Reasoning Questions in Hindi

Q1 = 6 सदस्य P, Q, R, G, S, M एक व्रत के चारो ओर केंद्र की तरफ मुख करके बैठे है
R, G एवं P के बीच में है और M, P एवं S के बीच में है तो Q की स्थिति क्या होगी
A निर्धारित नहीं किया जा सकता
B G एवं S के बीच में ✔
C G ke एकदम बाए
D S के एकदम दाए

 

Q2 = सचिन मीना के ठीक बाई ओर बैठा है परंतु भारती के निकट नहीं है प्रवीण भारती के दाएं ओर बैठा है यदि चारों मित्र एक वृत्त के अनुदिश बैठे हैं तो मीना के ठीक दाएं ओर कौन बैठा है.
A प्रवीण
B सचिन
C भारती ✔
D निर्धारित नहीं किया जा सकता

 

Q3 = यदि छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F असमान क्रम में एक वृत्ताकार घेरे में खड़े हैं B, F और C के बीच में है. A, E और D के बीच में है और F, D के बाई ओर है तो बताइए निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति A और F के बीच में है
A E
B D✔
C B
D C

 

Q4 = P, Q, R और S कैरम खेल रहे हैं. P एवं R तथा S एवं Q आपस में जोड़ीदार है S, R के दाई और है जिसका मुंह पश्चिम की ओर है बताइए Q का मुंह किस दिशा की ओर है
A पूर्व
B पश्चिम
C उत्तर ✔
D दक्षिण

 

Q5 = 6 विद्यार्थी A, B, C, D E और F एक कतार में खड़े हैं B, G और D के बीच में है E, A और C के बीच में है A, F या D के बगल में खड़ा नहीं है C, D के बगल में खड़ा नहीं है बताइए कि F निम्नलिखित में से कौन से जोड़े के बीच में है
A B और D
B B और C✔
C B और A
D B और E

 

प्रश्न 6 से 10 नीचे दिए कथन पर आश्रित हैं

A, B, C, D, E, F, G तथा H एक गोल मेज के चारो तरफ केन्द्र की ओर मुँह करके बैठे हैं. H, B के बाएं चौथा है तथा F के दायें दूसरा है. A, C के बाएं तीसरा है जो F का पड़ोसी नहीं है. G, A के बाएं दूसरा है. D, E दायें दूसरा है

 

Q6 = A के बाएं तीसरा कौन बैठा है ?
A C
B F
C B✔
D G

 

Q7 = F के एकदम दायें कौन बैठा है ?
A H
B A✔
C G
D E

 

Q8 = नीचे दिये गये युग्मों में से कौनसा युग्म E का पड़ोसी है ?
A DH
B HC✔
C CA
D इनमे से कोई नहीं

Q9 = नीचे दिये गये किस युग्म में पहला व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के एकदम बाएं बैठा है
A EH
B DB✔
C CE
D AF

 

Q10 = H के एकदम दायें कौन है ?
A E✔
B C
C B
D F

 

Q. 11. P, Q, R और S कैरम खेल रहे हैं। P, R और S, Q जोड़ीदार है। S, R के दायीं ओर है R पश्चिम की ओर मुंह करके बैठा है। बताएँ कि Q का मुहँ किस कर ओर है?
(A) उतर ✔
(B) पश्चिम
(C) पूर्व
(D) दक्षिण
(E)  इनमें से कोई नहीं

 

Q. 12. एक पंक्ति मे पांच घर A, B, C, D, O हैं। A, B के दायें और C के बायें है। O, A के दायें है, B, दायें है। यह बताइए कि कौन सा घर मध्य में है ?
(A) O
(B) A ✔
(C) B
(D) D

Specially thanks to Quiz Author - संदीप मोखरियां, झुंझुनूं, त्रिपाठी सर ,लोकेश सर , कंचन पीरथानी 

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website