Regional Institute of Education - RIE Questions ( क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान )

शैक्षिक प्रबधंन - क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान 

Q1. RIE, अजमेर के अंतर्गत कितने केंद्रशासित प्रदेश आते है

Q2. क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान किसके अधीन है

Q3. क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान के 1963 में कितने महाविद्यालय की स्थापना की गई

Q4. क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान शिलांग में कब स्थापित किया गया

Q5. रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन शिलांग में कौन सा राज्य शामिल नहीं है

Q6. राजस्थान में क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान कहां स्थित है

Q7. निम्न में से किस स्थान पर क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान नहीं है

Q8. क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान अजमेर में बीएससी के साथ B.Ed की उपाधि पाठ्यक्रम कितने वर्ष का है

Q9. वर्तमान में क्षेत्रीय शिक्षा संस्थानों की संख्या है


Q10. क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान अजमेर की स्थापना कब की गई


Q11. क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान अजमेर किस राज्य से संबंधित नहीं है

Q12. उत्तरी क्षेत्र के लिए क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान कहां स्थापित किया गया है

Q13. एनसीईआरटी की स्थापना कब की गई।


Q14. भारत में क्षेत्रीय शिक्षा महाविद्यालयों की स्थापना कब की गई।

Q15. राष्ट्रीय स्तर की संस्था कौन सी है जो सेवा पूर्व का प्रशिक्षण प्रदान करती है


Q16. सिक्किम राज्य कौन से RIE's अंतर्गत आता है

Q17. RIE मे कितने विभाग होते हैं

Q18. RIE's का प्रमुख कार्य नहीं है

Q19. RIE's अजमेर में कक्षा 1 से 12 तक का एक विद्यालय स्थापित किया गया है उसे कहा जाता है

Q20. समस्त RIE'sकिसके प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करते हैं

Q21. RIE का मुखिया होता है

Q22. गोवा के विद्यार्थी किस RIE में प्रवेश लेते हैं

Q23. RIE मे शैक्षिक शाखा का प्रमुख होता हैं


Q24. RCE है

Q25. भोपाल RIE किस विश्वविद्यालय से संबंधित है

Q26. देश में सीटीई की स्थापना कब की
 

Q27. कितने जिलों पर एक सीटीई संस्था कार्यरत रहती है

Q28. राजस्थान राज्य में क्षेत्रीय शिक्षा महाविद्यालय संस्थान किस जिले में स्थित है


Q29. राजस्थान राज्य में राजकीय आईएएसई संस्थानों की संख्या है

Q30. कुछ शिक्षा अध्ययन संस्थान की स्थापना का सुझाव दिया गया


Q31.देश में शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की स्थापना का क्रम किसकी संस्तुति के बाद प्रारंभ हुआ


 

Specially thanks to Quiz makers - धर्मवीर शर्मा अलवर, मुकेश पारीक ओसियाँ, ज्योति वाधवा, अनुदीप भाम्भू


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website