REET EXAM SCIENCE QUESTION 07

REET EXAM SCIENCE QUESTION 07


प्रश्न 1- फ्रैंक स्मिथ ने ___ की खोज की थी ?
(A) कॉर्बेट फॉल
(B) फूलों की घाटी ✔
(C) काली घाटी
(D) बुद्ध स्तूप


? प्रसिद्ध पर्वतारोही ! फ्रांस के माउंट ब्लैंक और भारत के कामेट पर्वत के प्रथम पर्वतारोही !

प्रश्न 2- ‘धुंध’ निम्नलिखित में से किस एक का परिणाम है ?
(A) संतृप्तीकरण
(B) उर्ध्वपातन
(C) वाष्पन
(D) संघनन ✔

? गैस से द्रव बनने की परिघटना ही संघनन ! यह वाष्पन की उल्टी क्रिया है ! वर्षा भी एक प्रकार का संघनन ही है।

प्रश्न 3- वायुमंडल में मिलने वाली ऑक्सीजन के दो रूप ?
(A) जल तथा ओजोन
(B) जल तथा ऑक्सीजन
(C) ओजोन तथा ऑक्सीजन ✔
(D) जल तथा कार्बनडाई ऑक्साइड

प्रश्न 4- वर्षा की बूंद जिसे हम गोल देख पाते है ! गोलीयता का कारण ?
(A) पृष्ठ तनाव ✔
(B) प्रत्यास्था
(C) श्यानता
(D) गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 5- एयर कंडीशनिंग का अविष्कार किसने किया था ?
(A) वोल्टास
(B) ए. वोल्टा
(C) कैरियर ✔
(D) सिनक्लेयर

? 1902 में, न्यूयॉर्क में बफेलो में, विलिस कैरियर द्वारा !

प्रश्न 6- ल्यूकेमिया कैंसर है ?
(A) लाल रक्त कणिकाओ का
(B) श्वेत रक्त कणिकाएं का ✔
(C) उपरोक्त दोनों
(D) उपरोक्त कोई नहीं

? श्वेत रक्त कणिकाएँ संक्रमण से लड़ने में सहायता करती है ! ल्यूकेमिया में, अस्थि मज्जा असामान्य श्वेत रक्त कणिकाएँ बनाता है !ये कणिकाएँ स्वस्थ रक्त कणिकाओं को बाहर निकालकर रक्त के लिए अपना काम करना मुश्किल कर देती है !

प्रश्न 7- हाल ही में तैयार पॉलीएथलीन टेरेफ्थैलेट (पीईटी)सम्बन्धित है ?
(A) मिट्टी में जैव प्रतिरोधक से
(B) आग में जैव प्रतिरोधक से
(C) वायु में जैव प्रतिरोधक से
(D) पानी में जैव प्रतिरोधक से✔

? ये कचरे को ऐसी उपयोगी सामग्री में बदलने की प्रभावी रणनीति है, जो पानी में जैव प्रतिरोधक तत्वों के बढ़ते स्तर को नियंत्रित करने में मददगार साबित हो सकती है !

प्रश्न 8- वर्ष 2017 में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का विषय ?
( A) “विज्ञान और प्रौद्योगिकी विशेष रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए” है। ✔
(B) “विज्ञान और प्रौद्योगिकी विशेष रूप से दयनीय व्यक्तियों के लिए” है।
(C) “विज्ञान और प्रौद्योगिकी विशेष रूप से असहाय व्यक्तियों के लिए” है।
(D)  “विज्ञान और प्रौद्योगिकी विशेष रूप से ग्रामीण व्यक्तियों के लिए” है।

प्रश्न 9- कार्बन मोनो-ऑक्साइड विषाक्तता निम्नलिखित में से किसको मुख्यतः प्रभावित करती है ?
(A) पाचन क्रिया को
(B) लिवर की कार्यशीलता को
(C) किडनी की कार्यशीलता को
(D) रक्त की ऑक्सीजन को वहन करने क्षमता को✔

प्रश्न 10- ‘स्थितिविज्ञान’ निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) गतिमान स्थिति
(B) विश्राम की स्थिति✔
(C) मानसिक स्थिति
(D) आँकड़ों का अध्ययन

प्रश्न 11- ‘इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन’ द्वारा सन् 2006 में दी गई एक नई परिभाषा के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा ‘ग्रह’ नहीं है ?
(A) यूरेनस
(B) नेप्च्यून
(C) प्लूटो ✔
(D) जुपिटर

प्रश्न 12- राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान-भारत (नैशनल इनोवेशन फाउंडेशन-इंडिया )(NIF) के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
1. NIF,केन्द्रीय सरकार के अधीन विज्ञान और प्रेाद्योगिकी विभाग की एक स्वायत्त संस्था है
2. NIF,अत्यन्त उन्नत विदेशी वैज्ञानिक संस्थाओं के सहयोग से भारत की प्रमुख ( प्रीमियर ) वैज्ञानिक संस्थाओं में अत्यन्त उन्नत वैज्ञानिक अनुसंधान को मजबूत करने की एक पहल है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(A) केवल 1✔
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

प्रश्न 13- केंद्र सरकार ने सामुद्रिक विज्ञान हेतु अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने पर जिस संस्थान के साथ समझौते को मंज़ूरी दी ?
(A) ब्राजील
(B) यूनेस्को ✔
(C) अमेरिका
(D) फ्राँस

प्रश्न 14- भारत का वैज्ञानिक अनुसंधान और उच्च शिक्षा के लिये अग्रगण्य शिक्षा संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) बंगलुरु ✔
(B) हैदराबाद
(C) जयपुर
(D) मुम्बई

? स्थापना 27 मई सन् 1909 में स्वामी विवेकानन्द की प्रेरणा से महान उद्योगपति जमशेदजी नुसरवानजी टाटा के दूरदृष्टि के परिणामस्वरूप हुई। सन 1898 में संस्थान की रूपरेखा व निर्माण के लिये एक तात्कालिक समिति बनायी गयी नोबेल पुरस्कार विजेता सर विलियम राम्से ने इस संस्थान की स्थापना हेतु बंगलोर का नाम सुझाया और मॉरीस ट्रॅवर्स इसके पहले निदेशक बने!

प्रश्न 15- विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने हाल ही में जिस देश को 'पोलियो मुक्त देश' के रूप में प्रमाणित किया है ?
(A) गैबॉन ✔
(B) गिनी
(C) केमरून
(D) उपरोक्त कोई नहीं

? गबोन या गबॉन पश्चिम मध्य अफ़्रीका का देश! जिसके पश्चिम में गिनी की खाड़ी, उत्तर पश्चिम में ईक्वीटोरियल गिनी, उत्तर में कैमरून और पूर्व व दक्षिण में कांगो गणराज्य से सीमा मिलती है !

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website