REASONING QUESTION QUIZ 05

REASONING QUESTION QUIZ 05

 

1. बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?

(a)नमक ✅
(b) काली मिर्च
(c) मिर्च
(d) धनिया

2. PRLN : XZTV :: JLFH : ?

(a) NPRT
(b) NRPT 
(c) NTRP 
(d) RTNP ✅

3. PS : DG : : …? … : …? …

(a) CE : TR 
(b) KM : OQ
(c) EH : TW ✅
(d) FH : JL

4. एक निश्चित कूट भाषा में FUTILE को HYVMNI लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में PENCIL को किस प्रकार लिखा जाएगा ?

(a) OIFRLT
(b) OIFRLS 
(c) OLFRIT
(d) इनमें से कोई नहीं ✅

5. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘w’ को ‘a’, ‘s’ को ‘r’ और ‘r’ को ‘w’ लिखा जाता है तो इसी भाषा में ‘answer’ को कैसे लिखा जाएगा ?

(a) wnsaes 
(b) anraew ✅
(c) anrwas 
(d) wnraes

6. D, A का पुत्र है। C, P की मां है और D की पत्नी है। A, C से किस प्रकार संबंधित है ?

(a) पिता 
(b) अंकल
(c) फादर-इन-लॉ ✅
(d) आँकड़ा अपर्याप्त है

7. बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?

 (a) अभ्रक 
(b) जिंक 
(c) आयरन 
(d) क्लोरीन ✅

8. एक चूहा 20′ पूरब की ओर दौड़ता है और दायीं ओर मुड़कर 10′ दौड़ता है। अब वह दायीं ओर मुड़ता है और 9′ दौड़ता है, पुनः बायीं ओर मुड़ जाता है और 5′ दौड़ता है, पुनः वह बायीं ओर 12′ दौड़ता है और अंत में बायीं ओर मुड़कर 6′ दौड़ता है। अब, चूहे का मुख किस दिशा में है?

(a) पूरब
(b) पश्चिम
(c) उत्तर ✅
(d) दक्षिण

9. एक दिन सुबह सूर्योदय के बाद रीता और कविता तिलक स्कवायर पर एक-दूसरे की ओर मुख किए हुए बात कर रहे थे। यदि कविता की छाया रीता के ठीक दायीं ओर थी, तो कविता का मुख किस दिशा में था?

(a) उत्तर ✅
(b) दक्षिण 
(c) पूरब 
(d) आँकड़ा अपर्याप्त है

10. यदि अंग्रेजी वर्णमाला में अंतिम से 21 अक्षरों की गिनती की जाए और प्रारंभ से 20 अक्षरों की गिनती की जाए तो श्रेणी के ठीक मध्य में कौन-सा अक्षर होगा?

(a) N
(b) L
(c) K 
(d) M ✅

11. 16 मिनट में, मिनट की सुई घंटे की सुई की अपेक्षा आगे आ जाएगीः

(a) 16°
(b) 80°
(c) 88° ✅
(d) 96°

12. यदि ‘+’ का अर्थ है ‘×’, ‘–’ का अर्थ है ‘÷’, ‘÷’ का अर्थ है ‘+’ और ‘×’ का अर्थ है ‘–’; तो निम्न व्यंजक का मान क्या होगा?
540 – 36 + 12 ÷ 75 × 55

(a) 255
(b) 512
(c) 180
(d) इनमें से कोई नहीं✅

13. ∆ = बड़ा है, + = बड़ा नहीं है, θ = बराबर है, φ = बराबर नहीं है, × = छोटा है, □ = छोटा नहीं है; तब c + b × a का तात्पर्य है:

(a) a × b θ c
(b) c ∆ b ∆ a ✅
(c) c × b × a 
(d) b θ c ∆ a

14. 1 × 1 × 1 माप वाले घन का उपयोग कर एक 5 × 5 × 5 माप वाला घन बनाया àà है। यदि 5 × 5 × 5 माप वाले इस घन में 1 × 1 × 1 माप वाले घन का एक अन्य स्तर मिला देते हैं, तो नये बने घन में कितने 1 × 1 × 1 माप वाले घन उपस्थित होंगे?

(a) 216
(b) 343 ✅
(c) 294
(d) 264

15. एक घन के तीन आसन्न फलकों को लाल रंग से, दो विपरीत फलकों को पीले रंग से और शेष फलकों को हरे रंग से पेन्ट किया जाता है। उसके बाद इसे 64 बराबर घनों में काट दिया गया। कितने घनों के केवल एक फलक रंग का है और वो भी लाल ?

(a) 4
(b) 8 
(c) 12 ✅
(d) 16

16. कथन:
 राज्य के दो बड़े शहरों को जोड़ने वाले सुपर हाईवे का प्रयोग करने वाले प्रत्येक वाहन के लिए Rs. 100 का टोल टैक्स लगाने का निर्णय सरकार ने लिया।

पूर्वधारणाएं:

I. हो सकता है इन दो शहरों के बीच यात्रा करने वाले अधिसंख्य वाहन सुपर हाई वे का प्रयोग न करें।
II. हो सकता है सरकार टोल टैक्स के संग्रह से सुपर हाई वे बनाने पर आय लागत को वसूल न कर पाए।

(a) केवल पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है। 
(b) पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है।
(c) या तो पूर्वधारणा I अथवा पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है। 
(d) न तो पूर्वधारणा I न ही पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है। ✅

17. कथनः

I सभी मछलियां पंछी हैं।
II कुछ मुर्गियां मछलियां हैं।

निष्कर्षः

I कुछ मुर्गियां पंछी हैं।
II कोई पंछी मुर्गी नहीं है।

इनमें से से सही है-
(a) केवल I ✅
(b) केवल II 
(c) न तो I और न ही II 
(d) I और II दोनों

18. कथन:

I प्रत्येक मंत्री एक विद्यार्थी है।
II प्रत्येक विद्यार्थी अनुभवहीन है।

निष्कर्ष:

I. प्रत्येक मंत्री अनुभवहीन है।
II. कुछ अनुभवहीन विद्यार्थी हैं।

* इनमें से से सही है-*
(a) केवल I
(b) केवल II 
(c) न तो I और न ही II 
(d) I और II दोनों ✅

निर्देश (Q. 19&20)ः मधु और शोभा ड्रामा और कम्प्यूटर विज्ञान में निपुण हैं। अंजलि और मधु कम्प्यूटर विज्ञान और भौतिकी में निपुण हैं। अंजलि, पूनम और निशा भौतिकी और इतिहास में निपुण हैं। निशा और अंजलि भौतिकी और गणित में निपुण हैं। पूनम और शोभा इतिहास और ड्रामा में निपुण हैं।

19. भौतिकी, ड्रामा और कम्प्यूटर विज्ञान में कौन निपुण है?

(a) शोभा 
(b) पूनम 
(c) मधु ✅
(d) अंजलि

20. कम्प्यूटर विज्ञान, इतिहास और ड्रामा में कौन निपुण है?

(a) अंजलि 
(b) मधु 
(c) शोभा ✅
(d) निशा

21. निम्न शृंखला में प्रश्नसूचक (?) के स्थान पर क्या आएगा?

BC FG JK ..?.. RS VW

(a) LM 
(b) OP
(c) QR
(d) NO ✅

22. निम्न संख्या श्रेणी में असंगत पद को ज्ञात करें।

5, 10, 17, 24, 37

(a) 10
(b) 17 
(c) 24 ✅
(d) 37

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

विशाल सैनी

REASONING QUESTION QUIZ 05

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top