REET EXAM OLD PAPERS 17
Q1 बायो डीजल के लिए किस पौधे की खेती की जा रही है
A जेट्रोफा ✔
B मोनी
C होहोबा
D उपरोक्त सभी
Q2 वन स्थिति रिपोर्ट 2003 के अनुसार राजस्थान का सर्वाधिक वन क्षेत्र जिला कौन सा है
A जैसलमेर
B बाड़मेर
C उदयपुर ✔
D जयपुर
Q3 उड़न गिलहरी के लिए राजस्थान का कौन सा अध्याय में प्रसिद्ध है
A रणथंबोर
B सीता माता ✔
C सरिस्का
D केवलादेव
Q4 भारत सरकार एवं राजस्थान द्वारा 25 मई 2013 को प्रस्तुत जनगणना के अनुसार राजस्थान में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की सम्मिलित हैं
A 31.3%✔
B 13.8 %
C 53.3%
D 40.4%
Q5 2011 की जनगणना के अनुसार निन्न में से राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक जनसंख्या है
A अलवर
B जोधपुर ✔
C बीकानेर
D अजमेर
Q6 राजस्थान में में से कौनसा जिला 2011 में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व लगता है
A जयपुर ✔
B कोटा
C बीकानेर
D चूरू
Q7 पावरलूम उद्योग में प्रथम कंप्यूटर एडेड डिजाइन सेंटर स्थापित किया जाएगा
A भीलवाड़ा✔
B जोधपुर
C अजमेर
D उदयपुर
Q8 दो अभिलेखों से ज्ञात होता है कि मौर्यो का संबंध राजस्थान से था
A कनसवा (कोटा), मान मोरी चित्तौड़गढ़✔
B पृथ्वीराज रासो, घटियाला अभिलेख
C Aएवं B दोनों
D कोई नही
Q9 भीम एवं का राशियों को एकत्रित करने के लिए संप सभा की स्थापना किसने की
A सीताराम दास
B गोविंद गिरी ✔
C कुंभाराम
D रामनारायण चौधरी
Q10 राजस्थान के किस क्षेत्र में कृषक आंदोलन प्रारंभ करने में पहल की
A डूंगरपुर
B मेवाड़ ✔
C बांसवाड़ा
D बीकानेर
Q11 काली पर किसने डूंगरपुर पुलिस के हाथों अपने अध्यापक को बचाने में अपनी जिंदगी दे दी वह कहां की रहने वाली थी
A चूरू
B झुंझुनूं
C रास्तापाल ✔
D कोई नहीं
Q12 गढबीठली दुर्ग है
A अजमेर ✔
B करौली
C चित्तौड़गढ़
D अलवर
Q13 धींगा गवर बेंतमार मेला कब और कहां लगता है
A वैशाख कृष्णा तृतीया, जोधपुर में ✔
B वैशाख कृष्णा द्वितीय, अलवर में
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं
Q14 गणेश जी का प्रसिद्ध मेला कहां आयोजित होता है
A जोधपुर
B बीकानेर
C बाडमेर
D रणथंबोर✔
Q15 निम्न में से कौन-सा एक जनजाति उपयोजना में शामिल नहीं है
A उदयपुर
B सवाई माधोपुर ✔
C डूंगरपुर
D बांसवाड़ा