REASONING QUESTION QUIZ 06
1. कथन:
सभी जूते पैन हैं।
कुछ पैन रेजर हैं।
कुछ रेजर डेस्क हैं।
निष्कर्षः
I. कुछ डेस्क जूते हैं।
II. कुछ रेजर जूते हैं।
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) I या II
(d) न तो I और न ही II✅
(e) I और II दोनों
2. कथनः
सभी ब्रश चॉकलेट हैं।
सभी चॉकलेट आइना हैं।
सभी आइने मेज हैं।
निष्कर्षः
I. कुछ मेज ब्रश हैं।
II. कुछ आइने चॉकलेट हैं।
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) I या II
(d) न तो I और न ही II
(e) I और II दोनों✅
3. सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G उत्तर की ओर मुँह करके एक सीधी रेखा में (आवश्यक नहीं है कि क्रम में) बैठे हैं। केवल दो व्यक्ति F और G के बीच में बैठे हैं और G, B के बाएं को दूसरा है। D, C के बायीं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। E, G और B के ठीक बीच में बैठा है और B पंक्ति के दायीं छोर पर बैठा है।
निम्नलिखित में से कौन पंक्ति के बायीं छोर पर बैठा है?
(a) F
(b) D✅
(c) C
(d) E
(e) G
4. छः उत्पाद U, V, W, X, Y और् Z किसी दुकान की खिड़कियों पर प्रदर्शन के लिए रखी जाती है। सख्ंया 1, 2, 3, 4, 5, और 6, छः प्रदर्शनकारी खिड़कियाँ हैं और प्रत्येक उत्पाद एक-एक खिड़कियों पर रखी जाती है। U, V के ठीक बाँयें या दायें नहीं रखा गया है। W, X के ठीक बाँये रखा गया है। Z खिड़की सख्ंया 6 पर नहीं रखा गया है।
निम्नलिखित में कौन-सा उत्पाद खिड़की संख्या 1 पर नहीं रखा गया है?
(a) U
(b) V
(c) W
(d) X✅
5. निम्नलिखित शृंखला में अगला अक्षर कौन-सा होगा?
LXF, MTJ, NPN, OLR, ..?..
(a) PHV✅
(b) PIU
(c) PJW
(d) PKX
6. ‘P $ Q’ का अर्थ है, ‘P, Q से छोटा नहीं है’। ‘P © Q’ का अर्थ है, ‘P, Q से न तो बड़ा है और न ही छोटा है’। ‘P @ Q’ का अर्थ है, ‘P, Q से बड़ा नहीं है’। ‘P × Q’ का अर्थ है, ‘P, Q से न तो छोटा है और न ही बराबर है’। ‘P # Q’ का अर्थ है, ‘P, Q से न तो बड़ा है और न ही बराबर है’।
कथन: S $ T, T @ R, R # M
निष्कर्ष: I. M × T II. M© T
(a) केवल निष्कर्ष I सत्य है। ✅
(b) केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(c) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है।
(d) न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है।
(e) निष्कर्ष I और II दोनों सत्य है।
7. यदि ‘–’ का अर्थ है ‘×’, ‘×’ का अर्थ है ‘+’, ‘+’ का अर्थ है ‘÷’ और ‘÷’ का अर्थ है ‘–’; तब 40 × 12 + 3 – 6 ÷ 60= ?
(a) 44
(b) 7.95
(c) 16
(d) इनमें से कोई नहीं✅
8. कथन:
दो स्थानीय क्लबों के सदस्य कभी-कभी मुख्य सड़क पर एक दूसरे से लड़ते हैं और यातायात को रोक देते हैं।
कार्यवाहियां:
I. स्थानीय पुलिस थाने को मुख्य सड़क पर चैबीसों घंटे पुलिस कर्मी तैनात करने चाहिए।
II. लड़ाई-झगड़े में लिप्त लोगों की शिनाख्त की जानी चाहिए और उन्हें जेल में डालना चाहिए।
III.स्थानीय प्रशासन को तत्काल प्रभाव से दोनों क्लबों के प्रबंधन को भंग कर देना चाहिए।
(a) केवल I व II अनुसरण करते हैं ✅
(b) केवल II व III अनुसरण करते हैं
(c) केवल I व III अनुसरण करते हैं
(d) I, II व III व सभी अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
9. 1 × 1 × 1 माप वाले घनों के संयोजन से बने 10 × 10 × 10 माप वाले घन में से छोटे घनों का एक स्तर (one layer) निकाल लिया जाता है। अब इस नये घन में 1 × 1 × 1 माप वाला कितना घन उपस्थित होगा?
(a) 900
(b) 488
(c) 512 ✅
(d) 729
10. 400 लगातार वर्ष में किसी माह का 29 तारीख कितनी बार आएगा ?
(a) 4497 ✅
(b) 1237
(c) 5012
(d) 4126
11. 2:30 बजे घड़ी की दोनों सुईयों के बीच का न्यून (acute) कोण क्या होगा ?
(a) 105° ✅
(b) 115°
(c) 95°
(d) 135°
12. A + B का अर्थ है ‘A, B का पिता है’। A – B का अर्थ है ‘A, B की पत्नी है’। A × B का अर्थ है ‘A, B का भाई है’। A ÷ B का अर्थ है ‘A, B की पुत्री है’। व्यंजक P ÷ R + S + Q के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) P पुत्री है Q की
(b) Q आंट है P की
(c) P आंट है Q की ✅
(d) P माता है Q की
13. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ROSE को 6821, CHAIR को 73456 और PREACH को 961473 लिखा जाता है तो इसी भाषा में SEARCH को कैसे लिखा जाएगा ?
(a) 318826
(b) 214673✅
(c) 214763
(d) 216473
प्रश्न 14 &15 के लिए:-
किसी इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए निम्नलिखित शर्तें हैं।
(1)छात्र की न्यूनतम आयु 1.7.2000 को 18 वर्ष होना चाहिए।
(2)कक्षा XII कम-से-कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो।
(3)प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो।
(4)दाखिले के समय Rs. 20,000 का भुगतान करने को तैयार हो।
कोई छात्र जो सभी शंर्तों को पूर्ण करता है सिवायः
(A) उपरोक्त शर्त 2 का, लेकिन वह प्रवेश परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो, मामले को प्रेसिडेंट, दाखिला के पास भेजा जाएगा।
(B) उपरोक्त शर्त 4 का, लेकिन दाखिले के समय कम-से-कम Rs. 10,000 का भुगतान कर सकता हो, मामले के कॉलेज के डीन के पास भेजा जाएगा।
उपरोक्त मापदंडों के आधार पर ध्यान से अध्ययन कीजिए कि उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र हैं या नहीं और निम्नानुसार अपने उत्तर दीजिए। ये मामले आपको दिनांक 1.12.2000 को दिए गए हैं।
14.सुनील चोपड़ा ने 55 प्रतिशत और 75 प्रतिशत अंक क्रमशः कक्षा XII एवं प्रवेश परीक्षा में प्राप्त किया है। उनका जन्म 10 नवम्बर 1982 को हुआ था। दाखिले के समय वह Rs. 20,000 का भुगतान कर सकता है।
(a) छात्र को दाखिला देना है।
(b) मामले को प्रेसिडेंट, दाखिला के पास भेजना है।
(c) मामले को कॉलेज के डीन के पास भेजना है।
(d) किसी निर्णय के लिए जानकारी अधूरी है।
(e) छात्र को दाखिला नहीं देना है।✅
15. प्रभात राय ने 80 प्रतिशत और 60 प्रतिशत अंक क्रमशः प्रवेश परीक्षा एवं कक्षा XII में प्राप्त किया है। वह दाखिले के समय Rs. 20,000 का भुगतान कर सकता है। वह अपने कक्षा में सर्वाधिक आयु वाला था।
(a) छात्र को दाखिला देना है।
(b) मामले को प्रेसिडेंट, दाखिला के पास भेजना है।
(c) मामले को कॉलेज के डीन के पास भेजना है।
(d) किसी निर्णय के लिए जानकारी अधूरी है। ✅
(e) छात्र को दाखिला नहीं देना है।
Quiz Winner- मुकेश जी जैन, पवन जी चुरु – 12/15
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
विशाल सैनी