RAS GEOGRAPHY QUIZ 19

RAS GEOGRAPHY QUIZ 19


Q-1.. सातवीं पंचवर्षीय योजना में स्वतंत्र भारत की पहली विकेंद्रित योजना जवाहर रोजगार योजना कब शुरू की गई??
(A)- 1 अप्रैल 1986
(B)- 1 अप्रैल 1989
(C)- 1 जनवरी 1990
(D)- 1 अप्रैल 1988


B- 1 अप्रैल 1989?✔

Q-2.. किस पंचवर्षीय योजना में जयपुर में जेम स्टोन इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना की गई??
(A)- 5 वी
(B)- छठी
(C)- सातवी
(D)- 8 वीं

C- सातवी?✔

Q-3.. 1982-83 में छठी पंचवर्षीय योजना के दौरान किसके सहयोग से ग्रामीण महिला और बालोत्थान योजना शुरू की गई??
(A)- डेनमार्क
(B)- फिनलैंड
(C)- जापान
(D)- फ्रांस

A-?✔

Q-4.. राजस्थान में जनजाति कार्यक्रम "माडा योजना" किस पंचवर्षीय योजना में प्रारंभ किया गया??
(A)- तीसरी पंचवर्षीय योजना में
(B)- चौथी पंचवर्षीय योजना में
(C)- छठी पंचवर्षीय योजना में
(D)- सातवीं पंचवर्षीय योजना में

C- छठी पंचवर्षीय योजना में?✔

Q-5.. पहली बार सातवीं पंचवर्षीय योजना 1 अप्रैल 1985 से 31 मार्च 1990 में किस क्षेत्र में सांकेतिक नियोजन प्रणाली अपनाई गई??
(A)- विज्ञान और प्रौद्योगिकी
(B)- तकनीकी शिक्षा
(C)- वाणिज्य और खनिज
(D)- परिवहन और पर्यटन

A- विज्ञान और प्रौद्योगिकी?✔

Q-6.. किस पंचवर्षीय योजना में सर्वप्रथम औद्योगिक विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई??
(A)- पहली योजना
(B)- दूसरी योजना
(C)- तीसरी योजना
(D)- ज्योति योजना

B- दूसरी योजना?✔

Q-7.. पिछड़ी जाति कल्याण विभाग की स्थापना प्रथम पंचवर्षीय योजना के प्रारंभ में वर्ष 1951-52 में की गई थी। विभाग का नाम 1955-56 में समाज कल्याण विभाग किया गया।अब राज्य सरकार द्वारा 21 फरवरी 2007 को इस विभाग का नाम परिवर्तित कर रखा गया??
(A)- परिवार कल्याण विभाग
(B)- स्वास्थ्य विभाग
(C)- सहकारिता विभाग
(D)- सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग

D- सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग?✔

Q-8.. जॉन डब्ल्यू.मिलर के मॉडल पर आधारित पंचवर्षीय योजना है??
(A)- पहली योजना
(B)- दूसरी योजना
(C)- आठवीं योजना
(D)- 10 वीं योजना

C- आठवीं योजना?✔

Q-9.. वर्धित निर्धनता रेखा का विचार किसने दिया??
(A)-बी.एस.मिन्हास
(B)-वी.एम.दांडेकर
(C)-गुन्नार मिर्डल
(D)- सरदार पटेल

B-वी.एम.दांडेकर?✔

Q-10.. 7 वीं योजना में सूर्योदय उद्योग को बढ़ावा दिया गया ।सूर्योदय उद्योग है??
(A)- चीनी व पटसन उद्योग
(B)- रेशम और हैंडीक्राफ्ट उद्योग
(C)- हस्तकला और थेवा कला से निर्मित उत्पादों का उद्योग
(D)- वे उद्योग जिनकी देश में और निर्यात बाजार में बढ़ी मांग है

D-वे उद्योग जिनकी देश में और निर्यात बाजार में बढ़ी मांग हैं?✔

Q-11.. निम्न में से किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य फोकस बिंदु न्यायपूर्ण वितरण और समानता के साथ विकास रखा गया??
(A)- ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना
(B)- 10 वीं पंचवर्षीय योजना
(C)- नवी पंचवर्षीय योजना
(D)- आठवीं पंचवर्षीय योजना

C- नवी पंचवर्षीय योजना?✔

Q-12.. राजस्थान की किस पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक लंबे नवीन रेल मार्गों का निर्माण किया गया??
(A)- प्रथम योजना
(B)- सातवी योजना
(C)- 11वीं योजना
(D)- आठवीं योजना

D- आठवीं योजना?✔

Q-13.. आठवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान अगस्त 1996 में किसकी अध्यक्षता में विनिवेश आयोग का गठन किया गया??
(A)- जसवंत सिंह
(B)- जे.बी. रामकृष्ण
(C)- अटल बिहारी वाजपेयी
(D)- सोमपाल शास्त्री

B- जे.बी. रामकृष्ण?✔

Q-14.. 1977 में केंद्र में सत्ता परिवर्तन होने पर जनता सरकार ने 1978 में पांचवी पंचवर्षीय योजना को 1 वर्ष पूर्व हुई समाप्त करके 1 अप्रैल 1978 को कौनसी योजना शुरु की??
(A)- गाँडगिल योजना
(B)- अनवरत योजना
(C)- वानिकी योजना
(D)- सफल योजना

B- अनवरत योजना?✔

Q-15.. 1950 ईस्वी में जे. पी.नारायण द्वारा प्रस्तुत किस योजना के आधार पर 15 मार्च 1950 को योजना आयोग का गठन किया गया??
(A)- मुंबई योजना
(B)- गांधीवादी योजना
(C)- जन योजना
(D)- सर्वोदय योजना

D- सर्वोदय योजना?✔

Q-16.. तृतीय पंचवर्षीय योजना का उपनाम था??
(A)- औद्योगिक योजना
(B)-  गाँडगिल योजना
(C)- महालनोबिस योजना
(D)- नेहरू योजना

B- गाँडगिल योजना?✔

Q-17.. किस वर्ष गठित नियोगी समिति की संस्तुति पर 15 मार्च 1950 को योजना आयोग का गठन किया गया??
(A)- 1942
(B)- 1944
(C)- 1946
(D)- 1948

C-1946?✔

Q-18.. नियोगी समिति की सिफारिश पर कब राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन किया गया??
(A)- 6 अगस्त 1952
(B)- 6 अगस्त 1953
(C)- 6 अगस्त 1956
(D)- 6 अगस्त 1957

A- 6 अगस्त 1952?✔

Q-19.. पंचवर्षीय योजनाओं का अंतिम प्रारूप कौन अनुमोदित करता है??
(A)- मुख्यमंत्री
(B)- राष्ट्रीय विकास परिषद
(C)- मंत्रिमंडल
(D)- राज्यपाल

B- राष्ट्रीय विकास परिषद?✔

Q-20.. जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम ,जनशाला कार्यक्रम , शिक्षा आपके द्वार योजना , शिक्षा दर्पण सर्वे आदि योजनाएं किस पंचवर्षीय योजना में लागू की गई??
(A)- प्रथम पंचवर्षीय योजना
(B)- सातवीं पंचवर्षीय योजना
(C)- आठवीं पंचवर्षीय योजना
(D)- नवी पंचवर्षीय योजना

D- नवी पंचवर्षीय योजना?✔

Q-21.. अप्रैल 1945 से इंडियन फेडरेशन ऑफ लेबर की ओर से एम.एन. रॉय द्वारा प्रकाशित योजना है??
(A)- मुंबई योजना
(B)- गांधीवादी योजना
(C)- जन योजना
(D)- सर्वोदय योजना

C- जन योजना?✔

Q-22.. सितंबर 2012 में विश्व बैंक के प्रमुख अर्थशास्त्री के रूप में नियुक्त होने वाले प्रथम भारतीय हैं??
(A)- अमर्त्य सेन
(B)- जगदीश भगवती
(C)- कोशिक बसु
(D)- विजय केलकर

C- कोशिक बसु?✔

Q-23.. सरकार के अनुमानों के अनुसार 12वीं पंचवर्षीय योजना में आधारभूत संरचना के लिए आवश्यक निवेश का आकार होगा??
(A)- 100 बिलियन
(B)- 250 बिलियन
(C)- 1000 बिलियन
(D)- 500 बिलियन

C- 1000 बिलियन?✔

Q-24.. योजना आयोग के अनुमानों के अनुसार वर्ष 2011-12 में निर्धनता रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब लोगों की सबसे अधिक संख्या किस राज्य में थी??
(A)- मध्य प्रदेश
(B)- बिहार
(C)- उत्तर प्रदेश
(D)- महाराष्ट्र

C- उत्तर प्रदेश?✔

Q-25.. वर्ष 2013 की मानव विकास रिपोर्ट के अनुसार भारत में बहुआयामी गरीबी से ग्रसित लोगों का प्रतिशत था??
(A)-63.4%
(B)-53.7%
(C)-44.1%
(D)-42.7%

B-53.7%?✔

Q-26.. 1944 में आचार्य श्रीमन्नारायण अग्रवाल द्वारा देश के आर्थिक विकास के लिए प्रस्तुत की गई योजना का नाम है??
(A)- मुंबई योजना
(B)- गांधीवादी योजना
(C)- जन योजना
(D)- सर्वोदय योजना

B- गांधीवादी योजना?✔

Q-27.. 1943 के अंत में मुंबई में आठ प्रमुख उद्योगपतियों द्वारा भारत के आर्थिक विकास के संदर्भ में प्रस्तुत की गई??
(A)- मुंबई योजना
(B)- गांधीवादी योजना
(C)- जन योजना
(D)- सर्वोदय योजना

A- मुंबई योजना?✔

Q-28.. भारत में आर्थिक नियोजन के क्षेत्र में कितनी बार योजना अंतराल उत्पन्न हुआ??
(A)- एक बार
(B)- दो बार
(C)- तीन बार
(D)- चार बार

C- तीन बार?✔

Q-29.. भारत में समावेशी विकास की संकल्पना किस पंचवर्षीय योजना में स्वीकार की गई??
(A)- 12वीं पंचवर्षीय योजना
(B)- ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना
(C)- 10 वीं पंचवर्षीय योजना
(D)- आठवीं पंचवर्षीय योजना

B- ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना?✔

Q-30.. निम्नलिखित योजनाओं में से भारत में उच्चतम वृद्धि दर किस योजना में रही??
(A)- आठवीं योजना में
(B)- नवी योजना में
(C)- 10 वीं योजना में
(D)- 11वीं योजना में

D- 11वीं योजना में(विभिन्न पंचवर्षीय योजनाओं में वृद्धि दर (%) में
योजना                वृद्धि दर
आठवीं योजना            6.54 %
नौवी योजना                5.52%
दसवीं योजना              7.74%
ग्यारहवीं योजना             7.9% ?✔

11वी पंचवर्षीय योजना की अवधी 1 अप्रैल 2007 से 31 मार्च 2012 तक थी 19 दिसंबर 2007 को राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान किए जाने के बाद ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना को लागू किया गया उस समय देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना  मैं देश की वार्षिक विकास दर का लक्ष्य 9 प्रतिशत रखा गया था जबकि वास्तविक प्राप्ति 7.9 प्रतिशत रही 11वीं पंचवर्षीय योजना का नारा भारतीय अर्थव्यवस्था की तस्वीर बदलिए था  ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य  तीव्रतर संपोषणीय और अधिक समावेशी विकास था

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website