RAS GEOGRAPHY QUIZ 22

RAS GEOGRAPHY QUIZ 22


Q-1.. राजस्थान में सीड मल्टीप्लीकेशन फॉर्म की स्थापना कहां की गई है??
(A)- रोजड़ी (बीकानेर)
(B)- सेवर( भरतपुर)
(C)- नदबई (भरतपुर)
(D)- झोटवाड़ा( जयपुर)


A- रोजड़ी( बीकानेर)‼✔

Q-2.. तरल हींग के लिए कौन सा जिला प्रसिद्ध है??
(A)- डूंगरपुर
(B)- बांसवाड़ा
(C)- शाहपुरा (भीलवाड़ा)
(D)- प्रतापगढ़

D- प्रतापगढ़‼✔

Q-3.. किस स्थान पर ईसबगोल अनुसंधान केंद्र खोला गया है??
(A)- सोजत( पाली)
(B)- मंडोर (जोधपुर)
(C)- पोकरण (जैसलमेर)
(D)- हिंडौन सिटी (करौली)

B- मंडोर (जोधपुर)‼✔

Q-4.. इसबगोल का कारखाना कहां स्थापित किया जा रहा है??
(A)- सिरोही
(B)- आबू रोड
(C)- झालावाड
(D)- जालौर

B- आबू रोड‼✔

Q-5.. इंटरनेशनल कारपोरेशन एजेंसी (जाइका) द्वारा राजस्थान में क्रियान्वित की जा रही है??
(A)-  वानिकी व जैव विविधता परियोजना
(B)- प्राकृतिक आपदा परियोजना
(C)- वानिकी परियोजना
(D)- कृषि वानिकी परियोजना

A- वानिकी व जैव विविधता परियोजना‼✔

Q-6.. माताओं का दूध बढ़ाने प्रसव के बाद होने वाले रोगों हेतु बनाए जाने वाली औषधियों में किसका उपयोग किया जाता है??
(A)- लाल मूसली
(B)- सफेद मूसली
(C)- इसबगोल
(D)- मशरूम

B- सफेद मूसली‼✔

Q-7.. मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा कब और कहां किया गया??
(A)- 19 फरवरी 2015- सूरतगढ़ (गंगानगर)
(B)- 19 फरवरी 2015 - भादरा (हनुमानगढ़)
(C)- 1 फरवरी 2015- रावतभाटा( कोटा)
(D)- 20 फरवरी 2015-  रींगस (सीकर)

A- 19 फरवरी 2015- सूरतगढ़( गंगानगर)‼✔

Q-8.. शाकाहारी मीट किसे कहा जाता है??
(A)- अफीम
(B)- गन्ना
(C)- मूंग
(D)- मशरूम

D- मशरूम‼✔

Q-9..  ब्लैक ग्राम किस फसल को कहते हैं??
(A)- चना
(B)- मूंग
(C)- मूंगफली
(D)- उड़द

D- उड़द‼✔

Q-10.. गरीब का घी की संज्ञा दी गई है??
(A)- मूंगफली का तेल
(B)- वानस्पतिक तेल
(C)- तिल का तेल
(D)- सरसों का तेल

C- तिल का तेल‼✔

Q-11..  अरकट एक जहरीली (टॉक्सिन)  फफूंद किस फसल के लिए हानिकारक है??
(A)- गेहूं
(B)- बाजरा
(C)- चावल
(D)- चना

B- बाजरा‼✔

Q-12.. नवीनतम कृषि सिंचाई प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विश्व का सबसे अग्रणी देश कौन सा है??
(A)- इंग्लैंड
(B)- भारत
(C)- पाकिस्तान
(D)- इजरायल

D- इजरायल‼✔

Q-13.. अखिल भारतीय कपास सुधार परियोजना का प्रारंभ श्रीगंगानगर में कब किया गया था जिसका उप केंद्र बांसवाड़ा में कार्यरत है??
(A)- 1969 में
(B)- 1960 में
(C)- 1967 में
(D)- 1965 में

C- 1967 में‼✔

Q-14.. राजस्थान में केवल कृषि से जुड़ी जानकारी देने वाला पहला कृषि रेडियो स्टेशन कहां स्थापित किया गया है??
(A)- भीलवाड़ा
(B)- सीकर
(C)- उदयपुर
(D)- जयपुर

A- भीलवाड़ा‼✔

Q-15.. राजस्थान राज्य बीज भंडारण निगम की स्थापना कब की गई??
(A)- 30 दिसंबर 1957 को
(B)- 20 दिसंबर 1951 को
(C)- 30 दिसंबर 1959 को
(D)- 30 दिसंबर 1960 को

A- 30दिसंबर 1957 को‼✔

Q-16.. राजस्थान में भ्रमणशील मृदा परीक्षण प्रयोगशाला की किस तिथि को शुरुआत की गई??
(A)- 15 अगस्त 2011
(B)- 4 अगस्त 2010
(C)- 20 सितंबर 2012
(D)- 10 दिसंबर 2011

B- 4 अगस्त 2010‼✔

Q-17.. राजस्थान में प्रति हेक्टेयर उत्पादन क्षमता 192 किलोग्राम है राजस्थान का उत्पादन क्षमता में देश में स्थान है??
(A)- सातवां
(B)-  दसवां
(C)- तीसरा
(D)-  नौवॉ

A-सातवां‼✔

Q-18.. जमाबंदी कंप्यूटरीकरण के मामले में कौन सा जिला मॉडल जिला है??
(A)- सीकर
(B)- अलवर
(C)- भरतपुर
(D)- कोटा

B- अलवर‼✔

Q-19.. राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धा योजना किस की सहायता से चलाई जा रही है??
(A)- नीदरलैंड
(B)- इजराइल
(C)- विश्व बैंक
(D)- कृषि मंत्रालय भारत सरकार

C- विश्व बैंक‼✔

Q-20.. राज्य के प्रथम कृषि  कियोस्क की स्थापना कहां की गई है??
(A)- केकड़ी (अजमेर)
(B)- नांता (कोटा)
(C)- बकानी (झालावाड़)
(D)- फतेहनगर( उदयपुर)

B- नांता (कोटा)‼✔

Q-21.. देश का पहला ऐसा कौन सा राज्य है जहां हरे चारे के लिए समर्थन मूल्य की घोषणा की गई है??
(A)- गुजरात
(B)- बिहार
(C)- राजस्थान
(D)- उड़ीसा

C- राजस्थान‼✔

Q-22.. देश का सबसे ऊंचा कृषि विज्ञान केंद्र किस राज्य में है??
(A)- गुजरात
(B)- राजस्थान
(C)- जम्मू कश्मीर
(D)- उत्तर प्रदेश

C- जम्मू कश्मीर‼✔

Q-23.. कृषि उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की जाती है??
(A)- योजना आयोग द्वारा
(B)- राष्ट्रीय किसान आयोग द्वारा
(C)- भारतीय खाद्य निगम द्वारा
(D)- कृषि लागत और मूल्य आयोग द्वारा

D- कृषि लागत और मूल्य आयोग द्वारा‼✔

Q-24.. हमारी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा प्रणाली का मुख्य घटक कौन सा है??
(A)- बफर स्टॉक और सार्वजनिक वितरण प्रणाली
(B)- सार्वजनिक वितरण प्रणाली
(C)- सुरक्षित स्टॉक का संग्रहण
(D)- इनमें से कोई नहीं

A- बफर स्टॉक और सार्वजनिक वितरण प्रणाली‼✔

Q-25.. शुष्कता को सहन कर सकने वाली प्राकृतिक वनस्पति कहलाती है??
(A)- थर्मोफाइट
(B)- हीरोफाइटिक
(C)- मरूद्भिद
(D)- विटिकल

C- मरूद्भिद‼✔

Q-26.. निम्न में से किसे चमत्कारिक फसल के रुप में जाना जाता है??
(A)- तंबाकू
(B)- मक्का
(C)- सोयाबीन
(D)- सूर्यमुखी

C- सोयाबीन‼✔

Q-27.. भारतीय कृषि के पिछड़ेपन के लिए आप जिस कारण को सर्वाधिक उत्तरदाई मानते हैं वह है??
(A)- कृषि की मानसून पर अत्याधिक निर्भरता
(B)- कृषको का परंपरावादी दृष्टिकोण
(C)- सरकार द्वारा कृषि की उपेक्षा
(D)- कृषि रोग

A- कृषि की मानसून पर अत्याधिक निर्भरता‼✔

Q-28..नापतौल की  मीट्रिक प्रणाली कब अपनाई गई??
(A)- 1965 में
(B)- 1958 में
(C)- 1962 में
(D)- 1977 में

B- 1958 में‼✔

Q-29.. किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम की शुरुआत कब हुई??
(A)- अगस्त 1980 में
(B)- अगस्त 1985 मैं
(C)- अगस्त 1988 में
(D)- अगस्त 1989 में

C- अगस्त 1988 में‼✔

Q-30..उन्नीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में भारत  किन का एक सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक देश था??
(A) - सूत और गेहूं
(B)- चीनी और चावल
(C)- चीनी और एल्कोहल
(D)- लोह और इस्पात

A-सूत और गेहूं( उन्नीसवीं सदी के उत्तरार्ध से वर्ष 1920 तक भारत सूत  और गेहूं का प्रमुख उत्पादक और निर्यातक देश था भारत ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से विश्व में सूत का व्यापार करता था वह 1869 में स्वेज नहर की स्थापना के बाद भारत के गेहूं निर्यात में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी हुई वर्ष 1890 में भारत ने 17 प्रतिशत वैश्विक गेहूं का निर्यात किया)‼✔

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website