प्रश्न-01. निम्न में से कौन-सा अभयारण्य बहबड पक्षी (इम्पीरियल सेंडगाउज) के लिये विश्व प्रसिद्ध है ?
{अ} गजनेर अभयारण्य {ब} जयसमंद अभयारण्य {स} बंध बरेठा अभयारण्य {द} बस्सी अभयारण्य [अ] गजनेर अभ्यारण✅
प्रश्न-2.भारत में मुल्तानी मिट्टी के उत्पादन में राजस्थान कौन से स्थान पर है ? {अ} पहले {ब} दूसरे {स} तीसरे {द} चौथे [अ] पहले✅
प्रश्न-3. राजस्थान में कौन-सा वृक्ष है जिसे धर्मग्रन्थों में शमी तथा स्थानीय भाषा में जांटी कहा जाता है ? {अ} कैर {ब} बबूल {स} खेजड़ी {द} झरबेरी [स] खेजड़ी✅
प्रश्न-4.आदिवासियों द्वारा उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में वनों को काटकर भूमि को किस प्रकार की कृषि के लिए योग्य बनाया जाता है ? {अ} मिश्रित कृषि {ब} वालरा कृषि {स} सघन कृषि {द} गहन कृषि [ब] वालरा कृषि✅
प्रश्न-5. ‘मेवाड़ टैक्सटाइल्स मिल्स’ की स्थापना कब हुई ? {अ} 1938 {ब} 1926 {स} 1939 {द} 1935 [अ] 1938✅
RPSC OLD PAPER
प्रश्न-06. ऊसर भूमि किसे कहा गया है ? A. नदियों के किनारे पर स्थित भूमि को B. पर्वतीय प्रदेशों पर स्थित भूमि को C. खारी व लवणीय भूमि को ? D. दलदल भूमि को C. खारी व लवणीय भूमि को ?✅
प्रश्न-07. राज्य में सबसे बड़ी खारे पानी की झील है ? A. सांभर झील B. लूणकरणसर झील C. पंचभद्रा झील D. डीडवाना झील A. सांभर झील✅
प्रश्न-08. भारत का प्रथम सौर ऊर्जा चालित फ्रीज कहां स्थित है ? A. बालोतरा ( बाड़मेर ) B. बालेसर ( जोधपुर ) C. कोलायत (बीकानेर) D. देशनोक ( बीकानेर ) B. बालेसर ( जोधपुर ) ✅
प्रश्न-09. राजस्थान के संलग्न जिले है ? A. सिरोही , बाड़मेर , जैसलमेर B. झालावाड़ , बूंदी , टोंक C. सिरोही, पाली, नागौर D. चूरू , झुन्झुनूं , जयपुर C. सिरोही, पाली, नागौर✅
प्रश्न-10. राज्य के किस भाग में सालर , सागवान , बांस , पलास , खेर , धोक आदि के वृक्ष प्रमुखता से पाये जाते है ? A. उ . पश्चिमी क्षेत्र में B. पूर्वी क्षेत्र में C. अरावली क्षेत्र में D. द . पूर्वी क्षेत्र में D. द . पूर्वी क्षेत्र में✅
समसामयिक- 2018 राजस्थान ( Rajasthan Current Affairs )
प्रश्न-11. राजस्थान फसली ऋण माफी योजना की शुरुआत के बाद प्रदेश भर में ऋण माफी शिविर कब आयोजित किए गए? (अ)- 31 मई 2018 (ब)- 1 जून 2018 (स)- 7 जून 2018 (द)- 15 जून 2018 (स)- 7 जून 2018✅
प्रश्न-12 प्रदेश में पहली बार किस ग्राम पंचायत के सरपंच और उपसरपंच को नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का दर्जा दिया गया है? (अ)- माउंट आबू (ब)- कपासन (स)- खाटू श्याम जी (द)- शाहपुरा (स)- खाटू श्याम जी✅
प्रश्न-13. प्रदेश के किन अभयारण्यों ,वन क्षेत्रों को इको टूरिज्म सर्किट के रूप में विकसित किया जाएगा? (अ)- सरिस्का माउंट आबू सीता माता शेरगढ़ (ब)- कुंभलगढ़ जमवारामगढ़,सज्जनगढ (स)- सरिस्का कुंभलगढ़ माउंट आबू झालाना (द)-झालाना,कुम्भलगढ़,सीता माता (स)- सरिस्का कुंभलगढ़ माउंट आबू झालाना✅
प्रश्न-14. संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा भारत के ऐसे कौन से पहले उत्पाद के प्रदर्शन की स्वीकृति दी गई है यह उत्पाद मानव सेवा के क्षेत्र में अद्वितीय भूमिका निभाता है? (अ)- खादी वस्त्र (ब)- लोक कला (स)- जयपुर फूट (द)- किशनगढ़ का प्रसिद्ध मार्बल (स)- जयपुर फुट✅
प्रश्न-15. दिल्ली की तरफ राज्य के किस शहर में भी सीवरेज और वाटर सप्लाई नियामक बोर्ड बनेगा यह बोर्ड भी दिल्ली जल बोर्ड की भांति कार्य करेगा?? (अ)- जयपुर (ब)- जोधपुर (स)- उदयपुर (द)- कोटा (अ)- जयपुर✅
मनोविज्ञान शिक्षण विधिया ( Psychology Teaching Methods )
प्रश्न-16. क्षेत्राटन विधि की विशेषता नहीं है- (a) विद्यार्थियों में उत्साह पैदा करना (b) विद्यार्थियों के ज्ञान में अभिवृद्धि करना (c) समाज व घर में उत्तम सम्बन्ध स्थापित करना (d) समय की बचत न होना (d) समय की बचत न होना✅
प्रश्न- 17. निम्न में से कौनसी विधि सामाजिक अध्ययन शिक्षण में प्रयुक्त नहीं की जाती है ? (a) प्रयोजन विधि (b) समस्या समाधान विधि (c) पात्राभिनय विधि (d) इनमे से कोई नहीं (d) इनमे से कोई नहीं✅
प्रश्न-18.”प्रायोजना विधि (Project Method)” के जन्मदाता है- (a) बेलार्ड (b) विलियम किलपेट्रिक (c) रिचर्डसन (d) जॉन डी. वी. (b) विलियम किलपेट्रिक✅
प्रश्न-19. किलपैट्रिक ने प्रॉजेक्ट विधि के भेद बताएं है- (a) सृजनात्मक प्रॉजेक्ट (b) रसास्वादन प्रॉजेक्ट (c) समस्यात्मक प्रॉजेक्ट (d) उपर्युक्त सभी (d) उपर्युक्त सभी✅
प्रश्न-20.यदि आप कक्षा में दहेज़ की समस्या पढ़ाना चाहते हैं, तो आप किस विधि को सर्वश्रेष्ठ मानेंगे ? (a) पात्राभिनय विधि (b) प्रयोगशाला विधि (c) भाषण विधि (d) अनुसंधान विधि (A) पात्रभिनय विधि✅
महाद्वीप ( Continents )
प्रश्न-21.क्षेत्रफल की दृष्टि से एशिया के बाद उत्तरी अमेरिका का दूसरा स्थान है तो जनसंख्या की दृष्टि से एशिया के बाद दूसरा स्थान किसका है? A अफ्रीका B यूरोप C उत्तरी अमेरिका D दक्षिण अमेरिका (A) अफ्रीका✅
प्रश्न-22. माही -नदी कर्क रेखा को दो बार काटती है
कांगो /जायरे – नदी भूमध्य रेखा को दो बार काटती है
तो कौन सी नदी मकर रेखा को दो बार काटती है..?
A जांबेजी नदी B नील नदी C लिपोपो नदी D अमेजन नदी C लिपोपो नदी✅
प्रश्न-23. मरुस्थल विहीन महाद्वीप कौन सा है ? A यूरोप B ऑस्ट्रेलिया C दक्षिण अमेरिका D इनमें से कोई नहीं (A) यूरोप✅
प्रश्न-24. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप को ‘अंध महाद्वीप’ के उपनाम से जाना जाता है? A एशिया B यूरोप C अफ्रीका Dऑस्ट्रेलिया (B) अफ्रीका✅
0 Comments