Q.1 भक्ति और रीतिकाल के सन्धि कवि हैं?
A विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
B विद्यापति
C केशवदास✅
D चिन्तामणि
Q 2 केशवदास के बारे में किसने कहा है कि भक्ति कालीन कवियों में सम्भवतः यह पहले कवि है जिन्होंने ब्रजभाषा में मुक्तको के साथ-साथ प्रबंध काव्य रचना की?
A नगेन्द्र✅
B आ०शुक्ल
C नामवर सिंह
D हजारीप्रसाद
Q.3 छत्र प्रकाश किस प्रकार का काव्य है?
A रीति ग्रन्थ
B चरित्र काव्य✅
C नीति काव्य
D राज प्रशस्ति
Q.4 निम्न में से कोनसा अलंकार ग्रन्थ नही है?
A भाषा भूषण
B पद्माभरण
C वाणी भूषण
D रस रहस्य✅
Q.5 गिरधर कविराय की रचनाएं किस छंद में है?
A रोला
B कुण्डलिया✅
C अरिल्ल
D दोहा- चौपाई
Q.6 कवित्त रत्नाकर का प्रमुख प्रतिपाद्य क्या है
A भक्ति भावना✅
B नीति
C रीति निरूपण
D वीर रस
Q.7 ‘कविराज शिरोमणि’ की पदवी इनमे से किसे प्राप्त थी?
A देव
B चिन्तामणि
C केशवदास
D पद्माकर✅
Q.8 निम्न में से असंगत है?
A वृत कौमुदी–मतिराम
B रससारांश–भिखारीदास
C व्यंग्यार्थ कौमुदी–रघुनाथ✅
D रसराज–मतिराम
Q.9 रीतिकालीन कवियों का छंद निरूपण किससे प्रभावित हैं ?
A वृत्त रत्नाकर ✅
B छंदोदय प्रकाश
C साहित्यदर्पण
D काव्यप्रकाश
Q.10 निम्न में से असंगत है?
A अलंकार चंद्रोदय–रसिक सुमति
B रामालंकार–गोप
C रामचन्द्र भूषण–ग्वाल कवि✅
D अलंकार पंचाशिखा–मतिराम
Q.11 ‘वारवधू विनोद’ नामक रितिग्रन्थ का वर्ण विषय क्या है?
A रस निरूपण
B अलंकार निरूपण
C नायक-नायिका भेद
D नायिका भेद✅
Q.12 निम्न में से असंगत का चयन करें?
A रस भूषण– याकूब खां
B वारवधू विनोद–कालिदास त्रिवेदी
C नवरस तरंग–बेनी प्रवीन
D रस प्रबोध–चिन्तामणि✅
Q.13 रीतिकाल के उस कवि का नाम बताइए जो निंबार्क संप्रदाय में दीक्षित था और जिसने रीति निरूपक ग्रंथ लिखे ?
A रसलीन
B रसनिधि
C हितवृंदावन दास
D रसिक गोविंद✅
Q.14 निम्न में से असंगत का चयन करें?
A गोविंदानंदघन–रसिक गोविंद
B जुगल विलास–देव✅
C रसिकानंद–ग्वाल कवि
D रस पीयूष निधि–सोमनाथ
Q.15 ब्रजभाषा गद्य के माध्यम से विषय को समझाने का प्रयास इनमें से किस रीति ग्रंथ में किया गया है?
A व्यंग्यार्थ कौमुदी✅
B भाषा भूषण
C रस भूषण
D पद्माभरण