REASONING QUIZ 02
1 . फल : सेब : : स्मारक : ?
(a) ताजमहल ??
(b) पहाड़
(c) मृत
(d) कृति स्तम्भ
2 . बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
(a) BOC
(b) SET
(c) XAZ ??
(d) MIN
3. निम्न संख्याक्रम में कौनसी एक संख्या गलत है
121, 143, 165, 186, 209
(a) 143
(b) 186 ??
(c) 165
(d) 209
4. CX, FU, IR, ? , OL, RI
(a) NO
(b) PO
(c) QO
(d) LO ??
5 . यदि किसी सांकेतिक भाषा में, (A) ‘hipa chip fu pa’ का अर्थ है, ‘Ram is very intelligent’., * (B)’ chip hupa kupa tik का अर्थ है, ‘Hari is very smart’ (C) ‘lik fu hupa al’ का अर्थ है ‘, Boy is intelligent'(D)’ fu tik dop’ का अर्थ है ‘smart and intelligent’ तो निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘हरी’ के लिए प्रयोग किया गया है?
(a) kupa ??
(b) fu
(c) chip
(d) tik
6. अगर V+K-I=24
तो P-S+T=?
(a) 18
(b) 12
(c) 17 ??
(d) 19
7 . राजेश और महेश एक स्थान से क्रमश : उत्तर और पूर्व की ओर मूँह करके 10 मीटर चलतें हैं फिर अपने बायें ओर मुड़कर 5 मीटर चलतें हैं पुनः बांई ओर मुड़कर 5 मीटर चलतें हैं। राजेश वहीं ठहर जाता है लेकिन महेश अपनी जगह से दायीं ओर मुड़कर 5 मीटर चलकर ठहरता है। दोनों के बीच अब कितनी दूरी है?
(a) 3√5मीटर
(b) 7 मीटर
(c) 5√5 मीटर ??
(d) 15 मीटर
8. अनिल की पुत्री नीलम ने लतिका से कहा – तुम्हारी माँ पुष्पा मेरे पिता की छोटी बहन है तथा मेरे पिता नरेन्द्र के तीसरे बालक हैं। नरेन्द्र लतिका के क्या हैं?
(a) नाना ?
(b) पिता
(c) चाचा
(d) ससूर
9. निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में दिए गए क्रम के अनुसार लिखकर उपयुक्त क्रम चुनें।
1. Enthusiasm
2. Entertainment
3. Environmental
4. Enthusiastic
(a) 2143 ?
(b) 2314
(c) 2134
(d) 1243
10. एक कक्षा में ऊपर से राम का क्रमांक 23वां है। सीमा का क्रमांक नीचे से 15वां है जो राम से 9 क्रमांक उपर है। यदि कक्षा में 6 लडकियां है तो कक्षा में कितने विद्यार्थी लडके हैं?
(a) 24
(b) 28
(c) 22 ?
(d) 26
11. दस वर्ष पूर्व पूजा की माँ की आयु पूजा से चार गुनी थी, दस वर्ष पश्चात उनकी आयु पूजा से दोगुनी हो जाएगी, आज पूजा की आयु क्या है?
(a) 30 वर्ष
(b) 20 वर्ष ?
(c) 15 वर्ष
(d) 25 वर्ष
12. एक व्यक्ति अपनी पत्नी से तीन वर्ष बडा है, और अपने पुत्र से चार गुना बडा है, यदि तीन वर्ष बाद पुत्र की आयु 15 वर्ष हो जायेगी, तो इस समय पत्नी की आयु कितनी है?
(a) 48 वर्ष
(b) 47 वर्ष
(c) 45 वर्ष ?
(d) 49 वर्ष
13. किसी घड़ी में 3:40 पर सुइयों के बीच कोण होगा?
(a) 120°
(b) 130° ?
(c) 140°
(d) 150°
14.यदि ‘–’ का अर्थ है ‘जोड’, ‘×’ का अर्थ है ‘घटाव’, ‘÷’ का अर्थ है ‘गुणा’ और ‘+’ का अर्थ है ‘भाग’; तो निम्न व्यंजक का मान क्या होगा?
16/12-6×8+4
(a) 196 ?
(b) 198
(c) 180
(d) 190
15. निम्नलिखित में से कौन-सा सही है
96¤6¤8¤2
_(¤की जगह क्रमशः ये चिह्न रखने पर) _
(a) ×, =, /
(b) =, /, ×
(c) /, =, × ?
(d) =, ×, /
16. दिए गए चार विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे दिए गए पाँच शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाते हैं
1.इलाज
2.डाक्टर
3.निदान
4.रोगी
5.स्वास्थय लाभ
(a) 1,2,3,4,5
(b) 4,2,3,1,5 ??
(c) 5,4,2,1,3
(d) 2,3,4,1,5
17. यदि 1 फरवरी 1960 को बुधवार हो तो 3 मार्च 1960 को कौन-सा दिन होगा?
(a) शुक्रवार
(b) सोमवार
(c) शनिवार ?
(d) गुरुवार
18. कथनः
(1)सभी बल्ब टेबल हैं।
(2)कुछ बल्ब पाॅट हैं।
निष्कर्षः
I. सभी पाॅट टेबल हैं।
II. कोई पाॅट टेबल नहीं हैं।
III. कुछ पाॅट टेबल हैं।
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) केवल III ?
(d) इनमें से कोई नहीं
19. 1 × 1 × 1 माप वाले घन का उपयोग कर एक 5 × 5 × 5 माप वाला घन बनाया जाता है। यदि 5 × 5 × 5 माप वाले इस घन में 1 × 1 × 1 माप वाले घन का एक अन्य स्तर मिला देते हैं, तो नये बने घन में कितने 1 × 1 × 1 माप वाले घन उपस्थित होंगे?
(a) 216
(b) 343 ?
(c) 294
(d) 264
20.शब्द SPONTANEOUS में अक्षरों के ऐसे युग्म कितने हैं जिनमें से प्रत्येक के बीच उससे एक अक्षर कम हैं जितने कि उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं?
(a) पांच
(b) एक
(c) चार ?
(d) दो
21.यदि शब्द POWERFUL को अंग्रेजी वर्णमाला के वर्णक्रमानुसार व्यवस्थित किया जाए, तो ऐसे कितने अक्षर होंगे जिनका स्थान पुनर्व्यवस्था के पश्चात भी अपरिवर्तित रहेगा?
(a) कोई नहीं
(b) एक ?
(c) दो
(d) तीन
22.यदि निम्नलिखित पाँच शब्दों के प्रत्येक अक्षर को पहले वर्णक्रमानुसार व्यवस्थित किया जाए, फिर सभी अक्षरों के समूह को शब्दकोष के अक्षरों के अनुसार व्यवस्थित किया जाए तो इन पाँचों में किस शब्द के अक्षरों का समूह ठीक मध्य में आयेगा ?
(a) Code
(b) Lack
(c) Meet
(d) Deaf
(e) Road ?
23.यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रत्येक तीसरे अक्षर को हटा दिया जाए, तो आपके दायीं ओर से 11वें के दायें से 7वां अक्षर कौन-सा होगा?
(a) V ??
(b) U
(c) K
(d) I
24.गीता, सीता से लंबी है पर राधा से छोटी नहीं है। राधा और रानी की लंबाई समान है। गीता, पारू से छोटी है। सभी लड़कियों में सबसे लंबी कौन है?
(a) गीता
(b) सीता
(c) राधा और रानी
(d) पारू ?
25.गीता शिल्पा से वरिष्ठ है पर दीपा से नहीं। गायत्री दीपा से कनिष्ठ है। फातिमा से कोई भी वरिष्ठ नहीं उनमें सबसे कनिष्ठ कौन है?
(a) शिल्पा
(b) गीता
(c) गायत्री
(d) डाटा अपर्याप्त ?