REET LEVAL 2 QUIZ 11

REET LEVAL 2 QUIZ 11


01. जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड(JVVNL) का मुख्यालय जोधपुर में स्थित है, इसके अंतर्गत कौनसा क्षेत्र नहीं आता है ?
{A} श्रीगंगानगर
{B} नागौर जिले की लाडनूँ पंचायत समिति
{C} नागौर (पंचायत समिति लाडनूं क्षेत्र के अतिरिक्त)
{D} चुरू
[C] ✔
?विशेष- यह निगम राज्य के उत्तरी व पश्चिमी क्षेत्र के 10 जिलों- जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरु, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, पाली, सिरोही व नागौर जिले की लाडनूं पंचायत समिति में विद्युत वितरण का कार्य करता है।


02. राजस्थान में 80% से अधिक पुरुष साक्षरता दर वाले जिलों की संख्या कितनी है ?
{A} 9
{B} 10
{C} 11
{D} 12
[D] ✔
?विशेष-
(1)झुंझुनू-86.9
(2)कोटा-86.3 (3)जयपुर-86.1 (4)सीकर-85.1 (5)भरतपुर-84.1 (6)अलवर-83.7 (7)दौसा-83.0 (8)अजमेर-82.4
(9)सवाई माधोपुर-81.5 (10)करौली-81.4 (11)धौलपुर-81.2 (12)बारां-80.4

03. बिथौड़ा के युद्ध में खुशाल सिंह के नेतृत्व में क्रांतिकारियों की सेना ने किस अंग्रेज अफसर की सेना को हराया था ?
{A} कैप्टन शावर्स
{B} ब्रिगेडियर जॉर्ज लॉरेंस
{C} कैप्टन मौकमेसन
{D} कैप्टन हीथकोट
[D] ✔

04.स्वतंत्रता से पूर्व पेटिया प्रथा थी-
{A} जागीरदार के घर में विवाह होने पर ग्राम वासियों द्वारा नि:शुल्क कार्य करने की प्रथा
{B} ठिकाने में मौत हो जाने पर मौसर का खर्चा जनता से वसूल करने की प्रथा
{C} राजकीय कार्य से आए हुए कर्मचारियों के लिए ग्राम वासियों द्वारा नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराने की प्रथा
{D} राजा का राजतिलक होने के समय प्रजा द्वारा भेंट- नजराना प्रस्तुत करने की प्रथा
[C] ✔

05. 'नैणसी री ख्यात' के लेखक मुहणोत नैणसी  किस शासक के दरबार में थे ?
{A} महाराजा मानसिंह
{B} महाराजा जसवंत सिंह
{C} महाराजा अजीत सिंह
{D} रावराजा उदय सिंह
[B] ✔

06. ग्रामीण व शहरी शिल्पियों व दस्तकारों की सहायतार्थ 'शिल्पबाड़ी योजना' किसके द्वारा प्रारंभ की गई ?
{A} रीको द्वारा
{B} राजसीको द्वारा
{C} राजस्थान वित्त निगम द्वारा
{D} रूडा द्वारा
[C] ✔

07. निम्न में से असंगत युग्म में है-
{A} जिप्सम-उदयपुर
{B} तांबा-झुंझुनू
{C} फ्लोर्सपार-डूंगरपुर
{D} रॉक फास्फेट- उदयपुर
[A] ✔

08. "सारनाथ स्तंभ" जिसे अशोक-स्तंभ भी कहते हैं में और कौनसे पशुओं की आकृतियाँ उत्कीर्ण है-
【1】हाथी व अश्व
【2】बैल व गाय
【3】सिंह व खरगोश
【4】बैल व सिंह
कूट:-
{A} 1 और 2
{B} 2 और 3
{C} 3 और 4
{D} 4 और 1
[D] ✔

09. सोमनाथ के जिस मंदिर का महमूद गजनवी ने विनाश किया था, वह किस देवता का मंदिर था ?
{A} विष्णु
{B} शिव
{C} सूर्य
{D} कृष्ण
[B] ✔

10. अकबर ने आमेर के शासक भगवान दास के किस युवा पुत्र को शाही सेवा में शामिल कर लिया जो बाद में आमेर का शासक बना ?
{A} महासिंह
{B} माओसिंह
{C} करणसिंह
{D} मानसिंह
[D] ✔

11. विश्व की सबसे गहरी झील है-
{A} रुडोल्फ
{B} मृत सागर
{C} टैंगनिका
{D} रियो ग्रैंड
[C] ✔

12. मालाबार तट पर 'केरल के पश्च जल' में पाई जाने वाली पीट मृदा को क्या कहा जाता है ?
{A} कारी
{B} रेह
{C} ऊसर
{D} कायल
[A] ✔

13. टिहरी बांध किस नदी पर बना है ?
{A} कृष्णा
{B} कोसी
{C} पेरियार
{D} भागीरथी
[D] ✔

14. भारत में जोतों के आकार निरंतर घटते जाने के लिए कौन-से कारण उत्तरदायी है ?
【1】उत्तराधिकारी के नियम
【2】चकबंदी
【3】कृषि का यंत्रीकरण
【4】भू-स्वामित्व की चाह
कूट:-
{A} 1 और 4
{B} 1, 2 और 4
{C} 2, 3 और 4
{D} 1, 2, 3 और 4
[A] ✔

15. मंगला तेल क्षेत्र (राजस्थान) में तेल दोहन का उदघाटन प्रधानमंत्री द्वारा कब किया गया ?
{A} 1 जुलाई 2010
{B} 29 अगस्त 2011
{C} 29 अगस्त 2009
{D} 1 अप्रैल 2010
[C] ✔

16. औद्योगिक विकास दर बढ़ाने के लिए निम्नलिखित उपाय करने चाहिए-
【1】आधुनिक तकनीक का प्रयोग
【2】प्राकृतिक साधनों का मितव्ययी उपयोग
【3】उत्पादन क्षमता का पूरा प्रयोग
【4】जन संख्या में तेजी से वृद्धि
कूट:-
{A} 1 और 2
{B} 1, 2 और 4
{C} 1, 2 और 3
{D} उपर्युक्त सभी
[C] ✔

17. जल संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है ?
{A} 1 जून
{B} 5 जून
{C} 10 जून
{D} 14 जून
[D] ✔

18. शिक्षण का अर्थ शिक्षक व छात्र के मध्य किस क्रिया से है ?
{A} अन्त:क्रिया
{B} प्रतिक्रिया
{C} अनुक्रिया
{D} प्रक्रिया
[A] ✔

19. व्यक्ति के पूर्व अनुभव किसके रूप में विद्यमान रहते है ?
{A} भाषा
{B} प्रतिमा
{C} प्रत्यय
{D} संकेत
[B] ✔

20. पाठ्य पुस्तक होनी चाहिए-
{A} शिक्षक केंद्रित
{B} बाल केंद्रित
{C} अभिभावक केंद्रित
{D} कोचिंग वालों के अनुसार
[B] ✔

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website