REASONING QUIZ 04
1. निम्नलिखित संख्या अनुक्रम में आगे क्या आना चाहिए?
1, 8, 9, 64, 25, 216,..?..,..?..
(a) 49, 64
(b) 343, 64
(c) 49, 512 ✔
(d) 343, 512
2. बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
(a) मीटर
(b) फर्लांग
(c) एकड़ ✔
(d) माइल
3.यदि घडी की दो सुईंयाँ तीन मिनट के अन्तराल पर हैं तो दोनों के बीच का कोण क्या होगा?
(a) 3°
(b) 18° ✔
(c) 24°
(d) 60°
4. 20छात्रों की एक कक्षा में ऊपर से हिमांशु का क्रमांक पन्द्रहवां है। मानव का क्रमांक हिमांशु से चार ऊपर है। नीचे से कक्षा में मानव का क्रमांक क्या है?
(a) 10 वाँ ✔
(b) 11 वाँ
(c) 9 वाँ
(d) 12 वाँ
5. P, Q, R, S और T में S, R से बड़ा है; लेकिन T जितना बड़ा नहीं है, Q सिर्फ P से बड़ा है। उनमें से सबसे छोटा कौन है?
(a) P ✔
(b) Q
(c) R
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
6. शब्द CREDIBILITY में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े है जिसमें से प्रत्येक में उनके बीच केवल एक ऐसे अक्षर मौजूद हैं जो अंग्रेजी वर्णमाला में भी उनके बीच होते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो ✔
(d) तीन
7. शब्द कोश में अंतिम स्थान पर कौन – सा शब्द होगा ?
(a) Latitude
(b) Laurels✔
(c)Laugh
(d) Latch
8. एक दिन रवि अपने घर से निकलकर साइकिल से 10 कि. मी. दक्षिण कीओर चलता है, उसके बाद वह दायीं ओर मुड़कर 5कि.मी. की दूरी तय करता है फिर दायीं ओर मुडता है और 10 कि.मी. की दूरी तय करता है और अंत में बायीं ओर मुड़कर 10 कि.मी. की दूरी तय करता है। उसे वहाँ से घर पहुँचने के लिए न्यूनतम कितनी दूरी तय करनी होगी?
(a) 10 कि. मी.
(b) 15 कि. मी. ✔
(c) 20 कि. मी.
(d) 25 कि. मी.
9. यदि शब्द PRODUCTIVE के सभी अक्षरों जिसका अंग्रेजी वर्णमाला में संख्यारूपी स्थान विषम संख्या है को निकाल लिया जाए और बांयी ओर से उन सभी अक्षरों को वर्णक्रमानुसार व्यवस्थित कर बायें से प्रारंभ करते र्हुए , ‘Y’, ‘X’ से प्रतिस्थापित किया जाए तो ‘W’ से कौन-सा अक्षर प्रतिस्थापित होगा?
(a) ‘W’ से कोई अक्षर प्रतिस्थापित नहीं होगा।
(b) O ?✔
(c) E
(d) C
10. एक पुरुष ने एक औरत से कहा, “तुम्हारे भाई की इकलौती बहन मेरी माँ है”, बताएँ कि उस औरत का पुरुष की नानी से क्या सम्बन्ध है?
(a) माँ
(b) बहन
(c) ननद
(d) पुत्री ✔
11.विषम विकल्प का चयन कीजिये?
(a)CGMU
(b)EIOW
(c)GKRY ✔
(d)IMSA
12.यदि किसी सांकेतिक भाषा में APPROACH को CHOAPRAP लिखा जाता है, तो उसी भाषा में RESTRICT को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(a) CTRISTER
(b) ERTSIRTC
(c) CTRISTRE ✔
(d) TCIRSTRE
13.यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘w’ को ‘a’, ‘s’ को ‘r’ और ‘r’ को ‘w’ लिखा जाता है तो इसी भाषा में ‘answer’ को कैसे लिखा जाएगा ?
(a) wnsaes
(b) anraew ✔
(c) anrwas
(d) wnraes
14.यदि ‘P’ का अर्थ है ‘से विभाजित किया गया’, ‘R’ का अर्थ है ‘से गुणा किया गया’, ‘T’ का अर्थ है ‘में जोड़ा गया’ और ‘W’ का अर्थ है ‘से घटाया गया’, तब:
60 T 48 P 8 W 6 R 9 = ?
(a) 12 ?✔
(b) 61 ¹⁄₂₃
(c) – 40 ¹⁄₂
(d) 24
15.कथन:-
– सभी आंतकवादी मनुष्य हैं।
– सभी मनुष्य खराब हैं।
निष्कर्ष:-
(1)सभी आतंकवादी खराब हैं।
(2)सभी मनुष्य आतंकवादी नहीं हो सकता है।
(a) केवल 1सही है ✔
(b) केवल 2 सही है
(c) 1 व 2 दोनों सही है
(d) ने तो 1 सही है न ही 2
16.यदि ‘+’ का अर्थ है ‘×’, ‘–’ का अर्थ है ‘÷’, ‘÷’ का अर्थ है ‘+’ और ‘×’ का अर्थ है ‘–’; तो निम्न व्यंजक का मान क्या होगा?
540 – 36 + 12 ÷ 75 × 55
(a) 255
(b) 512
(c) 180
(d) इनमें से कोई नहीं ✔
17.एक घन के सभी फलकों को लाल रग से पेन्ट किया जाता है। इसे 64 बराबर आकार वाले छोटे-छोटे घनों में काटा जाता है। ऐसे कितने घन हैं जिनके फलक पेन्ट किए हुए नहीं हैं?
(a) 24
(b) 16
(c) 8 ✔
(d) 0
18.केतन किसी माह के प्रथम कार्यकारी (working) दिन ही आकस्मिक अवकाश ले सकता है। कार्यालय में शानिवार तथा रविवार को सप्ताहिक अवकाश होता है। 30 दिनों के किसी माह का प्रथम दिन मंगलवार है तो उसका अगला आकस्मिक अवकाश किस दिन होगा?
(a) गुरुवार ✔
(b) बुधवार
(c) शुक्रवार
(d) सोमवार
19.नीचे दिए गए क्रम को पूरा करने के लिए उपयुक्त विकल्प चुनें
_ b_ba_ab
(a) bbaaa
(b) aabab
(c) baabb
(d) ababa ✔
20. निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में दिए गए क्रम के अनुसार लिखकर उपयुक्त क्रम चुनें ।
1. Temperature 2. Technology 3. Temporary 4. Telephone
(a) 3412
(b) 2413 ✔
(c) 1342
(d) 4132
21.लगातार 400 वर्षों में कितनी बार 29 तारीख पड़ेगी ?
(a)1783
(b)4497✔
(c)5635
(d)2311
22.यदि आगामी कल के 3 दिन बाद 15 जून पड़ता हो , जो कि शुक्रवार है, तो महीने की अंतिम तारीख को कौन-सा दिन पड़ेगा ?
(a) शुक्रवार
(b) शनिवार ✔
(c) मंगलवार
(d) सोमवार
23.आने वाले कल से अगले दिन क्रिसमस दिवस है | यदि आज सोमवार है, तो नव वर्ष किस दिन होगा ?
(a) शुक्रवार
(b) बुधवार ✔
(c) शनिवार
(d) रविवार
24.यदि एक कूट -भाषा में PAINT को 74128 लिखा जाता है और EXCEL को 93596 , तो उस कूट-भाषा में ACCEPT को कैसे लिखा जाएगा ?
(a) 45278
(b) 3527
(c) 455978✔
(d) 452678
25.अमन, नमन से तेज दौड़ता है, किन्तु दिवान , मोनू से तेज दौड़ता है, किन्तु विजय जितना तेज नहीं | सबसे तेज कौन दौड़ता है ?
(a) अमन
(b) नमन
(c) दिवान
(d) डाटा अपर्याप्त ✔