RAS GEOGRAPHY QUIZ 17

RAS GEOGRAPHY QUIZ 17


Q-1.. राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के द्वितीय चरण- I को किस नाम से जाना जाता है??
(A)- पूर्व पश्चिम कॉरिडोर
(B)- उत्तर दक्षिण कॉरिडोर
(C)- स्वर्णिम चतुर्भुज
(D)- इनमें से कोई नहीं


A- पूर्व पश्चिम कॉरिडोर?✔

Q-2.. राज्य में किन योजनाओं के अंतर्गत परिवहन कार्यालय को कंप्यूटरीकृत कर उन्हें आपस में जोड़ने का कार्य किया गया है??
(A)- वाहन सारथी योजना
(B)- सारथी और परिवहन योजना
(C)- चालक परिचालक योजना
(D)- परिवहन चालक योजना

A- वाहन सारथी योजना?✔

Q-3.. राजस्थान में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कब प्रारंभ की गई??
(A)- 2 अक्टूबर 2002
(B)- 15 अगस्त 2001
(C)- 25 दिसंबर 2000
(D)- 23 जुलाई 2003

C- 25 दिसंबर 2000?✔

Q-4.. राष्ट्रीय राजमार्ग 112 पर राज्य के कौन से जिले हैं??
(A)- उदयपुर ,चित्तौड़ ,कोटा और बॉरा
(B)- सीकर ,चूरु ,बीकानेर
(C)- जोधपुर और जैसलमेर
(D)- बाड़मेर ,जोधपुर और पाली

D- बाड़मेर जोधपुर और?✔

Q-5.. प्रधानमंत्री भारत जोड़ो सड़क परियोजना का किस प्रधानमंत्री ने पुणे में शुभारंभ किया??
(A)- मनमोहन सिंह
(B)- अटल बिहारी वाजपेई
(C)- इंद्र कुमार गुजराल
(D)- नरसिम्हा राव

B- अटल बिहारी वाजपेई?✔

Q-6.. चेतक परियोजना भारत सरकार सीमा सड़क संगठन की एक शाखा है राजस्थान में इस परियोजना का मुख्यालय कहां स्थित है??
(A)- जोधपुर
(B)- बाड़मेर
(C)- जैसलमेर
(D)- बीकानेर

D- बीकानेर?✔

Q-7.. राजस्थान से मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग कौन से हैं??
(A)- नेशनल हाईवे,11 नेशनल हाईवे 12
(B)- नेशनल हाईवे 8 ,नेशनल हाईवे 113
(C)- नेशनल हाईवे 12, नेशनल हाईवे76
(D)- नेशनल हाईवे 12 ,नेशनल हाईवे 113

C- नेशनल हाईवे 12, नेशनल हाईवे 76?✔

Q-8.. राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना का द्वितीय भाग उत्तर दक्षिण गलियारा राजस्थान के किन जिलों से गुजरता है??
(A)- केवल भरतपुर
(B)- अलवर ,भरतपुर, दोसा
(C)- भरतपुर और धौलपुर
(D)- केवल धौलपुर

D- केवल धौलपुर?✔

Q-9.. राजस्थान राज्य पुल निर्माण निगम का नाम परिवर्तित कर राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड कब किया??
(A)- 31 दिसंबर 2001
(B)- 1 जनवरी 2001
(C)- 10 दिसंबर 2001
(D)- 19 जनवरी 2001

D- 19 जनवरी 2001?✔

Q-10.. भारतीय रेल अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र कहां स्थापित किया जाएगा??
(A)- कुचामन (नागौर)
(B)- पचपदरा (बाड़मेर)
(C)- बस्सी (जयपुर)
(D)- कालाडेरा( जयपुर)

B- पचपदरा( बाड़मेर)?✔

Q-11.. राजस्थान का एकमात्र रेलवे स्टेशन जो आधा राजस्थान में और आधा मध्य प्रदेश में है??
(A)- झालावाड का भवानी मंडी रेलवे स्टेशन
(B)- चित्तौड़गढ़ का निंबाहेड़ा रेलवे स्टेशन
(C)- बांसवाड़ा कुशलगढ़ रेलवे स्टेशन
(D)- इनमें से कोई नहीं

A- झालावाड़ का भवानी मंडी रेलवे स्टेशन?✔

Q-12..डी. बी. आर.  रेलवे कहा जाता है??
(A)- सांभर की रेलवे लाइन को
(B)- धौलपुर की बड़ी रेलवे लाइन को
(C)- जोधपुर स्टेट की बड़ी रेलवे लाइन को
(D)- धोलपुर की छोटी रेलवे लाइन को

D- धौलपुर की छोटी रेलवे लाइन को?✔

Q-13.. ग्रीन फील्ड मैन लाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट की स्थापना की जाएगी??
(A)- भीलवाड़ा
(B)- अजमेर
(C)- जोधपुर
(D)- उदयपुर

A- भीलवाड़ा?✔

Q-14.. कौशल विकास केंद्र और रेल संबंधी ट्रेड की स्थापना की जाएगी??
(A)- अजमेर
(B)- भरतपुर
(C)- धौलपुर
(D)- अलवर

D- अलवर?✔

Q-15.. रतलाम बांसवाड़ा डूंगरपुर रेल लाइन का शिलान्यास कब और कहां किया गया??
(A)- 3 जून 2011 को बांसवाड़ा में
(B)- 3 जून 2011 को डूंगरपुर में
(C)- 3 जून 2010 को बांसवाड़ा में
(D)- 3 जून 2010 को डूंगरपुर में

A- 3 जून 2011 को बांसवाड़ा में?✔

Q-16.. जयपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम चरण में अजमेर रोड पर दौहरा एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण किया गया है यह देश का और एशिया का क्रमशः कौन से नंबर का  ट्रैक है??
(A)- पहला और तीसरा
(B)- पहला और दूसरा
(C)- दूसरा और तीसरा
(D)- तीसरा और चौथा

B- पहला और दूसरा?✔

Q-17.. राजस्थान का प्रथम ग्रीन फील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनेगा??
(A)- कोटपुतली (जयपुर)
(B)- बिलाड़ा (जोधपुर)
(C)- किशनगढ़ (अजमेर)
(D)- नीमराणा (अलवर)

D- नीमराना अलवर?✔

Q-18.. राजस्थान में नागर विमानन निगम की स्थापना कब की गई??
(A)- 20 दिसंबर 2000
(B)- 20 दिसंबर 2003
(C)- 20 दिसंबर 2006
(D)- 20 दिसंबर 2007

C- 20 दिसंबर 2006?✔

Q-19.. पेट्रोलियम क्षेत्र को हेलीकॉप्टर सहायता सेवा आयोग कौन प्रदान करता है??
(A)- नेसिल
(B)- राजहंस हेलीकॉप्टर्स लिमिटेड
(C)- पवन हंस हेलीकॉप्टर लिमिटेड
(D)- वायुदूत सेवा

C- पवन हंस हेलीकॉप्टरर्स लिमिटेड?✔

Q-20.. अजमेर जिले के नसीराबाद नामक स्थान पर जिला परिवहन कार्यालय खोलने की घोषणा की गई है बताइए राजस्थान में जिला परिवहन कार्यालय की संख्या कितनी है??
(A)- 36
(B)- 20
(C)- 40
(D)- 30

A-36?✔

Q-21..:एन्नौर बंदरगाह का विकास किस बंदरगाह पर बढ़ते दबाव को कम करने के लिए किया गया है??
(A)- कोच्चि
(B)- कांडला
(C)- चेन्नई
(D)- विशाखापट्टनम

C- चेन्नई?✔

Q-22.. किस बंदरगाह पर कोयले के लदान हेतु यंत्रीकृत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं??
(A)- विशाखापट्टनम
(B)-मारमागोआ
(C)-पाराद्वीप
(D)-एन्नौर

C-पाराद्वीप?✔

Q-23.. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 7 के प्रारंभिक और अंतिम स्टेशन हैं??
(A)- पलायनकौटे -तूतीकोरिन
(B)- दिल्ली-अमृतसर
(C)- वाराणसी -कन्याकुमारी
(D)- दिल्ली- मुंबई

C- वाराणसी-कन्याकुमारी?✔

Q-24.. निम्न में से कौन सा बंदरगाह रसायनों के निपटान अथवा मांग आपूर्ति हेतु स्थापित किया गया है??
(A)- दाहेज
(B)-पाराद्वीप
(C)- एन्नौर
(D)- कांडला

A-दाहेज?✔

Q-25.. कौन सा राज्य हजीरा विजयपुर जगदीशपुर पाइपलाइन से नहीं जुड़ा है??
(A)- गुजरात
(B)- मध्य प्रदेश
(C)- महाराष्ट्र
(D)- ओड़िसा

C- महाराष्ट्र?✔

Q-26.. किसका संबंध उत्तर दक्षिण गलियारे से है??
(A)- श्रीनगर और कन्याकुमारी
(B)- चंडीगढ़ और कन्याकुमारी
(C)- श्रीनगर और तूतीकोरिन
(D)- कांडला और सिलचर

A- श्रीनगर और कन्याकुमारी?✔

Q-27.. निम्नलिखित किन दो रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाली रेल लाइन को यूनेस्को ने धरोहर के रूप में मान्यता दी है??
(A)- इलाहाबाद और वाराणसी
(B)- सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग
(C)- मुंबई और थाणे
(D)- अमृतसर और लुधियाना

B- सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग?✔

Q-28.. ट्रांजेक्शन शुल्क जिसे ग्राहकों से वसूल करना सर्वोच्च न्यायालय के हाल के एक आदेश द्वारा रोक दिया गया है संबंधित है??
(A)- समुद्री यात्रा से
(B)- हवाई यात्रा से
(C)- रेल यात्रा से
(D)- सड़क यात्रा से

B- हवाई यात्रा से?✔

Q-29.. कौन सा परिवहन हमारी राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सर्वप्रमुख हो गया है??
(A)- वायु परिवहन
(B)- जल परिवहन
(C)- रेल परिवहन
(D)- पाइप लाइन

C- रेल परिवहन?✔

Q-30.. दक्षिण भारत की प्रथम मेट्रो रेल सेवा का शुभारंभ 20 अक्टूबर 2011 को कहॉ किया गया था??
(A)- बेंगलुरु में
(B)- चेन्नई में
(C)- हैदराबाद में
(D)- विशाखापट्टनम में

A- बेंगलुरु में(दक्षिण भारत की प्रथम मेट्रो रेल सेवा का शुभारंभ 20 अक्टूबर 2011 को बेंगलुरु में हुआ था इसका उद्घाटन नगरीय विकास मंत्री कमलनाथ ने किया था )?✔

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website