अफ्रीका
D- ऑस्ट्रेलिया
B-एशिया(एशिया महाद्वीप में जलवायु ,तापमान, वर्षा ,धर्म, संस्कृति ,भाषा इत्यादि की सर्वाधिक विषमता होने के कारण इस महाद्वीप को विषमताओं का महाद्वीप कहा गया है और इस महाद्वीप को मानव का घर /महाद्वीपों का महाद्वीप /पक्षियों का महाद्वीप भी कहा गया है यहां की नदियों को सभ्यताओं का पालन करते हैं )?✔

Q-32.. विश्व के किस महाद्वीप से भूमध्य, कर्क, और मकर रेखाएं गुजरती हैं एक??
A- एशिया
B- यूरोप
C- ऑस्ट्रेलिया
D- अफ्रीका

D-अफ्रीका(विश्व का केवल अफ्रीका महाद्वीप  ही ऐसा महाद्वीप है जिससे तीनों रेखाएं गुजरती है इसके अलावा एशिया महाद्वीप से कर्क रेखा गुजरती है दक्षिण अमेरिका महाद्वीप से भूमध्य और मकर रेखा गुजरती है उत्तरी अमेरिका से कर्क रेखा और आस्ट्रेलिया से मकर रेखा गुजरती है जबकि यूरोप और अंटार्कटिका से यह तीनों रेखाओं में से एक भी नहीं गुजरती )?✔

Q-33.. संसार की सबसे बड़ी कहवा मंडी साओपोलो किस महाद्वीप में है??
A- दक्षिण अमेरिका
B- उत्तरी अमेरिका
C- यूरोप
D- एशिया
A-दक्षिण अमेरिका$विश्व की सबसे बड़ी कहवा मंडी साओपोलो दक्षिण अमेरिका में है वह सबसे ज्यादा ब्राजील में पैदा होता है जहां कहुआ के विशाल बाग फजैंडा कहलाते हैं सेलवास भी ब्राजील में पाए जाते हैं जो विषुवतीय वर्षा वाले वन हैं )?✔

Q-34..  जैव मरुस्थल के नाम से कौन सी नदी जानी जाती है??
A- घागरा
B- गंगा
C- गंडक
D- दामोदर
D-दामोदर(अधिक प्रदूषित होने के कारण दामोदर नदी को जैविक मरुस्थल के नाम से जानते हैं तो भारत की  दूसरी सबसे प्रदूषित नदी साबरमती (राजस्थान और गुजरा)  हैं ?✔

Q-35.. विज्ञान के लिए समर्पित महाद्वीप कौन सा महाद्वीप है??
A- एशिया
B-  अफ्रीका
C- अंटार्कटिका
D- यूरोप

C-अंटार्कटिका(अंटार्कटिका महाद्वीप क्षेत्रफल की दृष्टि से पांचवा बड़ा महाद्वीप है यहा  जनसंख्या शुन्य पाई जाती है इस महाद्वीप की खोज जेम्स कुक ने की थी यहां पहुंचने वाला प्रथम भारतीय डॉक्टर गिरिराज  सिरोही  है जो सिरोही  (राजस्थान) के निवासी थे यह महाद्वीप संपूर्ण विश्व की नैसर्गिक प्रयोगशाला कहलाती है  इस महाद्वीप को श्वेत महाद्वीप ,बर्फ़ीला महाद्वीप, जनशुन्य महाद्वीप, विश्व का सबसे बड़ा रेफ्रिजरेटर, विज्ञान के लिए समर्पित महाद्वीप,गतिशील महाद्वीप आदि नामों से जाना जाता है यहां शीत और तेज चलने वाली पवन  ब्लिजर्ड कहलाती है यहां का मुख्य पक्षी पेंगुइन और स्तनधारी जीव  व्हेल है भारत ने यहां दक्षिणी गंगोत्री (1984), मैत्री (1987), और भारती (2012) में शोध केंद्र स्थापित किए जो वर्तमान में बंद हैं )?✔

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website