Q.1 पुस्तक और उसके रचयिता के नाम का कौन सा विकल्प गलत है?
A बिहारी ओर देव-लाला भगवानदीन
B देव और बिहारी-कृष्ण बिहारी मिश्र
C बिहारी की वाग्विभूति-मिश्रबन्धु✔
D देव और उनकी कविता--डॉ. नगेन्द्र
Q.2 किस समीक्षक ने रीतिकाल को 'कलाकाल' कहा है?
A हजारीप्रसाद द्विवेदी
B श्यामसुंदर दास
C गुलाबराय
D रमाशंकर शुक्ल 'रसाल'✔
Q.3 रीतिकालीन सामाजिक आर्थिक दशाएँ केसी थी?
A सहज
B अत्यंत उन्नतिपूर्ण अवस्था मे
C अत्यंत दयनीय अवस्था मे✔
D भक्तिकालीन कृष्ण काव्य
Q.4 रीतिकाव्य का प्रणय मुख्यतः किस क्षेत्र में हुआ?
A अवध,राजस्थान, बुंदेलखंड✔
B कन्नौज, उज्जैन, हिमाचल
C बिहार , बंगाल,छतीसगढ़
D मध्यप्रदेश, बनारस,बघेलखण्ड
Q.5 रीतिकालीन काव्य की भाषा तो ब्रज-अवधी थी लेकिन राजकार्य की भाषा थी?
A हिंदी
B फ़ारसी✔
C अरबी
D उर्दू
Q.6 रीतिकालीन लौकिक श्रंगार व्यंजनार्थ प्रयक्त आधार स्रोत क्या था?
A प्राकृत ओर अपभ्रंश का सप्तशती साहित्य
B कामसूत्र,रति रहस्य,रति मंजरी
C कृष्णभक्त कवियों का उन्मुक्त श्रंगार वर्णन
D उपर्युक्त सभी✔
Q.7 रीतिकाल का उल्लेख आचार्य शुक्ल से पूर्व किस विद्वान ने किया?
A ग्रियर्सन✔
B कर्नल टॉड
C शिवसिंह सेंगर
D मिश्रबन्धु
Q.8 रितिकवियों सौंदर्य भावना थी ?
A काल्पनिक
B अध्यात्मिक
C विषयगत✔
D आत्मरति
Q.9 रीति कवियों का नारी विषयक दृष्टिकोण भले ही सामंती भोगवादी रहा हो लेकिन उनके निजी परवर्ती थी??
A परकीय प्रम की
B काल्पनिक प्रेम की
C एकतरफा प्रेम की
D ग्राहस्थिक प्रेम की✔
Q.10 रीति मुक्त कवियों के प्रेम नीरुपण के विषय में कौनसा कथन असत्य हैं?
A इनका प्रेम एकनिष्ठ है
B ऊहात्मक अधिक है✔
C काल्पनिक है
D सूक्ष्म-अशरीरी है
Q.11 रीति मुक्तक काव्य के प्रेम की यह विलक्षणता है कि वह --?
A नित्यप्रति बासी पड़ता जाता है
B संयोग में भी वियोग की आशंका है
C नायिका की ओर से नायक को प्राप्त करने का प्रयास होत्ता है✔
D प्रेमी कभी प्रेमिका से मिल नही पाता
Q.12 विवेचन की दृष्टि से नवरसों का सफल निरुपण करने वाले सर्वरस निरुपक आचार्य में एक नाम लिया जा सकता है?
A सेनापति
B केशव
C कुलपति मिश्र
D पद्माकर✔
Q.13 रितिकवि 'रघुनाथ बंदी जन' किसके दरबारी कवि थे?
A महाराज बरिवण्ड सिंह✔
B महाराज जयसिंह
C महाराज बेनी सिंह
D महाराज गजसिंह
Q.14 पदमाकर प्रणीत कौनसा ग्रंथ काव्य रसिकों में बहुत समय तक चर्चित रहा था?
A पद्माभरण
B हिम्मत बहादुर विरुदावली
C जगद्विनोद✔
D अलंकार पंचाशिका
Q.15 'कविकुल कंठाभरण' किस प्रकार का ग्रन्थ है?
A रसविवेचन
B अलंकार विवेचन✔
C छंद विवेचन
D लक्ष्य ग्रन्थ
0 Comments