REASONING QUIZ 03

REASONING QUIZ 03

1. सैनिक : रेजिमेंट  : :  खिलाड़ी :

(A) खेल
(B) टीम ✅
(C) मैच
(D) मैदान

2.PRLN : XZTV :: JLFH : 

(a) NPRT
(b) NRPT
(c) NTRP
(d) RTNP ✅

3.निम्नलिखित शृंखला में अगला अक्षर कौन-सा होगा?
C4X, F9U, I16R, ..?..

(a) L25P
(b) L25O ✅
(c) L27P
(d) None of these

4.यदि ‘–’ का अर्थ है ‘जोड’, ‘×’ का अर्थ है ‘घटाव’, ‘÷’ का अर्थ है ‘गुणा’ और ‘+’ का अर्थ है ‘भाग’; तो निम्न व्यंजक का मान क्या होगा?
20 × 12 + 4 – 16 ÷ 5 = ?
(a) 17
(b) 80
(c) 63
(d) 97 ✅

5.निम्न शृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा?
240, ..?.. 120, 40, 10, 2

(a) 480
(b) 240 ✅
(c) 220
(d) 120

6. 21 लड़कियों की किसी पंक्ति में, जब मोनिका चार स्थान दायीं ओर चली जाती है तो उसका स्थान बायीं छोर से 12वां हो जाता है। पंक्ति में दायीं छोर से उसका मूल स्थान क्या था?

(a) 9वां
(b) 10वां
(c) 11वां
(d) 14वां ✅

7. यदि किसी सांकेतिक भाषा में CHILD को IMOQJ लिखा जाता है, तो उसी भाषा में BABE को किस प्रकार लिखा जाएगा ? 

(a) HFHJ ✅
(b) FGFK
(c) FFGJ
(d) HFGJ

8.कथन: मुख्य त्यौहार के दिन नगरपालिका प्राधिकरण ने मंदिर के अंदर और इर्द-गिर्द यातायात का आवागमन रोक दिया।

पूर्वधारणाएं:

I. मुख्य त्यौहार के दिन बहुत बड़ी संख्या में भक्तगण मंदिर में आयेंगे।
II. मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों में यात्रा करने वाले लोग अत्यंत आवश्यक काम नहीं हो तो अपनी यात्रा एक दिन के लिए स्थगित कर देंगे।
(a) केवल पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है। ✅
(b) पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है।
(c) न तो पूर्वधारणा I न ही पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है।
(d) पूर्वधारणाएं I और II दोनों अन्तर्निहित हैं।

9.निम्नलिखित अक्षर शृंखला के नीचे दिए गए विकल्पों में से शृंखला के लुप्त अक्षरों के सही क्रम को ज्ञात कीजिए।
ba _ b _ aab _ a _ b

(a) abaa
(b) abba ✅
(c) baab
(d) babb

10. E : V : : I : ?

(a) Q
(b) R ✅
(c) S
(d) T

11.शब्द “CORPORATE” में अक्षरों के ऐसे युग्म कितने हैं जिनमें से प्रत्येक के बीच में उतने ही अक्षर उसी क्रम में हैं जितने कि उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं?

(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन ✅

12.दीपक पूरब की ओर सीधे चलना प्रारंभ करता है। 75 L मीटर चलने के बाद वह बायीं ओर मुड़कर 25 मीटर सीधे चलता है। पुनः वह बायीं ओर मुड़कर 40 मीटर सीधे चलता है। अंत में वह फिर बांयी ओर मुड़कर 25 मीटर चलता है। वह प्रारंभिक बिन्दु से कितनी दूरी पर है?

(a) 25 मीटर
(b) 50 मीटर
(c) 115 मीटर
(d) 35 मीटर ✅

13.एक घन के सभी फलकों को लाल रग से पेन्ट किया जाता है। इसे 64 बराबर आकार वाले छोटे-छोटे घनों में काटा जाता है। ऐसे कितने घन हैं जिनके तीन फलक पेन्ट किए हुए हैं?

(a) 24
(b) 16
(c) 8 ✅
(d) 4

14. कथनः

सभी रोड पेड़ हैं।
कोई पेड़ साबुन नहीं है।

निष्कर्षः

I. कोई साबुन रोड़ नहीं है।
II. कुछ पेड़ रोड हैं।
III. कोई रोड साबुन नहीं है।
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) केवल III
(d) सभी अनुसरण करते हैं। ✅

15. निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में दिए गए क्रम के अनुसार लिखकर उपयुक्त क्रम चुनें ।
1 . interior         2.  Interrupted       3 . innocent
 4.intruder

(a) 3124 ✅
(b) 1342
(c) 3412
(d) 3142

16.यदि घडी की दो सुईंयाँ 18 मिनट के अन्तराल पर हैं तो दोनों के बीच का कोण क्या होगा?

(a) 72°
(b) 108° ✅
(c) 94.5°
(d) 90°

17.निम्न में से कौन-सा साल लीप इयर नहीं है? 

(a) 1960
(b) 1980
(c) 1958 ✅
(d) 1908

18.एक घड़ी 3 बजे समय दर्शा रही है घण्टे की सुई 135 ड़िग्री घूमने के बाद समय होगा ?

(a) 7:30 ✅
(b) 7:45
(c) 2:30
(d) 1:45

19.आयु में A , B से बड़ा है | C ,B से बड़ा है किंतु A से छोटा है | D , E और B दोनों से छोटा है | B , E से बडा है | सबसे छोटा कौन है ?

(a) D ✅
(b) E
(c) A
(d) B

20.एक कूट -भाषा जिसमें FORMATION को ZSXTJOBSL लिखा जाता है और RACIAL को XJNBJQ लिखा जाता है उस कूट-भाषा में RATIONAL को कैसे लिखा जाएगा ?

(a) XGHEJ
(b) XGERYA
(c) XGSDREJQ
(d) XJOBSLJQ ✅

21.यदि मास की 9 तारीख रविवार के पहले वाले दिन पड़ती हो, तो मास की 1 तारीख किस दिन पड़ेगी ?

(a) मंगलवार
(b) शुक्रवार ✅
(c) गुरुवार
(d) इनमें से कोई नहीं

22.दिए गए शब्द MANAGEMENT में से दूसरा , तीसरा , पांचवा , सातवां , आठवां तथा अंतिम अक्षर छांटकर एक सार्थक शब्द बनाकर उस शब्द के बीच वाले दो अक्षर लिखें-
(a) AG
(b) GE
(c) GM
(d) GN ✅

23. यदि आज से 2 दिन बाद रविवार हो तो आज से 8 दिन पहले क्या वार होगा ?

(a) सोमवार
(b) गुरुवार ✅
(c) मंगलवार
(d) शनिवार

24. नीचे दी गई श्रृखला में ऐसी कितनी संख्याऍ जो  दूसरी(उनसे अगली संख्या) का गुणक है।
उदाहरण – 10,5
9,5,3,4,9,3,6,4,3,5,4,3,6,9,3,5,9,3,6,4,2,3,1

(a) 5 ✅
(b) 7
(c) 3
(d) 2

25. एक आदमी का दक्षिण की तरफ मुहं है | वह 135 ड़िग्री एन्टीक्लीकवाइस दिशा में घूमा। वहां से 180 ड़िग्री क्लोकवाइज दिशा में घूमता है, तो उसका मुंह किस दिशा में है ?

(a) पूर्व
(b) दक्षिण – पूर्व
(c) दक्षिण – पश्चिम ✅
(d) इनमें से कोई नहीं 

REASONING QUIZ 03

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top