Q.1 रीतिकाल में राम काव्य परंपरा में ‘रामाश्वमेध’ नामक प्रबंध काव्य की रचना करने वाले कवि कौन थे ?
A सरजूराय पंडित
B मधुसूदन ✔
C रामप्रियाशरण
D कृपानिवास
Q.2 रीतिकाल के प्रसिद्ध कवि महाराज विश्वनाथ सिंह कहां के राजा थे ?
A ओरछा
B दतिया
C उज्जैन
D रीवा✔
Q.3 अनूप शहर का रहने वाला कवि इनमे से कौन सा था ?
A देव
B सेनापति ✔
C घनानंद
D पद्माकर
Q.4 ‘अन्योक्ति कल्पद्रुम’ के रचयिता कवि कौन है?
A गिरधर कवि राय
B दीनदयाल गिरी✔
C भगवत रसिक
D ब्रजवासीदास
Q.5 ‘अनन्य निश्चयात्मक’ ग्रंथ के रचयिता कौन हैं?
A ब्रजवासी दास
B हितवृन्दावनदास
C भगवत रसिक✔
D सेवादास
Q.6 मतीराम कृत ‘ललित ललाम’ पर किस संस्कृत ग्रंथ का प्रभाव है ?
A चंद्रालोक
B अलंकार सर्वस्व
C काव्य प्रकाश
D कुवलयानंद✔
Q.7 महाभारत का दोहा-चौपाई शैली में अनुवाद किस कवि ने किया?
A सबल सिंह✔
B हठी जी
C सुखदेव मिश्र
D रामसहाय
Q.8 यूरोप में बिहारी सतसई के समकक्ष कोई रचना नहीं है यह कथन किस आलोचक का है?
A ग्रियर्सन✔
B विंटरनिट्टज
C स्मिथ
D आ०शुक्ल
Q.9 “भाषा पर जैसा अचूक अधिकार इनका था वैसा ओर किसी कवि का नही ।” घनानन्द के विषय मे यह उक्ति किस आलोचक की है?
A आ०शुक्ल✔
B डॉ. नगेन्द्र
C हजारीप्रसाद द्विवेदी
D रामकुमार वर्मा
Q.10 इनमें से सर्वांग निरूपक कवि कौन है?
A भिखारीदास ✔
B नागरीदास
C भूषण
D बेनी प्रवीन
Q.11 बिहारी सतसई की ‘अमर चंद्रिका ‘टीका किसने लिखी
A कृष्ण कवि
B सुरति मिश्र✔
C रत्नाकर
D भगवानदीन
Q.12 “मेरे कर मेहंदी लगी है नंदलाल प्यारे, लट उरझी है नकबेसर सम्भारिदै” पंक्ति किस कवि की है?
A पद्माकर
B सेनापति
C कालिदास त्रिवेदी✔
D आलम
Q.13 ‘नेंन पचासा’ ग्रन्थ के रचयिता कौन है?
A सूदन
B मण्डन✔
C ग्वाल कवि
D द्विजदेव
Q.14 ‘गोरेलाल पुरोहित’ किस कवि का नाम था?
A लाल कवि ✔
B वृंद
C ग्वाल कवि
D सेनापति
Q.15 भारतेंदु के पिता गोपाल चंद्र गिरधर दास से किस रीतिकालीन कवि का बड़ा स्नेह था?
A चंद्रशेखर वाजपेई
B दीनदयाल गिरि✔
C ग्वाल कवि
D वृंद
Q.16 रीतिकाल के किस कवि को संस्कृत के नागेश भट्ट से जोड़ा जाता है ?
A पद्माकर
B सेनापति ✔
C मतिराम
D जसवंत सिंह