RAS HISTORY QUIZ 03
Q-1..”गुरू-शिष्य” की मिट्टी की मूर्ति प्राप्त हुई है ??
A- भीनमाल से
B- रंगमहल से
C- बालाथल से
D- नगरी से
B-रगंमहल से( रंग महल के मृदभांड मोटे,खुरदरे ,लाल या गुलाबी रंग के दृढ़ और अलंकृत है रगंमहल से गांधार शैली की मूर्तियां प्राप्त हुई जिसमें गुरु शिष्य और भिक्षु-भिक्षुणियो की मूर्तियां प्रमुख है ?✔
Q-2..”टंकी” है एक??
A- रिवाज का प्रकार
B-भूमि का प्रकार
C-कर का प्रकार
D-स्थान का नाम
C-कर का प्रकार(इस कर का उल्लेख प्रतापगढ़ के ताम्रपत्र(1817)मे अंकित है यह कर ब्राह्मणो से वसुला जाता था ,इस कर को प्रति रुपैया एक आना के हिसाब से वसूल किया जाता था )?✔
Q-3.. राजस्थान में भागवत (वैष्णव) संप्रदाय से संबंधित प्राचीनतम अभिलेख है??
A- बिजोलिया शिलालेख
B- घटियाला शिलालेख
C- घोसुंडी शिलालेख
D- कुंभलगढ़ प्रशस्ति
C-घोसुंडी शिलालेख(घोसुंडी शिलालेख चित्तौड़ जिले में स्थित है शिलालेख की भाषा संस्कृत और लिपि ब्राह्मी है इस शिलालेख में अश्वमेघ यज्ञ का भी उल्लेख मिलता है )?✔
Q-4..चाचिग देव कहां का शासक था??
A-जालोर
B-जोधपुर
C-सिरोही
D-बाडमेर
A- जालौर(चाचिग देव (1257-82) जालोर के राजा उदय सिंह का पुत्र है इसके शासनकाल की घटनाओं का वर्णन सुंधा और सोनपुर अभिलेख से मिलता है इस अभिलेख से ज्ञात होता है कि इसने गुजरात के शासक वीरम को नष्ट कर दिया था ?✔
Q-5.. भारत में राजस्थान के एकमात्र किस स्थान से प्राप्त मिट्टी के बर्तनों में काली मिट्टी पाई गई है??
A-बरोर (श्रीगंगानगर)
B- बागौर (भीलवाड़ा)
C- मलाह(भरतपुर )
D-किराड़ोत(जयपुर)
A-बरोर(श्रीगंगानगर)इस स्थान से सरस्वती विरासत परियोजना के तहत हुई खुदाई में विश्व की प्राचीनतम सरस्वती नदी घाटी सभ्यता के अवशेष मिले हैं इन अवशेषों के आधार पर यहां की सभ्यता को प्राक्, प्रारंभिक और विकसित हड़प्पा काल में बांटा जा सकता है )?✔
Q-6.. राजस्थान में किस नदी के तट पर खुदाई के दौरान अयस्क से लोहा बनाने की भट्टियों के अवशेष प्राप्त हुए हैं??
A- घग्गर नदी
B- कांतली नदी
C- काकेन्य नदी
D- इनमें से कोई नहीं
B-कांतली नदी(कांतली नदी का संबंध सुनारी सभ्यता से है यह है राजस्थान के झुंझुनू जिले में स्थित है यहां पर खुदाई के दौरान प्राप्त अयस्क से लोहा बनाने की भट्टियां भारत की प्राचीनतम भटिया मानी जाती हैं)?✔
Q-7.. चित्तौड़गढ़ जिले के किस स्थान पर उत्खनन कार्य में अनेक लेख युक्त शिलाएं,मृद्मूर्तियां,प्रतिमायें, ईंटे आदि मिली है??
A- रावतभाटा
B- भैसरोडगढ
C- नगरी
D- बस्सी
C-नगरी(चित्तौड़गढ़ जिले के इस स्थल की खोज सर्वप्रथम 1872 में कारलाइल द्वारा की गई 1961-62 मैं यहां के.वी.सौन्दरराजन के द्वारा उत्खनन कार्य किया गया) ?✔
Q-8.. कुंभा द्वारा रचित ग्रंथों मे वृहद्तम,सर्वश्रेष्ठ सिरमौर ग्रंथ है??
A-संगीतक्रमदीपिका
B-संगीतसुधा
C-संगीतरत्नाकर
D-संगीतराज
D-संगीतराज(भारतीय संगीत के गीत वाद्य नृत्य तीनों विधाओं का गुढ़तम विशद शास्त्रोक्त समावेश इस महाग्रंथ में किया गया है यह ग्रंथ संपूर्ण भारतीय संगीत का परिचायक है पूरे ग्रंथ में 16000 श्लोक हैं संगीतराज के कोशों में पाठ्य रत्न कोश सबसे लघुत्तम है और गीत रत्न कोश सबसे बड़ा है )?✔
Q-9.. मेवाड़ महाराणाओ के साथ सती होने की अंतिम घटना कब घटित हुई??
A-1860
B-1861
C-1862
D-1863
B-1861?✔
Q-10.. मेवाड़ में महेंद्राज सभा की स्थापना कब की गई??
A- 20 अगस्त 1880
B- 20 अगस्त 1881
C- 20 अगस्त 1882
D- 20 अगस्त 1884
A-20 अगस्त 1880(इस समय मेवाड़ के महाराणा सज्जनसिंह थे 1881 में में ही मेवाड़ में जनगणना का कार्य शुरू हुआ 23नवम्बर1881 को गवर्नर जनरल लॉर्ड रिपन ने चित्तौड़गढ़ महाराणा को जी. सी.एस.आई का खिताब दिया )?✔
Q-11.. भगवानदास की उस पुत्री का नाम बताइए जिसका 13 फरवरी 1585 को जहांगिर से विवाह होने के पश्चात सुल्ताना मस्ताना के नाम से जाने गई??
A- रमाबाई
B- केशु बाई
C- मानबाई
D-हिमला बाई
C-मानबाई (मानबाई का विवाह जहांगीर से लाहोर में हुआ था खुसरो मानबाई और जहांगीर का पुत्र था ?✔
Q-12..मिर्जा राजा जयसिंह का दरबारी कवि था??
A- श्यामलदास
B- कुलपति मिश्र
C- राम सिंह
D- कन्हैयालाल सेठिया
B-कुलपति मिश्र( इन्होने 52 पुस्तके लिखी इन्होंने जयसिंह के साथ दक्षिण के युद्ध में भाग लिया और वही शिवाजी के बारे में लिखा) ?✔
Q-13.. मिर्जा राजा जयसिंह के दरबारी कवि का नाम बताइए जिसने 1663 में बिहारी सतसई की रचना की??
A- राम कवि
B- कन्हैयालाल सेठिया
C- बिहारी
D- कुलपति मिश्र
C- बिहारी( जयसिंह बिहारी को प्रत्येक दोहे पर एक स्वर्ण मुद्रा देता था बिहारी ने ही जयसिंह को अय्यासी के चुंगल से छुड़ाया था )?✔
Q-14.. जयपुर के शासक जयसिंह को मिर्जा राजा की उपाधि किस मुगल बादशाह ने दी थी??
A- अकबर
B- जहांगीर
C- शाहजहां
D- औरंगजेब
C-शाहजहां(शाहजहां द्वारा जयसिंह को मिर्जा राजा की उपाधि दी गई थी यही उपाधि अकबर द्वारा मानसिंह प्रथम को भी प्रदान की गई थी कछवाहा वंश का यह एक ऐसा शासक है जिसने तीन मुगल बादशाह जहांगीर शाहजहां औरंगजेब को अपने कार्य से प्रभावित किया था ?✔
Q-15.. जयपुर के सभी राजाओं को उनके नाम से पहले सवाई पद का प्रयोग करनेकी उपाधि किस मुगल बादशाह के काल में प्राप्त हुई ??
A- शाहजहां
B- औरंगजेब
C- जहांगीर
D- बहादुर शाह
B-औरंगजेब(औरंगजेब ने जयसिंह द्वितीय को मिर्जा जयसिंह से बढ़कर माना और इनका नाम सवाई जयसिंह रख दिया औरंगजेब के द्वारा जयपुर के राजाओं को सवाई की उपाधि प्रदान की गई इसी के बाद से सभी राजाओं को सवाई पद से जाना जाता है )?✔
Q-16.. जयपुर शहर का वास्तविक नाम था??
A- ढूंढाड़
B- जैतपुर
C- जयनगर
D- जय गढ़
: C-जय नगर(जयपुर को संस्कृत में जयनगर कहा गया था यही इसका वास्तविक नाम था इसे सिटी ऑफ विक्ट्री कहा गया 18 नवंबर 1727 को सवाई जयसिंह द्वारा जयपुर नगर की नींव रखी गई थी )?✔
Q-17.. जयपुर शहर के किस उपनाम का पहला प्रयोग ब्रिटिश पत्रकार स्टेनले रीड द्वारा किया गया था??
A- गुलाबी नगर
B- पिंक सिटी
C- द्वितीय काशी
D- जयनगर
B-पिंक सिटी(ब्रिटिश पत्रकार स्टेनले रीड ने अपनी पुस्तक रॉयल टूर टू इंडिया में इस शब्द का प्रयोग किया था 20 वीं सदी के प्रारंभ में अंग्रेजों ने इसका नाम पिंकसिटी रख) ?✔
Q-18.. जयपुर में स्थित सवाई जयसिंह के शाही महल जिसे सिटी पैलेस के नाम से भी जाना जाता है का निर्माण कार्य कब पूर्ण हुआ था??
A- 1729 ते 1730
B- 1730 से 1733
C- 1729 से 1732
D- 1731 से 1734
C-1729 से 1732( इसे चंद्रमहल पैलेस के नाम से भी जाना जाता है सिटी पैलेस में 7 मंजिलें है सातवीं मंजिल को मुकुट मंदिर के नाम से जाना जाता है इस महल की सबसे निचली मंजिल प्रीतम निवास कहलाती है )?✔
Q-19.. जयपुर शहर में स्थित किस इमारत के वास्तुकार लालचंद उस्ता थे??
A- सिटी पैलेस
B- मुबारक महल
C- हवा महल
D- जंतर मंतर
C-हवामहल(राजस्थान का पहला हवा महल था इसे 1799 में सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था)?✔
Q-20.. राजस्थान में निर्मित कौन सी इमारत भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है??
A- हवा महल
B- सिटी पैलेस
C- आमेर किला
D- इनमें से कोई नहीं
A-हवा महल( हवा महल भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है इसकी भारी आकृति भगवान कृष्ण के मुकुट जैसी है इसे राजस्थान का एयर दुर्गा कहते हैं हवामान में 5 मंजिल है )?✔
Q-21.. राजस्थान का द्वितीय हवा महल कहां स्थित है??
A- खेतड़ी
B- शाहपुरा
C- दोसा
D- बांसवाड़ा
A-खेतड़ी( यह शेखावाटी क्षेत्र में स्थित है जो 9 महलो के क्षेत्र में अवस्थित है इसे राजा भोपाल सिंह ने 1760 में ग्रीष्म ऋतु में अपने विश्राम के लिए बनाया था )?✔
Q-22.. 1857 के स्वतंत्रता आंदोलन के समय जयपुर का शासक कौन था??
A- माधोसिंह द्वितीय
B- मान सिंह द्वितीय
C- रामसिंह द्वितीय
D- मान सिंह तृतीय
C-रामसिंह द्वितीय( महाराजा रामसिंह ने रामप्रकाश थिएटर की स्थापना की ज्योति भारत का पहला रंगमंच था)?✔